ETV Bharat / state

सुशांत राजपूत के भाई ने संजय राउत को भेजा लीगल नोटिस, कहा- मांगें माफी, वर्ना...

शिवसेना सांसद संजय राउत के आपत्तिजनक बयान से नाराज अभिनेता के चचेरे भाई और बीजेपी एमएलए नीरज कुमार बबलू ने उन्हें माफी मांगने की बात कही है. नीरज कुमार बबलू ने उनके बयान को भ्रामक बताया है.

Neeraj bablu send legal notice to sanjay raut for his controversial statement
Neeraj bablu send legal notice to sanjay raut for his controversial statement
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 9:11 AM IST

पटना: बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने शिवसेना नेता और राजसभा सांसद संजय राउत को उनके ईमेल पर अधिवक्ता द्वारा लीगल नोटिस भेजकर 48 घंटे की मोहलत दी है. ताकि पारिवारिक मामलों को लेकर उन्होंने जो विवादित बयान दिया है उस पर वे माफी मांगे.

माफी मांगे शिवसेना नेता: सुशांत के भाई
नीरज बबलू ने पहले ही चेतावनी दी थी कि संजय रावत मनगढ़ंत बयान दे रहे हैं. अगर वह इस मामले में माफी नहीं मांगते तो उनका परिवार कानूनी कार्रवाई करेगा. नीरज बबलू ने अपने वकील राहुल के माध्यम से संजय रावत को अल्टीमेटम भेजा है.

48 घंटे की मोहलत
सुशांत के भाई ने नोटिस भेजकर 48 घंटे की मोहलत दी है ताकि पारिवारिक मामलों को लेकर उन्होंने जो विवादित बयान दिया है उस पर वे माफी मांगे, वर्ना कोर्ट में मुकदमा दाखिल किया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी उनकी होगी.

  • राज कुमार का एक डायलॉग आज मुझे बहोत याद आ रहा है......
    "चिनाय सेठ...,
    जिनके घर शीशेके बने होते है..वो दुसरो पे पत्थर नही फेका करते.."
    समझने वालोंको इशारा काफी है!!!!
    जय महाराष्ट्र!

    — Sanjay Raut (@rautsanjay61) August 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

संजय राउत ने क्या कहा था
बता दें कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने सुशांत के पिता के निजी जीवन को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि सुशांत का पटना में रहने वाले पिता से अच्छा संबंध नहीं था. मुंबई में ही सुशांत रहते थे. सुशांत पटना कितनी बार मिलने गए या उनके परिवार वाले उनसे कितनी बार मिलने गए ये बात सामने आने दो. उनके इस बयान का सुशांत के भाई बीजेपी एमएलए नीरज कुमार बबलू ने जवाब दिया है.

पटना: बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने शिवसेना नेता और राजसभा सांसद संजय राउत को उनके ईमेल पर अधिवक्ता द्वारा लीगल नोटिस भेजकर 48 घंटे की मोहलत दी है. ताकि पारिवारिक मामलों को लेकर उन्होंने जो विवादित बयान दिया है उस पर वे माफी मांगे.

माफी मांगे शिवसेना नेता: सुशांत के भाई
नीरज बबलू ने पहले ही चेतावनी दी थी कि संजय रावत मनगढ़ंत बयान दे रहे हैं. अगर वह इस मामले में माफी नहीं मांगते तो उनका परिवार कानूनी कार्रवाई करेगा. नीरज बबलू ने अपने वकील राहुल के माध्यम से संजय रावत को अल्टीमेटम भेजा है.

48 घंटे की मोहलत
सुशांत के भाई ने नोटिस भेजकर 48 घंटे की मोहलत दी है ताकि पारिवारिक मामलों को लेकर उन्होंने जो विवादित बयान दिया है उस पर वे माफी मांगे, वर्ना कोर्ट में मुकदमा दाखिल किया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी उनकी होगी.

  • राज कुमार का एक डायलॉग आज मुझे बहोत याद आ रहा है......
    "चिनाय सेठ...,
    जिनके घर शीशेके बने होते है..वो दुसरो पे पत्थर नही फेका करते.."
    समझने वालोंको इशारा काफी है!!!!
    जय महाराष्ट्र!

    — Sanjay Raut (@rautsanjay61) August 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

संजय राउत ने क्या कहा था
बता दें कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने सुशांत के पिता के निजी जीवन को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि सुशांत का पटना में रहने वाले पिता से अच्छा संबंध नहीं था. मुंबई में ही सुशांत रहते थे. सुशांत पटना कितनी बार मिलने गए या उनके परिवार वाले उनसे कितनी बार मिलने गए ये बात सामने आने दो. उनके इस बयान का सुशांत के भाई बीजेपी एमएलए नीरज कुमार बबलू ने जवाब दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.