पटना: स्वच्छ मसौढ़ी सुंदर मसौढ़ी का दावे करने वाली नगर परिषद की यह तस्वीर यह बताने के लिए काफी है कि आखिर यह कैसी साफ-सफाई है. सुंदर मसौढ़ी का दावा करने वाली नगर परिषद को शहर में फैली हुई गंदगी आइना दिखा रही है.
यह भी पढ़ें: बिहार बजट 2021-22: ग्रामीण विकास पर 16409.66 करोड़ रुपये खर्च
दरअसल, मसौढ़ी में इन दिन नगर परिषद द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन इस बेतरतीब सफाई अभियान के चलते कचरा हटाने के बजाए गंदगी का अंबार लगाया जा रहा है. नालियों से निकाले गए गीले कचरा को सड़क पर बेतरतीब ढंग से फैला दिया गया है. जिस कारण काफी दुर्गंध फैल रही है. वहीं, कई तरह के गंभीर बिमारियों को भी यह दस्तक दे रही है.
यह भी पढ़ें: बिहार बजट 2021-22: जानें स्वास्थ्य पर कितना खर्च कर रही सरकार
मसौढ़ी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 में साफ-सफाई अनमने ढंग से हुई है. स्थानीय निवासी का कहना है कि गंदगी के चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है. दुर्गंध के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. नगर परिषद प्रशासन मामले में पुरी तरह उदासीन बना हुआ है.
इस पूरे मामले में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी किशोर कुणाल ने कहा कि ठेकेदार द्वारा गलत तरीके से कार्य किया जा रहा है. नगर परिषद प्रशासन संबंधित मामले को अपने संज्ञान में लेगा. दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.