पटना: बिहटा स्थित 9वीं बटालियन एनडीआरएफ की 19 टीमें चक्रवाती तूफान यास से निपटने की तैयारी में जुटी है. खुद कमांडेंट पूरी तैयारी का जायजा ले रहे हैं.
राजधानी पटना से सटे बिहटा स्थित 9वीं वाहिनी एनडीआरएफ की सभी 19 टीमें चक्रवाती तूफान यास से निपटने के लिए तैयार हैं. कमान्डेंट विजय सिन्हा 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के नेतृत्व में उड़ीसा, झारखण्ड और बिहार के विभिन्न जिलों में अत्याधुनिक आपदा प्रबंधन और संचार उपकरणों से लैस तैनात हैं.
राज्य में हाई अलर्ट जारी
चक्रवाती तूफान के खतरे को देखते हुए पहले से ही राज्य सरकारों ने अपने-अपने राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया था. जिसको देखते हुए 9वीं बटालियन एनडीआरएफ की टीमें ओडीशा, झारखण्ड, बिहार और पश्चिम बंगाल में बचाव एवं राहत कार्यों के लिए तैनात हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ेंः ओडिशा तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ा 'यास', झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट
500 बचावकर्मी टीम में हैं शामिल
वहीं, कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि चक्रवात यास से निपटने के लिए सभी टीमें पश्चिम बंगाल, ओडीशा, झारखंड और बिहार के विभिन्न जिलों में तैनात हैं. इन टीमों के कुल लगभग 500 बचावकर्मी शामिल हैं. जो चक्रवाती तूफान यास के दौरान हर चुनौती का सामना करने और आपदा की घड़ी में स्थानीय लोगों को हर सम्भव मदद करने को तैयार हैं.