पटना: लॉकडाउन के गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए पूरे प्रदेश में परशुराम जयंती मनाई गई. वहीं पटना से सटे बिहटा के राजपुर गांव में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा परशुराम सेवा संस्थान की ओर से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए घर पर ही परशुराम जयंती मनाई गई. इस अवसर पर परशुराम सेवा संस्थान के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश तिवारी ने भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना कर प्रदेश में सुख-शांति और जल्द से जल्द इस महामारी से निजात दिलाने की कामना की. इसके साथ ही साथ ऑनलाइन तरीके से भगवान परशुराम की शोभायात्रा भी निकाली गई. जिसमें तमाम संस्थान के लोग शामिल थे.
इसे भी पढ़ें: बेतिया: नरकटियागंज में महामारी को लेकर लेकर लोगों ने घर में ही पढ़ी ईद की नमाज
मुख्यमंत्री ने दी बधाइयां
गौरतलब हो कि 14 मई को पूरे प्रदेश और देश में अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम जयंती मनाई जाती है. इस वर्ष ईद का पर्व भी मुस्लिम धर्म के लोग घर पर मना रहे हैं. वहीं तीनों पर्व को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पूरे प्रदेश और देशवासियों को बधाई दी है. साथ ही लोगों से आग्रह किया है कि महामारी के दौरान घर पर शांतिपूर्ण तरीके से अपने परिवार के साथ पर्व मनाएं.
ये भी पढ़ें: कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखकर पूरे बिहार में मनायी जा रही ईद, सीएम नीतीश ने दी शुभकामनाएं
कोरोना महामारी खत्म करने की कामना
इस मौके पर राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा परशुराम सेवा संस्थान के प्रदेश मीडिया प्रभारी और प्रवक्ता रजनीश तिवारी ने बताया कि भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती और अक्षय तृतीया मनाई जा रही है. जिस तरह से देश में हालात हैं, उसे देखते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए संस्थान के लोगों ने ऑनलाइन तरीके से शोभायात्रा और पूजा-पाठ किया. साथ ही महामारी को जल्द से जल्द पूरे देश और प्रदेश से खत्म करने के लिए भगवान से कामना भी किया गया.
प्रदेशवासियों को दी बधाइयां
रजनीश तिवारी ने पूरे प्रदेश और देशवासियों को भगवान परशुराम और अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं दी. साथ ही लोगों से आग्रह भी किया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए घर पर ही भगवान परशुराम की जयंती और अक्षय तृतीया मनाएं.