पटनाः बिहार में इफ्तार पार्टी पर सियासत (Iftar Party Politics In Bihar) खूब चलती है. प्रदेश में एक बार फिर इफ्तार पार्टी पर सियासत गर्म है. रमजान का महीना भले ही खत्म होने को है, लेकिन इफ्तार पार्टी पर शुरू हुई सियासत थमने का नाम नहीं ले रही. पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू परिवार की इफ्तार पार्टी में अचानक पहुंचकर सबको चौंका दिया था. उसके बाद तेज प्रताप यादव का सीएम से सीक्रेट (Neeraj Kumar On Tej Pratap Secret Statement) बातचीत वाला जो बयान आया, उसे लेकर जेडीयू लगातार आरजेडी पर निशाना साध रही है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जगदानंद सिंह और तेजस्वी यादव ही बताएंगे कि सीक्रेट क्या है.
ये भी पढ़ें: अमित शाह के आने से ठीक पहले नीतीश कुमार का राबड़ी आवास जाना सिर्फ 'इफ्तार' या फिर कुछ और ?
तेजप्रताप यादव के सीक्रेट वाले बयान पर जब नीरज कुमार से पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि जगदानंद सिंह और तेजस्वी यादव को पता नहीं है क्या कि सीक्रेट क्या होता है. सीक्रेट तो जमीन लिखवा लेना, संपत्ति लिखवा लेना होता है और नीतीश कुमार के शासन में तो वह भी संभव नहीं है. सब कुछ ऑनलाइन हो गया है. अब तो तेज प्रताप का सीक्रेट जगदानंद सिंह और तेजस्वी ही बताएंगे. उन्होंने इशारों ही इशारों में लालू और उनके परिवार पर वालों जमीन हड़पने के लगे आरोपों पर तंज कसा है.
ये भी पढ़ें: ..तो तेज प्रताप ने करायी नीतीश कुमार की राबड़ी आवास में ENTRY! सवाल- उलटफेर होने वाला है क्या?
नीरज कुमार ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर भी कटाक्ष किया और कहा कि जगदाबाबू से पूछना चाहिए वो पार्टी में कितना सहज महसूस कर रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल परिवारिक राजनीतिक पार्टी है, ए टू जेड पार्टी तो है नहीं. विधानसभा में तेजस्वी यादव के बगल में तेज प्रताप यादव बैठते हैं कोई भी कार्यक्रम होता है उसमें भी तेज प्रताप यादव ही बैठते हैं. श्याम रजक हों चाहे उदय नारायण चौधरी हो या फिर रामचंद्र पूर्वे या कोई और नेता सब एक्स वाई जेड हैं. A B तो यही लोग हैं. जगतानंद सिंह को बताना चाहिए लालू यादव के सुपुत्र से भयभीत क्यों हो जाते हैं. जमीर भी तो कुछ चीज होती है.
बता दें कि राबड़ी आवास पर हुई इफ्तार पार्टी के बाद लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के एक बयान से बिहार की सियासत गरमा गई है. दरअसल तेज प्रताप ने इस पार्टी के बाद दावा किया है हम लोग 'सरकार बनाएंगे, खेल होगा, हमारी नीतीश जी से सीक्रेट बात हुई है. उन्होंने नीतीश कुमार के लिए जो नो एंट्री का बोर्ड लगा रखा था, वो अब हटा दिया है. अब वह हमारे यहां आए हैं, तो सरकार भी बनेगी. राजनीति में उथलपुथल होता रहता है, आज हम हैं तो कल वो हैं. हालांकि तेज प्रताप के इस बयान में कितनी सच्चाई ये कहना मुश्किल है. क्योंकि आरजेडी की ओर से पहले भी कई बार खेला होने की बात कही गई है, लेकिन सरकार बनाने का आरजेडी का समना तो फिलहाल पूरा होता नहीं दिखता, क्योंकि नीतीश कुमार ने साफ कहा है कि इफ्तार पार्टी का सियासत से कोई लेना देना नहीं है, उन्होंने बुलाया था इसलिए मैं चला गया. इफ्तार में सबको शामिल होना चाहिए.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP