पटना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 अप्रैल गुरुवार को सुबह 10ः30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 71,000 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र (Narendra Modi will distribute appointment letters) वितरित करेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी करेंगे. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह रोजगार मेला, रोजगार सृजन को पूरा करने की दिशा में एक कदम है.
इसे भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री रोजगार मेलाः पटना में पशुपतिनाथ पारस ने दिया नियुक्ति पत्र, कहा- आगे भी मिलेगा लोगों को रोजगार
मिलेगा नियुक्ति पत्रः पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने उम्मीद जतायी कि रोजगार मेला और रोजगार सृजन के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा. युवाओं को उनके सशक्तीकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा. पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर के वैशाली प्रेक्षागृह, धनबाद और पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर में रोजगार मेला का आयोजन होगा. जहां रेलवे के साथ-साथ अन्य मंत्रालयों के लिए नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे.
रोजगार मेला में ये रहेंगे उपस्थितः रोजगार मेला के अवसर पर मुख्यालय, हाजीपुर स्थित वैशाली रेल प्रेक्षागृह में माननीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस, महेन्द्रूघाट के रेलवे ऑफिसर्स क्लब में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह,धनबाद के रेलवे ऑडिटोरियम में भारत सरकार की शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी तथा बाकले ऑफिसर्स क्लब, यूरोपियन कॉलोनी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास एवं सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा उपस्थित रहेंगे.
प्रशिक्षित करने का अवसर: देश भर से चुने गए नवनियुक्त कर्मियों को भारत सरकार के तहत ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, वरिष्ठ वाणिज्यिक लिपिक सह टिकट लिपिक, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टोनोग्राफर, कनिष्ठ लेखापाल, डाक सहायक, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स सहायक, सीनियर ड्राफ्ट्समैन, जेई-सुपरवाइजर, सहायक प्रोफेसर, शिक्षक, पुस्तकालयाध्यक्ष, नर्स, परिवीक्षा अधिकारी, पीए, एमटीएस और अन्य जैसे पदों पर कार्य करने के लिए शामिल किया जाएगा. नवनियुक्त कर्मियों को ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के माध्यम से स्वयं को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा.