ETV Bharat / state

पूर्व MLA सुनील पांडेय के भाई के कई ठिकानों पर NIA ने की छापेमारी, हथियार बरामद - Raid

एनआईए ने रोहतास, आरा, बक्सर और पटना में सुनील पांडेय के दोनों भाइयों के घर पर छापेमारी की. एनआईए की टीम ने उनके आवास से हथियार भी बरामद किया है.

पटना
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 9:49 PM IST

पटना/बक्सर/रोहतास: पूर्व विधायक और जदयू नेता सुनील पांडेय के भाई और पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई. एनआईए की टीम ने राजधानी सहित बक्सर, रोहतास के ठिकानों पर सर्च किया. सुनील पांडे घर से एनआईए ने हथियार बरामद किया है. वहीं, इस छापेमारी के बाद राजनीतिक गलियारा गरमा गई है.

रोहतास जिला के डेहरी के पाली रोड स्थित हुलास पांडेय के आवास पांडेय भवन में एनआईए की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान भारी संख्या में सीआरपी और सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया था. एनआईए के टीम ने हुलास पांडेय के आवास में घंटों जांच किया. वहीं, इस मामले में अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

एनआईए ने नहीं की कोई पूछताछ
इसके साथ ही एनआईए की टीम ने बक्सर में हुलास पांडेय के वास में छापेमारी कर जांच किया. यह छापेमारी लगभग 6 घंटों तक की गई. इस छापेमारी को लेकर हुलाश पांडेय के करीबी ने बताया कि यहां एनआईए की टीम को कुछ भी नहीं मिला है. एनआईए के टीम ने किसी कोई पूछताछ नहीं किया.

हुलास पांडेय के समर्थक का बयान

मुंगेर एके-47 से जुड़ा है यह मामला
बता दें कि मुंगेर में काफी संख्या में बरामद हुए एके 47 मामले में बड़ी कार्रवाई की जा गयी है. रोहतास, आरा, बक्सर और पटना में सुनील पांडेय के दोनों भाइयों के घर पर छापेमारी हुई. एनआईए की टीम संतोष पांडेय के पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर स्थित पांडेय निवास में छापेमारी की.

पटना/बक्सर/रोहतास: पूर्व विधायक और जदयू नेता सुनील पांडेय के भाई और पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई. एनआईए की टीम ने राजधानी सहित बक्सर, रोहतास के ठिकानों पर सर्च किया. सुनील पांडे घर से एनआईए ने हथियार बरामद किया है. वहीं, इस छापेमारी के बाद राजनीतिक गलियारा गरमा गई है.

रोहतास जिला के डेहरी के पाली रोड स्थित हुलास पांडेय के आवास पांडेय भवन में एनआईए की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान भारी संख्या में सीआरपी और सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया था. एनआईए के टीम ने हुलास पांडेय के आवास में घंटों जांच किया. वहीं, इस मामले में अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

एनआईए ने नहीं की कोई पूछताछ
इसके साथ ही एनआईए की टीम ने बक्सर में हुलास पांडेय के वास में छापेमारी कर जांच किया. यह छापेमारी लगभग 6 घंटों तक की गई. इस छापेमारी को लेकर हुलाश पांडेय के करीबी ने बताया कि यहां एनआईए की टीम को कुछ भी नहीं मिला है. एनआईए के टीम ने किसी कोई पूछताछ नहीं किया.

हुलास पांडेय के समर्थक का बयान

मुंगेर एके-47 से जुड़ा है यह मामला
बता दें कि मुंगेर में काफी संख्या में बरामद हुए एके 47 मामले में बड़ी कार्रवाई की जा गयी है. रोहतास, आरा, बक्सर और पटना में सुनील पांडेय के दोनों भाइयों के घर पर छापेमारी हुई. एनआईए की टीम संतोष पांडेय के पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर स्थित पांडेय निवास में छापेमारी की.

Intro:डेस्क बिहार
रिपोर्टर - रवि कुमार /सासाराम
स्लग - bh_roh_nia_raid_hulaas_2019_bh10023

बिहार में अन्य ठिकानों के अलावा रोहतास जिला के डेहरी में भी पूर्व विधान पार्षद और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव हुलास पांडे के आवास पर एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है इस दौरान भारी संख्या में सीआरपी सीआरपीएफ के जवानों को भी तैनात देखा गया हालांकि इस छापेमारी से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है


Body: दरसल आज सुबह से ही यह टीम डेहरी के पाली रोड स्थित हुलास पांडेय के आवास पांडेय भवन के अंदर प्रवेश कर गई तथा जांच शुरू कर दिया एनआईए की टीम किस उद्देश्य से पूर्व विधान पार्षद के आवास पर छापेमारी की यह स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन बताया जाता है कि हुलास पांडे के भाई कारोबारी संतोष पांडे के पटना स्थित आवास पर भी छापेमारी हुई है इसके अलावा बक्सर और आरा में भी छापेमारी की सूचना है छापेमारी को लेकर से बनी हुई है लेकिन अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है भारी सुरक्षा के बीच छापेमारी को लेकर तरह-तरह की चर्चा चल रही है लेकिन जब तक अंदर गई टीम बाहर आकर कुछ बताती नहीं कुछ भी कहना फिलहाल मुश्किल है


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.