पटनाः आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी नारे गढ़े जाने लगे हैं, जिसकी शुरुआत आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नये साल 2020 के शुरुआत में की. 'दो हजार बीस, हटाओ नीतीश', जिसका जवाब जेडीयू सोशल मीडिया के जरिये ही दे रही है.
नीतीश कुमार के खिलाफ आरजेडी सोशल मीडिया में भी काफी आक्रामक है. सीएम को लेकर लगातार पोस्ट लिखे जा रहे हैं. आगामी विधानसभा में नीतीश की जगह आरजेडी की तरफ से विकल्प के रूप में प्रचारित किया जा रहा है. हालांकि जेडीयू की तरफ से मीडिया सेल ने पलटवार करना शुरू कर दिया है. पार्टी की आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा गया है कि 2020 विधानसभा चुनाव में सिर्फ नीतीश कुमार ही हैं और कोई दूसरा विकल्प नहीं.
-
जिसने किया राज्य का कायाकल्प,
— Nikhil Mandal (@nikhilmandalJDU) January 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उसका भला क्यूं ढूंढें विकल्प..!! pic.twitter.com/B0mNYDFKJb
">जिसने किया राज्य का कायाकल्प,
— Nikhil Mandal (@nikhilmandalJDU) January 7, 2020
उसका भला क्यूं ढूंढें विकल्प..!! pic.twitter.com/B0mNYDFKJbजिसने किया राज्य का कायाकल्प,
— Nikhil Mandal (@nikhilmandalJDU) January 7, 2020
उसका भला क्यूं ढूंढें विकल्प..!! pic.twitter.com/B0mNYDFKJb
लालू के ट्वीट पर पलटवार
जेडीयू मीडिया सेल की तरफ से 2020 विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर नीतीश तस्वीर सहित स्लोगन डाला गया है. जिसमें लालू के 'दो हजार बीस, हटाओ नीतीश' का पलटवार है. पहले ट्वीट में नीतीश के तस्वीरों के साथ लिखा है, 'बीस बीस, तय नीतीश' वहीं, दूसरे ट्वीट में लिखा है '2020, फिर से नीतीश'. जबकि ट्विटर पर लगातार सक्रिय रहने वाले जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने भी ट्वीट कर लिखा, 'जिसने किया राज्य का कायाकल्प, उसका भला क्यूं ढूंढें विकल्प.'
-
दो हजार बीस
— Janata Dal (United) (@Jduonline) January 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
फिर से नीतीश#2020PhirSeNitish pic.twitter.com/Hi9X9gvCD5
">दो हजार बीस
— Janata Dal (United) (@Jduonline) January 7, 2020
फिर से नीतीश#2020PhirSeNitish pic.twitter.com/Hi9X9gvCD5दो हजार बीस
— Janata Dal (United) (@Jduonline) January 7, 2020
फिर से नीतीश#2020PhirSeNitish pic.twitter.com/Hi9X9gvCD5
ये भी पढ़ेंः लालू के नारे से महागठबंधन में उत्साह, नेता बोले- इस बार NDA होगी FINISH
बता दें कि जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टर वार चल रहा है. नये साल में आरजेडी कार्यालय के बाहर लालू बनाम नीतीश के कई पोस्टर लगाए गए हैं. वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी ट्विटर के माध्यम से स्लोगन लिख कर सीएम नीतीश पर निशाना साध रहे हैं. नीतीश की तरफ से सोशल मीडिया पर इसका अब तक जबाव नहीं दिया गया है. हालांकि कई बार नीतीश कुमार ट्विटर के जरिए इशारों ही इशारों में सटीक निशाना साध चुके हैं.
-
बीस बीस
— Janata Dal (United) (@Jduonline) January 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
तय नीतीश#2020TayNitish pic.twitter.com/bCeFD0ejDn
">बीस बीस
— Janata Dal (United) (@Jduonline) January 7, 2020
तय नीतीश#2020TayNitish pic.twitter.com/bCeFD0ejDnबीस बीस
— Janata Dal (United) (@Jduonline) January 7, 2020
तय नीतीश#2020TayNitish pic.twitter.com/bCeFD0ejDn