पटनाः जिले के नौबतपुर में एक बार फिर केन बम मिलने से सनसनी फैल गई. बम नौबतपुर के बादीपुर गांव में मिला है. कुछ दिन पहले भी इसी गांव में सिलेंडर बम मिला था. एक केजी के इस केन बम को किसने और कब बादीपुर गांव में रखा ये किसी को नहीं पता है.
बम गांव के ही नरेश वर्मा के बंद पड़े खंडरनुमा मकान में बालू के ढेर में छुपाकर रखा गया था. वहां के ग्रामीणों और बच्चों की नजर जब बम पर पड़ी तो उन्होंने ने इसकी सूचना नौबतपुर पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बम देखते ही बम निरोधक दस्ता को मौके पर बुलाया. लेकिन बम निरोधक दस्ता की टीम ने बम को जैसे ही डिफ्यूज करना चाहा तबतक बम ब्लास्ट हो गया.
दूसरी बार बम मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश
हालांकि इस ब्लास्ट में कोई क्षति नहीं हुई है. वहीं पुलिस ने ब्लास्ट से इनकार किया है, पर ये माना है कि बम काफी हाई इंटेसिटी का था. अगर कोई बड़ा ब्लास्ट होता तो काफी क्षति पहुंच सकती थी. इधर, गांव में दूसरी बार बम मिलने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पहली बार मिले बम के बाद ही नौबतपुर पुलिस सही तरीके से कार्रवाई करती तो आज की घटना नहीं घटती.
आरोपी की जल्द होगी कार्रवाई
वहीं ग्रामीणों ने कहना है कि नौबतपुर में पुलिस सही तरीके से काम नहीं कर रही है तभी अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. वहीं इस घटना के बाद नौबतपुर के थानाध्यक्ष का कहना है कि बम मिला है जिसकी छानबीन की जा रही है. फिलहाल पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है जिसकी भी इस घटना में संलिप्तता होगी उसे जल्द ही पकड़ा जाएगा.