ETV Bharat / state

Bhojpur Song: शिल्पी राज का 'ब्रांडेड लहंगा' गाना रिलीज, धमाल मचा रहे नवरत्न पांडेय व पल्लवी सिंह... - ईटीवी भारत बिहार

भोजपुरी गाना ब्रांडेड लहंगा रिलीज हो गया है. गाना रिलीज होते ही इसका व्यू तेजी से बढ़ने लगा है. इस गाने को भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज और नवरत्न पांडेय ने गाया है. पल्लवी नवरत्न पांडेय से ब्रांडेड लहंगा लाने के लिए कहती है. इस गाने को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. देखें गाने का वीडियो...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 5:46 PM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का नया गाना रिलीज हो गया है. भोजपुरी सिनेमा जगत में ट्रेंडिंग सिंगर के नाम से मशहूर शिल्पी राज ने भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग धाक बना ली है. उनके गानों का इंतजार भोजपुरिया दर्शकों को बेसब्री से रहता है. इसी कड़ी में अब शिल्पी राज और सिंगर नवरत्न पांडेय का नया भोजपुरी लोकगीत 'ब्रांडेड लहंगा' रिलीज हो गया है.

यह भी पढ़ेंः Bhojpuri News: संघर्ष 2 का गाना 'गजब जीवन जिही' का टीजर रिलीज.. खेसारी के साथ कातिलाना अंदाज में माही

अदाओं का जादू बिखेर रही पल्लवी सिंहः इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. भोजपुरी गाने 'ब्रांडेड लहंगा' में नवरत्न पांडेय, एक्ट्रेस पल्लवी सिंह के साथ खूब लटके-झटके दिखा रहे हैं. नवरत्न और पल्लवी सिंह की कैमेस्ट्री को नए गाने में भोजपुरी फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. नए भोजपुरी गाने 'ब्रांडेड लहंगा' में नवरत्न लाल कलर की टी शर्ट के साथ गमछा लिया हुए नजर आ रहे हैं. भोजपुरी अभिनेत्री पल्लवी सिंह लहंगा-चोली में अपनी अदाओं का जादू बिखेर रही हैं.

ब्रांडेड लहंगा की मांगः 'ब्रांडेड लहंगा' गाने के वीडियो में नवरत्न और पल्लवी ने अपनी डांस का जलवा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ा है. नवरत्न का नया गाना वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने में नवरत्न अपनी महबूबा पल्लवी से कहते हैं कि 'टोला हिलाइबू के पहर हिलाइबू... लागता की लइकन में मार करवइबू... कहे मानेलू ना जवन कही कहाना'. इसके जवाब में पल्लवी कहती है कि, 'ना ना ना हां हां ना, तीन दिन बजरिया से मिली महंगा... राजा जी ले आ दी ब्रांडेड लहंगा.'


अर्जुन शर्मा ने लिखा है गानाः वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रेजेंट 'ब्रांडेड लहंगा' के लिरिक्स अर्जुन शर्मा ने लिखे हैं, इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है. गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार है और इसका निर्देशन रवि पंडित ने किया है. इसके कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता हैं, मिक्स मास्टर जीतू शर्मा ने किया है, एडिट दीपक पंडित और डीआई रोहित ने किया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का नया गाना रिलीज हो गया है. भोजपुरी सिनेमा जगत में ट्रेंडिंग सिंगर के नाम से मशहूर शिल्पी राज ने भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग धाक बना ली है. उनके गानों का इंतजार भोजपुरिया दर्शकों को बेसब्री से रहता है. इसी कड़ी में अब शिल्पी राज और सिंगर नवरत्न पांडेय का नया भोजपुरी लोकगीत 'ब्रांडेड लहंगा' रिलीज हो गया है.

यह भी पढ़ेंः Bhojpuri News: संघर्ष 2 का गाना 'गजब जीवन जिही' का टीजर रिलीज.. खेसारी के साथ कातिलाना अंदाज में माही

अदाओं का जादू बिखेर रही पल्लवी सिंहः इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. भोजपुरी गाने 'ब्रांडेड लहंगा' में नवरत्न पांडेय, एक्ट्रेस पल्लवी सिंह के साथ खूब लटके-झटके दिखा रहे हैं. नवरत्न और पल्लवी सिंह की कैमेस्ट्री को नए गाने में भोजपुरी फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. नए भोजपुरी गाने 'ब्रांडेड लहंगा' में नवरत्न लाल कलर की टी शर्ट के साथ गमछा लिया हुए नजर आ रहे हैं. भोजपुरी अभिनेत्री पल्लवी सिंह लहंगा-चोली में अपनी अदाओं का जादू बिखेर रही हैं.

ब्रांडेड लहंगा की मांगः 'ब्रांडेड लहंगा' गाने के वीडियो में नवरत्न और पल्लवी ने अपनी डांस का जलवा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ा है. नवरत्न का नया गाना वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने में नवरत्न अपनी महबूबा पल्लवी से कहते हैं कि 'टोला हिलाइबू के पहर हिलाइबू... लागता की लइकन में मार करवइबू... कहे मानेलू ना जवन कही कहाना'. इसके जवाब में पल्लवी कहती है कि, 'ना ना ना हां हां ना, तीन दिन बजरिया से मिली महंगा... राजा जी ले आ दी ब्रांडेड लहंगा.'


अर्जुन शर्मा ने लिखा है गानाः वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रेजेंट 'ब्रांडेड लहंगा' के लिरिक्स अर्जुन शर्मा ने लिखे हैं, इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है. गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार है और इसका निर्देशन रवि पंडित ने किया है. इसके कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता हैं, मिक्स मास्टर जीतू शर्मा ने किया है, एडिट दीपक पंडित और डीआई रोहित ने किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.