ETV Bharat / state

NCB ने करोड़ों की हेरोइन के साथ दो तस्करों को दबोचा, यूपी से डिलिवरी देने आए स्मगलर को भी पकड़ा - ETV BHARAT BIHAR

पटना में NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पटना) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. टीम ने जाल बिछाकर दो अंतरराज्यीय तस्करों को लगभग 2.5 किलो हेरोइन के अलग अलग फॉर्म के पाउडर के साथ पकड़ा है. इसकी मार्केट में कीमत करोड़ों रुपए की आंकी जा रही है. पढ़ें पूरी खबर-

पटना
NCB ने करोड़ों की हेरोइन के साथ दो तस्करों को दबोचा
author img

By

Published : May 26, 2022, 7:16 PM IST

पटना : बिहार की राजधानी पटना में एनसीबी (Narcotics Control Bureau) को बड़ी सफलता मिली है. एनसीबी की टीम ने पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र से दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार किए हैं. पटना से तस्कर बबलू डेंजर तो वहीं गाजीपुर से डिलिवरी देने आए प्रमोद कुमार को NCB की टीम ने पकड़ा है. NCB ने बताया कि उन्हें सूचना थी कि एक सख्श गाजीपुर से हेरोइन की खेप लेकर पटना आने वाला है. टीम ने ट्रेस करना शुरू किया. ये शख्स बक्सर से ट्रेन पर सवार होकर पटना में दाखिल हुआ. हमारी टीम उसके पीछे लगी हुई थी. जैसे ही डिलेवरी दे रहा था टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया.

ये भी पढ़ें - वैशाली में पकड़ी गई 'भारत सरकार' बोर्ड लगी गाड़ी, नशे में ड्राइवर चला रहा था तूफानी रफ्तार

NCB के जोनल डायरेक्टर कुमार मनीष ने बताया कि ये एक बड़ी खेप पकड़ी गई है. तकरीबन ढाई किलो की हेरोइन पाउडर फार्म में तस्करी के लिए लाया गया था. इसकी कीमत बहुत ज्यादा है. हमारी टीम ने दो तस्करों को बड़ी अच्छे तरीके से ट्रेस कर छापेमारी के बाद पकड़ा है. इनकी गिरफ्तारी के लिए लंबे समय से टीम प्रयासरत थी. आखिरकार उनको पकड़ने में कामयाबी मिल ही गई.


'आज हम लोगों ने पटना के अंदर अगमकुआं थाने के अंतर्गत हम लोगों ने एक रिहायशी इलाके में छापेमारी करके दो अंतरराज्यीय तस्करों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. एक आरोपी बब्लू डेंजर के नाम से कुख्यात है. इसे गाजीपुर से आया एक शख्स हेरोइन दे रहा था. ये व्यक्ति बक्सर से ट्रेन से आया था. हम लोग उसे वहीं से ट्रेस कर रहे थे. जैसे ही डिलिवर दी हमने पकड़ लिया. ढाई किलो हिरोइन पाउडर फार्म में जब्त किया है'- कुमार मनीष, जोनल डायरेक्टर, एनसीबी



एनसीबी के जोनल डायरेक्टर कुमार मनीष की माने तो उनके पास से 620 ग्राम हीरोइन, लगभग डेढ़ किलो ड्राई पाउडर केमिकल, 870 ग्राम लाइट ब्राउन कलर क्रश और 580 ग्राम डीप ब्राउन स्टोन पाउडर बरामद किया गया है. जिसकी कीमत लगभग सवा करोड़ रुपए लगाई जा रही है. नशीले पदार्थ का तस्कर बबलू डेंजर बिहार के इलाकों में दूसरे राज्यों से नशीली पदार्थ मिलाकर सप्लाई किया करता था.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना : बिहार की राजधानी पटना में एनसीबी (Narcotics Control Bureau) को बड़ी सफलता मिली है. एनसीबी की टीम ने पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र से दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार किए हैं. पटना से तस्कर बबलू डेंजर तो वहीं गाजीपुर से डिलिवरी देने आए प्रमोद कुमार को NCB की टीम ने पकड़ा है. NCB ने बताया कि उन्हें सूचना थी कि एक सख्श गाजीपुर से हेरोइन की खेप लेकर पटना आने वाला है. टीम ने ट्रेस करना शुरू किया. ये शख्स बक्सर से ट्रेन पर सवार होकर पटना में दाखिल हुआ. हमारी टीम उसके पीछे लगी हुई थी. जैसे ही डिलेवरी दे रहा था टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया.

ये भी पढ़ें - वैशाली में पकड़ी गई 'भारत सरकार' बोर्ड लगी गाड़ी, नशे में ड्राइवर चला रहा था तूफानी रफ्तार

NCB के जोनल डायरेक्टर कुमार मनीष ने बताया कि ये एक बड़ी खेप पकड़ी गई है. तकरीबन ढाई किलो की हेरोइन पाउडर फार्म में तस्करी के लिए लाया गया था. इसकी कीमत बहुत ज्यादा है. हमारी टीम ने दो तस्करों को बड़ी अच्छे तरीके से ट्रेस कर छापेमारी के बाद पकड़ा है. इनकी गिरफ्तारी के लिए लंबे समय से टीम प्रयासरत थी. आखिरकार उनको पकड़ने में कामयाबी मिल ही गई.


'आज हम लोगों ने पटना के अंदर अगमकुआं थाने के अंतर्गत हम लोगों ने एक रिहायशी इलाके में छापेमारी करके दो अंतरराज्यीय तस्करों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. एक आरोपी बब्लू डेंजर के नाम से कुख्यात है. इसे गाजीपुर से आया एक शख्स हेरोइन दे रहा था. ये व्यक्ति बक्सर से ट्रेन से आया था. हम लोग उसे वहीं से ट्रेस कर रहे थे. जैसे ही डिलिवर दी हमने पकड़ लिया. ढाई किलो हिरोइन पाउडर फार्म में जब्त किया है'- कुमार मनीष, जोनल डायरेक्टर, एनसीबी



एनसीबी के जोनल डायरेक्टर कुमार मनीष की माने तो उनके पास से 620 ग्राम हीरोइन, लगभग डेढ़ किलो ड्राई पाउडर केमिकल, 870 ग्राम लाइट ब्राउन कलर क्रश और 580 ग्राम डीप ब्राउन स्टोन पाउडर बरामद किया गया है. जिसकी कीमत लगभग सवा करोड़ रुपए लगाई जा रही है. नशीले पदार्थ का तस्कर बबलू डेंजर बिहार के इलाकों में दूसरे राज्यों से नशीली पदार्थ मिलाकर सप्लाई किया करता था.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.