पटना: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद संजय जायसवाल बुधवार को पहली बार पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने बाजे-गाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया. इस मौके पर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे.
15 सितंबर को हुई थी घोषणा
बता दें कि 15 सितंबर को बीजेपी आलाकमान ने संजय जायसवाल को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी थी. प्रदेश अध्यक्ष बनने की घोषणा के दौरान वो दिल्ली में ही थे और पहली बार बुधवार की शाम को पटना पहुंचे. उनके स्वागत में दोपहर से ही पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर पहुंचे हुए थे.
कौन हैं संजय जायसवाल?
संजय जायसवाल का राजनीति से पुराना रिश्ता रहा है और वे बीजेपी के अनुभवी नेताओं में से एक माने जाते हैं. वो लगातार साल 2009 से पार्टी के सांसद रहे हैं. डॉक्टर संजय जयसवाल अति पिछड़ा वर्ग से आते हैं, उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से अतिपिछड़ा समाज में काफी खुशी देखी जा रही है.
-
राउर भाषा-राउर खबर, भोजपुरी में देखीं दिनभर के हाल
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
One Click For #Bhojpuri#BiharNews #BhojpuriNews #EtvBharat @RJDforIndia @rjd_chatra @BiharRLSP @UpendraRLSP @yadavtejashwi @NitishKumar @SushilModi https://t.co/IZkcM6gmxB
">राउर भाषा-राउर खबर, भोजपुरी में देखीं दिनभर के हाल
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019
One Click For #Bhojpuri#BiharNews #BhojpuriNews #EtvBharat @RJDforIndia @rjd_chatra @BiharRLSP @UpendraRLSP @yadavtejashwi @NitishKumar @SushilModi https://t.co/IZkcM6gmxBराउर भाषा-राउर खबर, भोजपुरी में देखीं दिनभर के हाल
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019
One Click For #Bhojpuri#BiharNews #BhojpuriNews #EtvBharat @RJDforIndia @rjd_chatra @BiharRLSP @UpendraRLSP @yadavtejashwi @NitishKumar @SushilModi https://t.co/IZkcM6gmxB
अगले साल होने हैं विधानसभा चुनाव
बिहार में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं और एनडीए की सहयोगी जेडीयू से बीजेपी के रिश्ते में तनातनी भी चल रही है. ऐसे में संजय जायसवाल का बिहार की कमान संभालना एक बड़ी चुनौती होगी. जिस तरह से बिहार बीजेपी की कमान अति पिछड़ा वर्ग के कोटे में गया है, कहीं न कहीं यह लगता है कि आगामी विधानसभा की रणनीति को तय कर ही बीजेपी ने नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है.