ETV Bharat / state

NDA विधायकों की CM से मांग: 'बजट सत्र में हंगामा करने वाले विपक्षी MLA पर भी हो ​​कार्रवाई' - NDA legislature party meeting

बिहार के मुख्यमत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एनडीए विधानमंडल दल की महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक के दौरान विधायकों ने बजट सत्र के दौरान हुई मारपीट की घटना को लेकर कार्रवाई की मांग की है. इसपर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि स्पीकर कार्रवाई कर रहे हैं.

NDA legislature party meeting
NDA legislature party meeting
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 6:29 PM IST

पटना: बिहार विधानमंडल मानसून सत्र (Monsoon Session Of Bihar Legislature) के पहले दिन की कार्यवाही के बाद हुई एनडीए (NDA) विधायक दल की बैठक में मांग उठाई गई कि 23 मार्च को विधानसभा में हंगामा (Ruckus in Bihar Vidhansabha) करने वाले सदस्‍यों के खिलाफ कार्रवाई हो. एनडीए विधायकों ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के सामने यह मांग की.

यह भी पढ़ें- लोकतंत्र के मंदिर में ही जब विधायकों को पीटा जाएगा, तो बताइये क्या रह जाएगा: तेजस्वी यादव

मानसून सत्र (Monsoon Session) को लेकर एनडीए विधानमंडल दल की आज महत्वपूर्ण बैठक हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधायकों ने बजट सत्र के दौरान हुई मारपीट की घटना में दोषी विधायकों पर कार्रवाई की मांग की है. जदयू के वरिष्ठ नेता और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विधायकों ने मांग की है और संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी को इस मामले को देखने के लिए कहा गया है. ऐसे पूरे मामले को आचार समिति देख रहा है.

देखें वीडियो

इसके पहले बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र के पहले दिन विपक्षी विधायक पूरे विरोधी तेवर में दिखे. काला मास्‍क और हेलमेट लगाकर पहुंचे विधायकों ने जहां पिछले सत्र के दौरान विधानसभा में हुई बदसलूकी के खिलाफ अपना गुस्‍सा दिखाया तो सदन की कार्यवाही सम्‍पन्‍न होने के बाद एनडीए विधायक दल की बैठक विधानसभा के विस्‍तारित भवन के सेंट्रल हॉल में हुई. बैठक में भाजपा, जदयू और हम के सभी विधायक-विधान पार्षद शामिल हुए. हालांकि वीआईपी इस बैठक में मौजूद नहीं रहा.

'बैठक में सभी सदस्यों को सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए कहा गया है. विधायकों ने बजट सत्र के दौरान हुए हंगामे पर कार्रवाई की मांग भी की है. विधायकों का कहना था कि सदन की गरिमा धूमिल हुई है, इसलिए कार्रवाई होना जरूरी है. इस मामले को संसदीय कार्य मंत्री को देखने के लिए कहा गया है. कई विधायकों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को भी एनडीए विधानमंडल दल की बैठक में उठाया है. अभी बाढ़ की समस्या है उसको लेकर भी कुछ विधायकों ने अपनी बात रखी है. मुख्यमंत्री ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है.'- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री, बिहार

वीआईपी के द्वारा बैठक बहिष्कार पर श्रवण कुमार ने कहा कि मुझे नहीं मालूम है कि उन्होंने बहिष्कार किया है लेकिन बैठक में वीआईपी के विधायक मौजूद नहीं थे. श्रवण कुमार ने कहा यदि उनकी नाराजगी होगी तो उसे दूर कर लिया जाएगा. सरकार पर किसी तरह का कोई खतरा नहीं है.

तेजस्वी यादव की ओर से दो प्रस्ताव लाए जाने के मामले पर भी श्रवण कुमार ने कहा कि हां पता चला है आज ही प्रस्ताव रखने वाले थे लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने कल प्रस्ताव लाने की सलाह दी और आज उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर अनुमति ली है. अब कल प्रस्ताव लाएंगे तभी पता चलेगा क्या प्रस्ताव है.

तेजस्वी यादव ने प्रस्ताव को लेकर महागठबंधन के सभी घटक दलों के साथ विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की है. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने एनडीए विधानमंडल दल की बैठक के बाद एनडीए के प्रमुख नेताओं के साथ भी बैठक की है. बैठक में संसदीय कार्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री भी मौजूद थे. संभवत तेजस्वी यादव के प्रस्ताव को लेकर गंभीरता से चर्चा हुई है. हालांकि प्रस्ताव को लेकर अभी तक कुछ भी साफ नहीं है लेकिन मुख्यमंत्री से माफी मांगने की मांग हो सकती है.

तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में भी जानकारी दी है कि प्रस्ताव लाएंगे लेकिन प्रस्ताव को लेकर खुलासा नहीं किया है. चर्चा इसको लेकर भी होती रही है कि कहीं अविश्वास प्रस्ताव तो महागठबंधन के तरफ से नहीं लाया जाएगा. हालांकि इसको लेकर न तो महागठबंधन के नेता और ना ही एनडीए के नेता कुछ बोल रहे हैं. एनडीए विधायक दल की बैठक में इन तमाम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई.

यह भी पढ़ें- धमकी देकर पलटे VIP प्रमुख मुकेश सहनी, बोले- अपने पैर पर कुल्हाड़ी कौन मारता है

पटना: बिहार विधानमंडल मानसून सत्र (Monsoon Session Of Bihar Legislature) के पहले दिन की कार्यवाही के बाद हुई एनडीए (NDA) विधायक दल की बैठक में मांग उठाई गई कि 23 मार्च को विधानसभा में हंगामा (Ruckus in Bihar Vidhansabha) करने वाले सदस्‍यों के खिलाफ कार्रवाई हो. एनडीए विधायकों ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के सामने यह मांग की.

यह भी पढ़ें- लोकतंत्र के मंदिर में ही जब विधायकों को पीटा जाएगा, तो बताइये क्या रह जाएगा: तेजस्वी यादव

मानसून सत्र (Monsoon Session) को लेकर एनडीए विधानमंडल दल की आज महत्वपूर्ण बैठक हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधायकों ने बजट सत्र के दौरान हुई मारपीट की घटना में दोषी विधायकों पर कार्रवाई की मांग की है. जदयू के वरिष्ठ नेता और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विधायकों ने मांग की है और संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी को इस मामले को देखने के लिए कहा गया है. ऐसे पूरे मामले को आचार समिति देख रहा है.

देखें वीडियो

इसके पहले बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र के पहले दिन विपक्षी विधायक पूरे विरोधी तेवर में दिखे. काला मास्‍क और हेलमेट लगाकर पहुंचे विधायकों ने जहां पिछले सत्र के दौरान विधानसभा में हुई बदसलूकी के खिलाफ अपना गुस्‍सा दिखाया तो सदन की कार्यवाही सम्‍पन्‍न होने के बाद एनडीए विधायक दल की बैठक विधानसभा के विस्‍तारित भवन के सेंट्रल हॉल में हुई. बैठक में भाजपा, जदयू और हम के सभी विधायक-विधान पार्षद शामिल हुए. हालांकि वीआईपी इस बैठक में मौजूद नहीं रहा.

'बैठक में सभी सदस्यों को सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए कहा गया है. विधायकों ने बजट सत्र के दौरान हुए हंगामे पर कार्रवाई की मांग भी की है. विधायकों का कहना था कि सदन की गरिमा धूमिल हुई है, इसलिए कार्रवाई होना जरूरी है. इस मामले को संसदीय कार्य मंत्री को देखने के लिए कहा गया है. कई विधायकों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को भी एनडीए विधानमंडल दल की बैठक में उठाया है. अभी बाढ़ की समस्या है उसको लेकर भी कुछ विधायकों ने अपनी बात रखी है. मुख्यमंत्री ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है.'- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री, बिहार

वीआईपी के द्वारा बैठक बहिष्कार पर श्रवण कुमार ने कहा कि मुझे नहीं मालूम है कि उन्होंने बहिष्कार किया है लेकिन बैठक में वीआईपी के विधायक मौजूद नहीं थे. श्रवण कुमार ने कहा यदि उनकी नाराजगी होगी तो उसे दूर कर लिया जाएगा. सरकार पर किसी तरह का कोई खतरा नहीं है.

तेजस्वी यादव की ओर से दो प्रस्ताव लाए जाने के मामले पर भी श्रवण कुमार ने कहा कि हां पता चला है आज ही प्रस्ताव रखने वाले थे लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने कल प्रस्ताव लाने की सलाह दी और आज उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर अनुमति ली है. अब कल प्रस्ताव लाएंगे तभी पता चलेगा क्या प्रस्ताव है.

तेजस्वी यादव ने प्रस्ताव को लेकर महागठबंधन के सभी घटक दलों के साथ विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की है. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने एनडीए विधानमंडल दल की बैठक के बाद एनडीए के प्रमुख नेताओं के साथ भी बैठक की है. बैठक में संसदीय कार्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री भी मौजूद थे. संभवत तेजस्वी यादव के प्रस्ताव को लेकर गंभीरता से चर्चा हुई है. हालांकि प्रस्ताव को लेकर अभी तक कुछ भी साफ नहीं है लेकिन मुख्यमंत्री से माफी मांगने की मांग हो सकती है.

तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में भी जानकारी दी है कि प्रस्ताव लाएंगे लेकिन प्रस्ताव को लेकर खुलासा नहीं किया है. चर्चा इसको लेकर भी होती रही है कि कहीं अविश्वास प्रस्ताव तो महागठबंधन के तरफ से नहीं लाया जाएगा. हालांकि इसको लेकर न तो महागठबंधन के नेता और ना ही एनडीए के नेता कुछ बोल रहे हैं. एनडीए विधायक दल की बैठक में इन तमाम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई.

यह भी पढ़ें- धमकी देकर पलटे VIP प्रमुख मुकेश सहनी, बोले- अपने पैर पर कुल्हाड़ी कौन मारता है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.