ETV Bharat / state

पटना: NDRF ने सर्पदंश पीड़ित लड़के को रात में किया रेस्क्यू, अब तक 11 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला

सोमवार की रात बिहटा स्थित 9वीं वाहिनी एनडीआरएफ की पूर्वी चम्पारण जिले के मोतिहारी में तैनात टीम सूचना मिलते ही त्वरित की. टीम ने बंजरिया प्रखण्ड में बाढ़ प्रभावित सिसवनिया गांव से एक सर्पदंश पीड़ित लड़के को रेस्क्यू कर सुरक्षित अस्पताल तक पहुँचाने में मदद की.

NDRF
NDRF
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 9:50 PM IST

पटना: जिले में लोग कोरोना और बाढ़ की दोहरी मार झेल रहे हैं. वहीं इसी बीच एनडीआरएफ की टीम जिले में पूरी मुस्तैदी से बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रही है. सोमवार की रात बिहटा स्थित 9वीं वाहिनी एनडीआरएफ की पूर्वी चम्पारण जिले के मोतिहारी में तैनात टीम सूचना मिलते ही त्वरित की. टीम ने बंजरिया प्रखण्ड में बाढ़ प्रभावित सिसवनिया गांव से एक सर्पदंश पीड़ित लड़के को रेस्क्यू कर सुरक्षित अस्पताल तक पहुँचाने में मदद की.

9वीं बटालियन एनडीआरएफ के कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि जिला प्रशासन पूर्वी चम्पारण द्वारा 3 अगस्त की रात लगभग 10.30 बजे बाढ़ प्रभावित गांव सिसवनिया में एक सर्पदंश पीड़ित के बारे में सूचना मिली. एनडीआरएफ की टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए सहायक उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में 02 मोटर बोटों की मदद से रात के अंधेरे में 04 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करके सिसवनिया गांव पहुंची. एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने सर्पदंश पीड़ित 17 वर्षीय युवक कौशिक आलम के गांव पहुंचकर उनके परिवार के सदस्यों के साथ सुरक्षित तरीके से भोला चौक, बंजरिया पहुंचाया.

बाढ़ प्रभावित लोगों को सर्प से बचने की सलाह
भोला चौक पर जिला प्रशासन मोतिहारी द्वारा पहले से ही एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई थी. तत्पश्चात बिना समय गंवाये देर रात एम्बुलेंस की मदद से पीडित लड़के को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बंजरिया पहुंचाया गया. फिलहाल पीड़ित की स्थिति सामान्य बतायी गयी है. कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बाढ़ प्रभावित इलाके में रहने वाले लोगों को सर्प से बचने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि रात के अंधेरे में टॉर्च लाइट का इस्तेमाल जरूर करें. यदि किसी व्यक्ति को साँप काट लेता है तो उस पीड़ित व्यक्ति को जितनी जल्दी हो सके नजदीकी अस्पताल पहुंचाए. रूढ़िवादी परम्परा के तहत स्थानीय तांत्रिक, मंत्र आदि के चक्कर में कदापि ना पड़े. पीड़ित व्यक्ति को ज्यादा चलने या हरकत करने से रोकें. साथ ही, सर्पदंश पीड़ित व्यक्ति को डराएं नहीं बल्कि उसे लगातार सांत्वना दें.

रेस्क्यू कार्य में लगी एनडीआरएफ की टीम
रेस्क्यू कार्य में लगी एनडीआरएफ की टीम

ग्यारह हजार से अधिक बाढ़ आपदा में फंसे लोगों को किया रेस्क्यू
कमान्डेंट विजय सिन्हा ने आगे बताया कि अब तक राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों में प्रशासन के सहयोग से रेस्क्यू ऑपेरशन चलाकर एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने ग्यारह हजार से अधिक बाढ़ आपदा में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया है. मंगलवार को मुख्यरूप से एनडीआरएफ टीमों ने सारण जिले के तरैया और पानापुर प्रखण्ड के अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़-बचाव ऑपेरशन चलाया.

पटना: जिले में लोग कोरोना और बाढ़ की दोहरी मार झेल रहे हैं. वहीं इसी बीच एनडीआरएफ की टीम जिले में पूरी मुस्तैदी से बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रही है. सोमवार की रात बिहटा स्थित 9वीं वाहिनी एनडीआरएफ की पूर्वी चम्पारण जिले के मोतिहारी में तैनात टीम सूचना मिलते ही त्वरित की. टीम ने बंजरिया प्रखण्ड में बाढ़ प्रभावित सिसवनिया गांव से एक सर्पदंश पीड़ित लड़के को रेस्क्यू कर सुरक्षित अस्पताल तक पहुँचाने में मदद की.

9वीं बटालियन एनडीआरएफ के कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि जिला प्रशासन पूर्वी चम्पारण द्वारा 3 अगस्त की रात लगभग 10.30 बजे बाढ़ प्रभावित गांव सिसवनिया में एक सर्पदंश पीड़ित के बारे में सूचना मिली. एनडीआरएफ की टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए सहायक उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में 02 मोटर बोटों की मदद से रात के अंधेरे में 04 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करके सिसवनिया गांव पहुंची. एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने सर्पदंश पीड़ित 17 वर्षीय युवक कौशिक आलम के गांव पहुंचकर उनके परिवार के सदस्यों के साथ सुरक्षित तरीके से भोला चौक, बंजरिया पहुंचाया.

बाढ़ प्रभावित लोगों को सर्प से बचने की सलाह
भोला चौक पर जिला प्रशासन मोतिहारी द्वारा पहले से ही एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई थी. तत्पश्चात बिना समय गंवाये देर रात एम्बुलेंस की मदद से पीडित लड़के को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बंजरिया पहुंचाया गया. फिलहाल पीड़ित की स्थिति सामान्य बतायी गयी है. कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बाढ़ प्रभावित इलाके में रहने वाले लोगों को सर्प से बचने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि रात के अंधेरे में टॉर्च लाइट का इस्तेमाल जरूर करें. यदि किसी व्यक्ति को साँप काट लेता है तो उस पीड़ित व्यक्ति को जितनी जल्दी हो सके नजदीकी अस्पताल पहुंचाए. रूढ़िवादी परम्परा के तहत स्थानीय तांत्रिक, मंत्र आदि के चक्कर में कदापि ना पड़े. पीड़ित व्यक्ति को ज्यादा चलने या हरकत करने से रोकें. साथ ही, सर्पदंश पीड़ित व्यक्ति को डराएं नहीं बल्कि उसे लगातार सांत्वना दें.

रेस्क्यू कार्य में लगी एनडीआरएफ की टीम
रेस्क्यू कार्य में लगी एनडीआरएफ की टीम

ग्यारह हजार से अधिक बाढ़ आपदा में फंसे लोगों को किया रेस्क्यू
कमान्डेंट विजय सिन्हा ने आगे बताया कि अब तक राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों में प्रशासन के सहयोग से रेस्क्यू ऑपेरशन चलाकर एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने ग्यारह हजार से अधिक बाढ़ आपदा में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया है. मंगलवार को मुख्यरूप से एनडीआरएफ टीमों ने सारण जिले के तरैया और पानापुर प्रखण्ड के अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़-बचाव ऑपेरशन चलाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.