ETV Bharat / state

बिहार में संगठन को मजबूत करेगी NCP, 31 दिसंबर तक चलेगा सदस्यता अभियान - शरद पवार

गांधी जयंती पर बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NC) की ओर से सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है. इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी केके शर्मा ने कहा कि राहत कादरी के नेतृत्व में पार्टी लगातार आगे बढ़ रही है. युवा चेहरा होने से पार्टी गतिविधियों में काफी तेजी आई है.

NCP
NCP
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 3:37 PM IST

पटना: राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) के निर्देश पर एनसीपी (NCP) बिहार में पार्टी और संगठन को मजबूत करेगी. इसके लिए राज्य के तमाम जिलों में 2 अक्टूबर से सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है. यह अभियान इस साल 31 दिसंबर तक चलेगा. आने वाले दिनों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के हाथों को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की कवायद की जा रही है. पटना में पहले दिन 200 से ज्यादा लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली. पटना हाइकोर्ट के सीनियर अधिवक्ता डॉ. बीके सिन्हा के साथ-साथ कई समर्थकों ने भी एनसीपी परिवार में आस्था जताते हुए सदस्यता ग्रहण किया.

ये भी पढ़ें: UP में BJP के साथ लड़ेंगे चुनाव, बिहार में नीतीश के नेतृत्व में हो रहा विकास: आरसीपी सिंह

इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए प्रवक्ता मो. राहत कादरी ने डबल इंजन की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार सिर्फ जनता को लूटने का काम करती है. बाढ़ और कोरोना के समय भी सरकार ने जनता को सिर्फ छलने का काम किया है. सरकार अपनी पीठ खुद थपथपा रही है. जनता का कोई काम नहीं हो रहा है. सरकार के इस रवैया से जनता ऊब गई है.

देखें रिपोर्ट

एनसीपी नेता ने कहा कि हम सभी लोग एकजुट होकर संगठन को मजबूती प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि प्रदेश में हम मजबूत विकल्प बन सकें. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता एनसीपी की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं. यही वजह है कि बड़ी संख्या में सदस्यता ग्रहण कर रहे है.

ये भी पढ़ें: गांधी जयंती के मौके पर मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव, इस बार बिहार ने रखा 33 लाख का लक्ष्य

वहीं बिहार प्रभारी केके शर्मा ने कहा कि 31 दिसंबर तक सदस्यता अभियान विभिन्न जिलों में जाकर चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एक मजबूत पार्टी के रूप में खड़ा होगी. डबल इंजन की सरकार अहंकार में डूब गई है. जनता भुखमरी की कगार पर आ गई है, लेकिन जनता के हित के लिए सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है.

पटना: राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) के निर्देश पर एनसीपी (NCP) बिहार में पार्टी और संगठन को मजबूत करेगी. इसके लिए राज्य के तमाम जिलों में 2 अक्टूबर से सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है. यह अभियान इस साल 31 दिसंबर तक चलेगा. आने वाले दिनों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के हाथों को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की कवायद की जा रही है. पटना में पहले दिन 200 से ज्यादा लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली. पटना हाइकोर्ट के सीनियर अधिवक्ता डॉ. बीके सिन्हा के साथ-साथ कई समर्थकों ने भी एनसीपी परिवार में आस्था जताते हुए सदस्यता ग्रहण किया.

ये भी पढ़ें: UP में BJP के साथ लड़ेंगे चुनाव, बिहार में नीतीश के नेतृत्व में हो रहा विकास: आरसीपी सिंह

इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए प्रवक्ता मो. राहत कादरी ने डबल इंजन की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार सिर्फ जनता को लूटने का काम करती है. बाढ़ और कोरोना के समय भी सरकार ने जनता को सिर्फ छलने का काम किया है. सरकार अपनी पीठ खुद थपथपा रही है. जनता का कोई काम नहीं हो रहा है. सरकार के इस रवैया से जनता ऊब गई है.

देखें रिपोर्ट

एनसीपी नेता ने कहा कि हम सभी लोग एकजुट होकर संगठन को मजबूती प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि प्रदेश में हम मजबूत विकल्प बन सकें. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता एनसीपी की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं. यही वजह है कि बड़ी संख्या में सदस्यता ग्रहण कर रहे है.

ये भी पढ़ें: गांधी जयंती के मौके पर मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव, इस बार बिहार ने रखा 33 लाख का लक्ष्य

वहीं बिहार प्रभारी केके शर्मा ने कहा कि 31 दिसंबर तक सदस्यता अभियान विभिन्न जिलों में जाकर चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एक मजबूत पार्टी के रूप में खड़ा होगी. डबल इंजन की सरकार अहंकार में डूब गई है. जनता भुखमरी की कगार पर आ गई है, लेकिन जनता के हित के लिए सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.