पटनाः विधान परिषद चुनाव के नॉमिनेशन का आज अंतिम दिन है. एनडीए के उम्मीदवारों ने आज नॉमिनेशन पत्र दाखिल कर दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी दोनों मौजूद रहे. साथ ही पार्टी के कई मंत्री भी मौजूद थे.
नॉमिनेशन फाइल
एनडीए के पांच उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन फाइल किया है. जिसमें जेडीयू के तीन और बीजेपी के दो उम्मीदवार शामिल हैं. जेडीयू की तरफ से भीष्म साहनी, गुलाम गौस और कुमुद वर्मा ने नामांकन किया. वहीं, बीजेपी की तरफ से संजय मयूख और सम्राट चौधरी ने नॉमिनेशन पत्र दाखिल किया.
6 जुलाई को होंगे चुनाव
आरजेडी के तीनों उम्मीदवारों ने 24 जून को नॉमिनेशन कर दिया था. वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार आज नॉमिनेशन फाइल करेंगे. बता दें कि विधान परिषद की नौ सीटों पर 6 जुलाई को चुनाव होने वाले हैं.
अब तक के अपडेट
- विधान परिषद चुनाव के नॉमिनेशन का आज है अंतिम दिन
- उम्मीदवारों का पहुंचना हुआ शुरू
- बीजेपी के कई मंत्री भी पहुंचे
- कांग्रेस और एनडीए के उम्मीदवार करेंगे आज नॉमिनेशन, जिसमें जेडीयू के तीन और बीजेपी के दो उम्मीदवार हैं शामिल
- बीजेपी और जेडीयू के वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद
- मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी रह सकते हैं मौजूद
- आरजेडी के तीनों उम्मीदवार 24 जून को कर चुके हैं नॉमिनेशन