पटना: 25 फरवरी से बिहार विधान मंडल का बजट सत्र (Budget Session Of Bihar Legislature) शुरू हो रहा है. बजट सत्र में एनडीए की क्या रणनीति रहेगी इसको लेकर 25 फरवरी को एनडीए विधायक दल की बैठक (NDA MLAs Meeting) बुलाई गई है. इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) करेंगे.
यह भी पढ़ें - Bihar Budget 2022: सत्र शांतिपूर्ण ढंग से संचालन के लिए सभी दलों के साथ विजय सिन्हा की बैठक, नहीं शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष
25 फरवरी को सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए विधायक दल की बैठक होगी. विधानसभा और विधान परिषद के सभी एनडीए के सदस्य इस बैठक में शामिल होंगे, सभी को बैठक में आने के लिए कहा गया है. विधानसभा में सत्ता पक्ष के मुख्य सचेतक और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के अनुसार, बजट सत्र में एनडीए के घटक दल के सभी सदस्य किस तरह से विपक्ष का जवाब दें, इसकी रणनीति बनेगी.
बता दें कि हर बार सत्र के समय बैठक आयोजित की जाती रही है. मुख्यमंत्री पहले भी सदस्यों को सदन की कार्यवाही में मजबूती से भाग लेने और चर्चा के दौरान मौजूद रहने का निर्देश देते रहे हैं, तो इस बार भी सदस्यों को मुख्यमंत्री का निर्देश मिलेगा. क्योंकि कभी भी वोटिंग के समय विपक्ष सरकार की मुश्किलें बढ़ा सकता है तो यह जरूरी है कि सभी सदस्य सदन में मौजूद रहे और सरकार के लिए परेशानी की स्थिति पैदा ना हो.
यह भी पढ़ें - Bihar Budget 2022: बजट सत्र में आएंगे कई विधेयक, आज सर्वदलीय बैठक: संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी
यह भी पढ़ें - बिहार विधान परिषद में सर्वदलीय बैठक, बजट सत्र के दौरान इन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष