ETV Bharat / state

नए साल के दिन हजारों लोग पहुंचे बिहार म्यूजियम, कोरोना गाइडलाइन का न हुआ पालन - new year picnic

नए साल के मौके पर राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में लोगों ने जश्न मनाया. बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने के लिए विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर पहुंचे. मंदिरों में भी भक्तों की भारी भीड़ दिखी. लोगों ने पूजा-अर्चना कर नए साल की शुरुआत की.

bihar museum
बिहार म्यूजियम
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 11:10 PM IST

पटना: नए साल के मौके पर शुक्रवार को हजारों लोग बिहार म्यूजियम पहुंचे. इस दौरान कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जारी किए गए गाइडलाइन का पालन नहीं हुआ.

म्यूजियम परिसर हो या टिकट काउंटर हर जगह लोगों की कतार लगी रही. लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे और न ही मास्क पहन रखा था. कुछ लोग मास्क पहने हुए भी नजर आए. म्यूजियम के सुरक्षाकर्मी लोगों को बार-बार समझाते नजर आ रहे थे कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क पहने, लेकिन भीड़ इतनी अधिक थी कि उसपर नियंत्रण करना मुश्किल था.

देखें रिपोर्ट

म्यूजियम परिसर में जगह-जगह बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए थे, जिसपर लिखा था कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. मास्क पहनकर ही म्यूजियम परिसर में घूमें. इसके बाद भी लोग बेखौफ होकर बिना मास्क लगाए म्यूजियम परिसर में घूमते नजर आए.

मंदिरों में उमड़ी भीड़
दानापुर के सभी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. लोगों ने पूजा-अर्चना की. नववर्ष की बेला पर आम दिनों के बजाए मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. बच्चों के साथ पहुंची महिलाओं ने अपने-अपने आराध्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की.

कुम्हारार पार्क में मनाया नया साल
पटना के कुम्हरार पार्क में नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. यहां परिवारों ने नए साल का लुफ्त उठाया. लोगों ने खुले आसमान के नीचे मौज-मस्ती कर आनंद लिया.

जू और पार्कों में दिखी भीड़
पटना जू और राजधानी के पार्कों में भारी भीड़ दिखी. बड़ी संख्या में लोग घूमने आए थे. पटना जू में 31500 दर्शक पहुंचे. इको पार्क में भी भारी भीड़ दिखी. यहां 50000 से ज्यादा लोग आए.

चानकी गढ़ में लोगों ने मनाया पिकनिक
बेतिया: नए साल के मौके पर बच्चों और बड़ों ने पश्चिम चंपारण के चानकी गढ़ में पिकनिक मनाया. पिकनिक स्थल पर युवाओं की टोलियां फिल्मी संगीत पर झूमते-गाते देखी. जिले के विभिन्न पिकनीक स्पॉट पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी. इसके साथ ही पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है ताकि किसी तरह की परेशानी न हो.

Gandak
गंडक में नाव की सवारी करते लोग.

दूसरी ओर बगहा के पनियहवा पुल पर पिकनिक मनाने के लिए सुबह से ही लोग जुटने शुरू हो गए थे. लोगों ने पनियहवा की मछली का खूब आनंद लिया. पनियहवा पुल के पूरब साइड दो धाराओं के बीच बने पिकनिक स्पार्ट का दृश्य मनमोहक था. लोगों ने गंडक नदी में नौका विहार का भी आनंद लिया.

पर्यटकों से गुलजार हुआ पत्नेश्वर पहाड़
जमुई: नए साल में जश्न मनाने के लिए बरहट प्रखंड के पतनेश्वर पिकनिक स्पॉट्स पर सैलानियों की भीड़ उमड़ी. यहां लोग जमकर मस्ती करते देखी. कोरोना संक्रमण के बावजूद शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह में कोई कमी नहीं दिखा. इसके साथ ही जमुई-मुंगेर मार्ग पर खड़गपुर वन क्षेत्र के घने जंगल और पहाड़ी के बीच स्थित गर्म जल श्रोत के पास बड़ी संख्या में लोग नया साल मनाने पहुंचे.

Jamui
जमुई

सोन नदी के तट मना जश्न
रोहतास: नए साल के मौके पर डेहरी के सोन नदी के तट पर लोगों ने जश्न मनाया. यहां बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचे थे. लोगों ने अपने परिवार के साथ खूब मस्ती की. गौरतलब है कि डेहरी इलाके का एनीकट पिकनिक स्पॉट के तौर पर काफी फेमस है. यहा का रमणीक स्थल और सोन नदी का किनारा लोगों को काफी लुभाता है.

बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हिरण्य पर्वत
नालंदा: नए वर्ष के आगमन का नालंदा वासियों ने जश्न मना कर स्वागत किया. इस दौरान शहर के विभिन्न स्थलों पर लोग पहुंचे और पिकनिक मनाया. बिहारशरीफ के हिरण्य पर्वत पिकनिक स्पॉट पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.

हवाई अड्डा परिसर में मनाया पिकनिक
रक्सौल: नए साल के मौके पर पहले स्थानीय लोग नेपाल घूमने जाते थे. कोविड के चलते इस साल लोग नेपाल घूमने नहीं जा पाए. पिकनिक के लिए रक्सौल हवाई अड्डा परिसर में हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े.

Raxaul
रक्सौल में नया साल मनाती युवतियां.

सैंडिस कंपाउंड में जुटे लोग
भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड, जयप्रकाश उद्यान सहित दियारा में पिकनिक मनाने वालों की भीड़ रही. बुढ़ानाथ मंदिर, कुप्पाघाट महर्षि आश्रम सहित अन्य मंदिरों में लोगों ने पूजा अर्चना कर नए साल की शुरुआत की. सुबह से ही सैंडिस कंपाउंड सहित अन्य पिकनिक स्पॉट पर लोग घर से गैस चूल्हा लेकर पहुंच गए थे.

मां यमला काली का दर्शन कर मनाया नया साल
मुंगेर: महाभारत कालीन मां यमला काली का दर्शन कर लोगों ने नए साल का जश्न मनाया. इसके साथ ही भीम बांध और ऋषी कुंड गर्म जल में स्नान का भी लोगों ने आनंद किया.

Munger
मुंगेर में नया साल मनाने निकले लोग.

पिकनिक मनाने कोइलवर पहुंचे लोग
भोजपुर: जिले के कोइलवर में बड़ी संख्या में लोग सोन नदी के किनारे पिकनिक मनाने पहुंचे. सोन नदी का किनारा पिकनिक स्पॉट के रूप में काफी मशहूर है. यहां हर साल पिकनिक मनाने लोग दूर-दूर से आते हैं.

बड़ी संख्या में लाल पहाड़ी पहुंचे लोग
लखीसराय: लाल पहाड़ी पर हर साल की भांति इस साल भी नया साल मनाने के लिए लोगों की भीड़ जुटी. हजारों की संख्या में लोग यहां पिकनिक मनाते देखे गए.

पटना: नए साल के मौके पर शुक्रवार को हजारों लोग बिहार म्यूजियम पहुंचे. इस दौरान कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जारी किए गए गाइडलाइन का पालन नहीं हुआ.

म्यूजियम परिसर हो या टिकट काउंटर हर जगह लोगों की कतार लगी रही. लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे और न ही मास्क पहन रखा था. कुछ लोग मास्क पहने हुए भी नजर आए. म्यूजियम के सुरक्षाकर्मी लोगों को बार-बार समझाते नजर आ रहे थे कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क पहने, लेकिन भीड़ इतनी अधिक थी कि उसपर नियंत्रण करना मुश्किल था.

देखें रिपोर्ट

म्यूजियम परिसर में जगह-जगह बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए थे, जिसपर लिखा था कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. मास्क पहनकर ही म्यूजियम परिसर में घूमें. इसके बाद भी लोग बेखौफ होकर बिना मास्क लगाए म्यूजियम परिसर में घूमते नजर आए.

मंदिरों में उमड़ी भीड़
दानापुर के सभी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. लोगों ने पूजा-अर्चना की. नववर्ष की बेला पर आम दिनों के बजाए मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. बच्चों के साथ पहुंची महिलाओं ने अपने-अपने आराध्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की.

कुम्हारार पार्क में मनाया नया साल
पटना के कुम्हरार पार्क में नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. यहां परिवारों ने नए साल का लुफ्त उठाया. लोगों ने खुले आसमान के नीचे मौज-मस्ती कर आनंद लिया.

जू और पार्कों में दिखी भीड़
पटना जू और राजधानी के पार्कों में भारी भीड़ दिखी. बड़ी संख्या में लोग घूमने आए थे. पटना जू में 31500 दर्शक पहुंचे. इको पार्क में भी भारी भीड़ दिखी. यहां 50000 से ज्यादा लोग आए.

चानकी गढ़ में लोगों ने मनाया पिकनिक
बेतिया: नए साल के मौके पर बच्चों और बड़ों ने पश्चिम चंपारण के चानकी गढ़ में पिकनिक मनाया. पिकनिक स्थल पर युवाओं की टोलियां फिल्मी संगीत पर झूमते-गाते देखी. जिले के विभिन्न पिकनीक स्पॉट पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी. इसके साथ ही पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है ताकि किसी तरह की परेशानी न हो.

Gandak
गंडक में नाव की सवारी करते लोग.

दूसरी ओर बगहा के पनियहवा पुल पर पिकनिक मनाने के लिए सुबह से ही लोग जुटने शुरू हो गए थे. लोगों ने पनियहवा की मछली का खूब आनंद लिया. पनियहवा पुल के पूरब साइड दो धाराओं के बीच बने पिकनिक स्पार्ट का दृश्य मनमोहक था. लोगों ने गंडक नदी में नौका विहार का भी आनंद लिया.

पर्यटकों से गुलजार हुआ पत्नेश्वर पहाड़
जमुई: नए साल में जश्न मनाने के लिए बरहट प्रखंड के पतनेश्वर पिकनिक स्पॉट्स पर सैलानियों की भीड़ उमड़ी. यहां लोग जमकर मस्ती करते देखी. कोरोना संक्रमण के बावजूद शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह में कोई कमी नहीं दिखा. इसके साथ ही जमुई-मुंगेर मार्ग पर खड़गपुर वन क्षेत्र के घने जंगल और पहाड़ी के बीच स्थित गर्म जल श्रोत के पास बड़ी संख्या में लोग नया साल मनाने पहुंचे.

Jamui
जमुई

सोन नदी के तट मना जश्न
रोहतास: नए साल के मौके पर डेहरी के सोन नदी के तट पर लोगों ने जश्न मनाया. यहां बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचे थे. लोगों ने अपने परिवार के साथ खूब मस्ती की. गौरतलब है कि डेहरी इलाके का एनीकट पिकनिक स्पॉट के तौर पर काफी फेमस है. यहा का रमणीक स्थल और सोन नदी का किनारा लोगों को काफी लुभाता है.

बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हिरण्य पर्वत
नालंदा: नए वर्ष के आगमन का नालंदा वासियों ने जश्न मना कर स्वागत किया. इस दौरान शहर के विभिन्न स्थलों पर लोग पहुंचे और पिकनिक मनाया. बिहारशरीफ के हिरण्य पर्वत पिकनिक स्पॉट पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.

हवाई अड्डा परिसर में मनाया पिकनिक
रक्सौल: नए साल के मौके पर पहले स्थानीय लोग नेपाल घूमने जाते थे. कोविड के चलते इस साल लोग नेपाल घूमने नहीं जा पाए. पिकनिक के लिए रक्सौल हवाई अड्डा परिसर में हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े.

Raxaul
रक्सौल में नया साल मनाती युवतियां.

सैंडिस कंपाउंड में जुटे लोग
भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड, जयप्रकाश उद्यान सहित दियारा में पिकनिक मनाने वालों की भीड़ रही. बुढ़ानाथ मंदिर, कुप्पाघाट महर्षि आश्रम सहित अन्य मंदिरों में लोगों ने पूजा अर्चना कर नए साल की शुरुआत की. सुबह से ही सैंडिस कंपाउंड सहित अन्य पिकनिक स्पॉट पर लोग घर से गैस चूल्हा लेकर पहुंच गए थे.

मां यमला काली का दर्शन कर मनाया नया साल
मुंगेर: महाभारत कालीन मां यमला काली का दर्शन कर लोगों ने नए साल का जश्न मनाया. इसके साथ ही भीम बांध और ऋषी कुंड गर्म जल में स्नान का भी लोगों ने आनंद किया.

Munger
मुंगेर में नया साल मनाने निकले लोग.

पिकनिक मनाने कोइलवर पहुंचे लोग
भोजपुर: जिले के कोइलवर में बड़ी संख्या में लोग सोन नदी के किनारे पिकनिक मनाने पहुंचे. सोन नदी का किनारा पिकनिक स्पॉट के रूप में काफी मशहूर है. यहां हर साल पिकनिक मनाने लोग दूर-दूर से आते हैं.

बड़ी संख्या में लाल पहाड़ी पहुंचे लोग
लखीसराय: लाल पहाड़ी पर हर साल की भांति इस साल भी नया साल मनाने के लिए लोगों की भीड़ जुटी. हजारों की संख्या में लोग यहां पिकनिक मनाते देखे गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.