पटना: नागरिकता संशोधन विधेयक पर भाजपा ने अपना स्टैंड साफ किया है. सहयोगी दलों के विरोध के बावजूद भाजपा को उम्मीद है कि विधेयक संसद में पारित होगा और जनता के साथ किया गया कमिटमेंट पूरा होगा.
'देश की जनता के हक में है विधेयक'
नागरिकता संशोधन विधेयक पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी दल भाजपा के पक्ष में पूरी तरह दिखाई नहीं दे रहे हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने कहा है कि नागरिकता संशोधन विधेयक देश की जनता के हक में है और प्रधानमंत्री जी ने देश की जनता से कमिटमेंट किया है. उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: समस्तीपुर: दिल्ली में मजदूरों की मौत से सिंघिया प्रखण्ड के कई गांव में मातम
'हर हाल में पारित कराया जाएगा बिल'
नवल किशोर यादव ने कहा है कि सहयोगी दलों से हमारा गठबंधन कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर है. उसी आधार पर हमने समर्थन लिया है और दिया है. किसी के विरोध और समर्थन से कोई फर्क नहीं पड़ता. सिटीजन अमेंडमेंट बिल हर हाल में संसद में पारित कराया जाएगा.