पटनाः बिहार के पर्यटकों के लिए एकबार फिर खुशखबरी है. राजधानीवासी अब क्रिसमस और नए साल का जश्न गंगा के बीच मना सकते हैं. पटना के गांधी घाट से पर्यटकों के लिए नौका विहार की फिर से शुरूआत कर दी गई है. इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है.
8 महीने से बंद था जहाज
कोरोना संक्रमण के कारण बीते 8 महीनों से पर्यटक नौका विहार पर सैर नहीं कर पाए थे. अब पर्यटकों के लिए गांधी घाट को खोल दिया गया है. इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. पहले दिन इसकी शुरूआत के साथ एक दिन में लगभग 126 लोगों ने नौका विहार के सैर का लुत्फ उठाया.
किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
एमवी कौटिलया जहाज के कैप्टन सिद्धार्थ शंकर राय ने बताया कि सोमवार से नौका विहार की शुरुआत की गई है. लोगों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. पर्यटक सैर करने के लिए आ रहे हैं. अजय शंकर चौधरी लस्कर सह इलेक्ट्रिशियन ने बताया कि 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक सैर करने के लिए 150 रुपये चार्ज रखे गए हैं. इसके बाद 3 जनवरी से पर्यटकों से पहले की तरह 100 रुपये लिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि जहाज पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बिना मास्क के किसी को एंट्री नहीं दी जा रही है.
![PATNA](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-01-naukavihar-in-patna-pkg-bhc10088_22122020155441_2212f_1608632681_537.jpg)
व्यक्ति की संख्या दर(रूपये) समय
30 व्यक्ति 2950 1 घंटा
30 व्यक्ति 5900 2 घंटे
30 व्यक्ति 8260 3 घंटे
30 व्यक्ति 10620 4 घंटे
30 व्यक्ति 14160 6 घंटे
पर्यटकों में उत्साह
बता दें कि पर्यटक नौका विहार खुलने से काफी खुश दिखें. छपरा से पटना आए पर्यटक पंकज कुमार ने बताया कि लंबे अरसे से हमलोगों को इसका इंतजार था. वही पर्यटक अभिषेक श्रीवास्तव ने नौका विहार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पर्यटन के क्षेत्र में विकास करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.