पटना: जमुई से 50 हजार रुपये के इनामी नक्सली गोलकी कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया (Naxalite Arrested From Jamui) गया. वह पिछले कई साल से फरार चल रहा था. सरकार ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था. एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने (ADG Jitendra Singh Gangwar) पुलिस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर नक्सली की गिरफ्तारी की जानकारी दी. उन्होंने आगे कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस का दबदबा कायम है. अब तक 15 मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार में फर्जी सिम धारकों पर होगी कार्रवाई, ADG गंगवार का बयान
'नक्सलियों के गढ़ में पुलिस का दबदबा': एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने आगे बताया कि बिहार एसटीएफ नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. दुर्गम स्थानों पर जहां नक्सलियों का गढ़ हुआ करता था वहां अब बिहार पुलिस और एसटीएफ का दबदबा है. कुछ दिन पहले एसटीएफ के दबिश के कारण औरंगाबाद और गया क्षेत्र में कई नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई थी. अब बिहार एसटीएफ का दौरा बिहार के मुंगेर और लखीसराय जिले में जारी है.
यह भी पढ़ें: छपरा लूट कांड मामले में गिरफ्तार 2 पुलिसकर्मी पहले भी लूट कांड में रहे संलिप्त: ADG
जमुई से 50 हजार का इनामी नक्सली गिरफ्तार: उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 7 नवंबर को लखीसराय जिला के कजरा थाना क्षेत्र का निवासी गोलकी कोड़ा को जमुई से गिरफ्तार किया गया. नक्सली गोलकी कोड़ा पर सरकार ने 50 हजार रुपये की घोषणा की थी. उन्होंने बताया कि अब तक 15 मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. वहीं 9 नवंबर को औरंगाबाद क्षेत्र में भारी मात्रा में नक्सलियों के पास से हथियार और गोली बरामद हुआ. जिसमें इंसास राइफल भी शामिल है.
"STF की टीम लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. नक्सली प्रभावित जिलों में छापा मारकर कई नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. अब तक 15 मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें एक पचास हजार का इनामी अपराधी भी शामिल है" - जितेन्द्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय