पटना: RJD कोटे के मंत्रियों के बयान से JDU असहज स्थिति में है. फिलहाल मंत्री आलोक मेहता के बयान से बवाल मचा है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि आलोक मेहता का बयान (Neeraj Kumar objected to Alok Mehta statement) दुखद है. पूर्वजों को अपमानित करने का किसी को अधिकार नहीं है. नीरज ने कहा यह पीड़ादायक है दुखदायी है. RJD ए टू जेड की पार्टी होने की बात कहती है तो जैसे सुधाकर सिंह पर एक्शन हुआ है उसी तरह से इस मामले को भी देखेगा.
इसे भी पढ़ेंः Alok Mehta Controversial Statement: '10 फीसदी आरक्षण वाले थे अंग्रेजों के दलाल, मंदिरों में बजाते थे घंटी'
'पूर्वजों को अपमानित करने का किसी को अधिकार नहीं है. यह पीड़ादायक है दुखदायी है. RJD ए टू जेड की पार्टी होने की बात कहती है तो जैसे सुधाकर सिंह पर एक्शन हुआ है उसी तरह से इस मामले को भी देखने को मिलेग' - नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू
मानसिक गुलामी के अलावा कुछ भी नहींः नीरज कुमार ने कहा कि आजादी के नायक जाति के आधार पर थे क्या. वीर कुमार सिंह आजादी के ऐसे नायक रहे हैं जिन्होंने अपना हाथ काट कर दे दिया था. अब कोई कहे लल्लू मेहतर किस जाति के थे. श्री कृष्ण सिंह लड़ाई लड़े क्या जाति के आधार पर. बिहार तो स्वतंत्रता सेनानी की धरती रही है. नीरज ने कहा कि जिन्होंने आजादी की लड़ाई में नेतृत्व किया, उन्हें अंग्रेजों का दलाल कह देना गलत है. यह मानसिक गुलामी के अलावा कुछ भी नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः Controversial statement of Alok Mehta: बोले सम्राट चौधरी- 'समाज को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं मंत्री'
माइंडसेट का मामलाः क्या किसी के इशारे पर मंत्री इस तरह के लगातार बयान दे रहे हैं, इस सवाल पर जदयू प्रवक्ता ने कहा कि यह बुलवाया नहीं जा रहा है, माइंडसेट का मामला है. अति पिछड़ा समाज के लोग हो या दलित, महादलित हो या उस समाज में संपन्न तबका, जो समाज की हक मारी कर रहा है जब वह सवाल खड़ा होगा तो उससे पहले ही सामाजिक व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दो यह कोशिश हो रही है. पंचायती राज व्यवस्था में आरक्षण को सब ने स्वीकार कर लिया. समाज में नक्सल आंदोलन को नियंत्रित किया गया. अब महादलित झंडा फहराते हैं और डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट सेल्यूट मारता है.
क्या कहा था मंत्री ने: भागलपुर में मंत्री आलोक मेहता ने ईडब्लूसी के 10% को लेकर बयान दिया कि यही घंटी बजाने वाले लोग हैं जो अंग्रेजो के दलाल थे. एक फरवरी को पटना में बापू सभागार में शहीद जगदेव जन्म शताब्दी समारोह को लेकर आरजेडी की तरफ से कार्यक्रम होने वाला है. उसी को सफल बनाने के लिए पूरे बिहार में आलोक मेहता घूम रहे हैं. भागलपुर में भी इसी के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें उन्होंने यह बयान दिया था.