ETV Bharat / state

JDU का नया स्लोगन, 'जिसने किया राज्य का कायाकल्प, उसका भला क्यूं ढूंढें विकल्प' - बिहार विधानसभा चुनाव 2020

जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टर वार चल रहा है. नये साल में आरजेडी कार्यालय के बाहर लालू बनाम नीतीश के कई पोस्टर लगाए गए हैं. वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी ट्विटर के माध्यम से स्लोगन लिख कर सीएम नीतीश पर निशाना साध रहे हैं.

patna
नीतीश कुमार
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 3:31 PM IST

पटनाः आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी नारे गढ़े जाने लगे हैं, जिसकी शुरुआत आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नये साल 2020 के शुरुआत में की. 'दो हजार बीस, हटाओ नीतीश', जिसका जवाब जेडीयू सोशल मीडिया के जरिये ही दे रही है.

नीतीश कुमार के खिलाफ आरजेडी सोशल मीडिया में भी काफी आक्रामक है. सीएम को लेकर लगातार पोस्ट लिखे जा रहे हैं. आगामी विधानसभा में नीतीश की जगह आरजेडी की तरफ से विकल्प के रूप में प्रचारित किया जा रहा है. हालांकि जेडीयू की तरफ से मीडिया सेल ने पलटवार करना शुरू कर दिया है. पार्टी की आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा गया है कि 2020 विधानसभा चुनाव में सिर्फ नीतीश कुमार ही हैं और कोई दूसरा विकल्प नहीं.

  • जिसने किया राज्य का कायाकल्प,
    उसका भला क्यूं ढूंढें विकल्प..!! pic.twitter.com/B0mNYDFKJb

    — Nikhil Mandal (@nikhilmandalJDU) January 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लालू के ट्वीट पर पलटवार
जेडीयू मीडिया सेल की तरफ से 2020 विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर नीतीश तस्वीर सहित स्लोगन डाला गया है. जिसमें लालू के 'दो हजार बीस, हटाओ नीतीश' का पलटवार है. पहले ट्वीट में नीतीश के तस्वीरों के साथ लिखा है, 'बीस बीस, तय नीतीश' वहीं, दूसरे ट्वीट में लिखा है '2020, फिर से नीतीश'. जबकि ट्विटर पर लगातार सक्रिय रहने वाले जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने भी ट्वीट कर लिखा, 'जिसने किया राज्य का कायाकल्प, उसका भला क्यूं ढूंढें विकल्प.'

ये भी पढ़ेंः लालू के नारे से महागठबंधन में उत्साह, नेता बोले- इस बार NDA होगी FINISH

बता दें कि जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टर वार चल रहा है. नये साल में आरजेडी कार्यालय के बाहर लालू बनाम नीतीश के कई पोस्टर लगाए गए हैं. वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी ट्विटर के माध्यम से स्लोगन लिख कर सीएम नीतीश पर निशाना साध रहे हैं. नीतीश की तरफ से सोशल मीडिया पर इसका अब तक जबाव नहीं दिया गया है. हालांकि कई बार नीतीश कुमार ट्विटर के जरिए इशारों ही इशारों में सटीक निशाना साध चुके हैं.

पटनाः आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी नारे गढ़े जाने लगे हैं, जिसकी शुरुआत आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नये साल 2020 के शुरुआत में की. 'दो हजार बीस, हटाओ नीतीश', जिसका जवाब जेडीयू सोशल मीडिया के जरिये ही दे रही है.

नीतीश कुमार के खिलाफ आरजेडी सोशल मीडिया में भी काफी आक्रामक है. सीएम को लेकर लगातार पोस्ट लिखे जा रहे हैं. आगामी विधानसभा में नीतीश की जगह आरजेडी की तरफ से विकल्प के रूप में प्रचारित किया जा रहा है. हालांकि जेडीयू की तरफ से मीडिया सेल ने पलटवार करना शुरू कर दिया है. पार्टी की आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा गया है कि 2020 विधानसभा चुनाव में सिर्फ नीतीश कुमार ही हैं और कोई दूसरा विकल्प नहीं.

  • जिसने किया राज्य का कायाकल्प,
    उसका भला क्यूं ढूंढें विकल्प..!! pic.twitter.com/B0mNYDFKJb

    — Nikhil Mandal (@nikhilmandalJDU) January 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लालू के ट्वीट पर पलटवार
जेडीयू मीडिया सेल की तरफ से 2020 विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर नीतीश तस्वीर सहित स्लोगन डाला गया है. जिसमें लालू के 'दो हजार बीस, हटाओ नीतीश' का पलटवार है. पहले ट्वीट में नीतीश के तस्वीरों के साथ लिखा है, 'बीस बीस, तय नीतीश' वहीं, दूसरे ट्वीट में लिखा है '2020, फिर से नीतीश'. जबकि ट्विटर पर लगातार सक्रिय रहने वाले जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने भी ट्वीट कर लिखा, 'जिसने किया राज्य का कायाकल्प, उसका भला क्यूं ढूंढें विकल्प.'

ये भी पढ़ेंः लालू के नारे से महागठबंधन में उत्साह, नेता बोले- इस बार NDA होगी FINISH

बता दें कि जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टर वार चल रहा है. नये साल में आरजेडी कार्यालय के बाहर लालू बनाम नीतीश के कई पोस्टर लगाए गए हैं. वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी ट्विटर के माध्यम से स्लोगन लिख कर सीएम नीतीश पर निशाना साध रहे हैं. नीतीश की तरफ से सोशल मीडिया पर इसका अब तक जबाव नहीं दिया गया है. हालांकि कई बार नीतीश कुमार ट्विटर के जरिए इशारों ही इशारों में सटीक निशाना साध चुके हैं.

Intro:Body:

poster war between rjd jdu, nitish kumar, rjd, jdu, new slogan of jdu, slogan for cm nitish kumar, lalu yadav tweet on nitish, lalu gave slogan, bihar politics, bihar assembly election 2020, पटना, बिहार की राजनीति, आरजेडी जेडीयू में पोस्टर वार, लालू यादव का ट्वीट, जेडीयू का नया स्लोगन, जेडीयू का नया नारा, बीस बीस तय नीतीश, 2020 फिर से नीतीश, निखिल मंडल, बिहार विधानसभा चुनाव 2020


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.