ETV Bharat / state

'अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए समय है लेकिन मणिपुर की घटना के लिए...' Tejashwi Yadav का पीएम पर हमला - Narendra Modi

तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये लोग जो भी कहते हैं उसका सच से कोई लेना-देना नहीं है. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए समय है लेकिन मणिपुर को लेकर कोई चर्चा नहीं होती है. प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर खामोश क्यों हैं?

Narendra Modi discuss no confidence motion
Narendra Modi discuss no confidence motion
author img

By

Published : Aug 8, 2023, 5:19 PM IST

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने संसद में हो रहे बहस को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मणिपुर जल रहा है, भारत जल रहा है और इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री कुछ नहीं कह रहे हैं. संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर बातें हो रही हैं. किस तरह की घटना देश में हो रही है क्या कुछ कार्रवाई हो रही है प्रधानमंत्री को इस पर बात करनी चाहिए.

पढ़ें- Manipur Video: 'राहुल गांधी मणिपुर जा सकते हैं तो मोदी क्यों नहीं'.. मणिपुर की घटना पर भड़के तेजस्वी

'अविश्वास पर चर्चा के लिए समय है लेकिन मणिपुर..': जब तेजस्वी यादव से पूछा गया कि सदन में डिबेट के दौरान आपके परिवार को टारगेट किया जाता है, इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि पता नहीं यह लोग क्या बोलते रहते हैं. इन बातों से हमें कोई लेना देना नहीं है. जितना ही हमारे परिवार को टारगेट किया जाएगा, निश्चित तौर पर हम उतना ही मजबूत होंगे. इसलिए मेरे परिवार के बारे में वह कुछ भी बोले कोई फर्क नहीं पड़ता है.

"आप ही देख लीजिए किस तरह का बयान हमारे गठबंधन को लेकर दिया जा रहा है. यह क्या संस्कार है. यह लोग अपने संस्कारों का परिचय इस तरह का बयान देकर दे रहे हैं. इंडिया को घमंडिया कहा जा रहा है."- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

'प्रधानमंत्री संसद में नहीं दे रहे जवाब': कुल मिलाकर तेजस्वी यादव ने अविश्वास प्रस्ताव पर जिस तरह से चर्चा हो रही है और जिस तरह से उसको लेकर समय दिया गया है, इसको लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि देश में जो कुछ घटनाएं हो रही हैं, उसको लेकर भी प्रधानमंत्री को सदन में चर्चा करना चाहिए और जवाब देना चाहिए. मणिपुर की घटना हो या अन्य राज्यों की घटना, उसके बारे में भी सरकार को सदन में जवाब देना चाहि.देश की जनता जानना चाहती है कि आखिर क्या कारण है कि मणिपुर जल रहा है और अभी तक केंद्र सरकार उसको रोकने का कोई उपाय नहीं कर रही है.

पहले भी मणिपुर हिंसा पर तेजस्वी ने कही थी ये बात: यह कोई पहला मौका नहीं है जब तेजस्वी यादव ने मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. इससे पहले भी उन्होंने पूछा था कि जब राहुल गांधी मणिपुर जा सकते हैं तो पीएम नरेंद्र मोदी क्यों नहीं जा सकते हैं?

पूरा मामला: दरअसल मणिपुर की कुकी-जोमी समुदाय की दो महिलाओं को पुरुषों की भीड़ ने नग्न पूरे गांव में घुमाया था. घटना का शर्मनाक वीडियो भी सामने आया था. महिलाओं से दरिंदगी की घटना 4 मई 2023, की बतायी जाती है. इस मामले को लेकर महागठबंधन सरकार लगातार हमलावर है.

ललन सिंह ने की थी ये मांग: मणिपुर मामले को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी पीएम से संसद में जवाब की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि इतनी बड़ी घटना हो गई है. इसपर किसी नेता को नहीं बल्कि खुद प्रधानमंत्री को सदन में अपनी बात रखनी चाहिए.

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने संसद में हो रहे बहस को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मणिपुर जल रहा है, भारत जल रहा है और इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री कुछ नहीं कह रहे हैं. संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर बातें हो रही हैं. किस तरह की घटना देश में हो रही है क्या कुछ कार्रवाई हो रही है प्रधानमंत्री को इस पर बात करनी चाहिए.

पढ़ें- Manipur Video: 'राहुल गांधी मणिपुर जा सकते हैं तो मोदी क्यों नहीं'.. मणिपुर की घटना पर भड़के तेजस्वी

'अविश्वास पर चर्चा के लिए समय है लेकिन मणिपुर..': जब तेजस्वी यादव से पूछा गया कि सदन में डिबेट के दौरान आपके परिवार को टारगेट किया जाता है, इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि पता नहीं यह लोग क्या बोलते रहते हैं. इन बातों से हमें कोई लेना देना नहीं है. जितना ही हमारे परिवार को टारगेट किया जाएगा, निश्चित तौर पर हम उतना ही मजबूत होंगे. इसलिए मेरे परिवार के बारे में वह कुछ भी बोले कोई फर्क नहीं पड़ता है.

"आप ही देख लीजिए किस तरह का बयान हमारे गठबंधन को लेकर दिया जा रहा है. यह क्या संस्कार है. यह लोग अपने संस्कारों का परिचय इस तरह का बयान देकर दे रहे हैं. इंडिया को घमंडिया कहा जा रहा है."- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

'प्रधानमंत्री संसद में नहीं दे रहे जवाब': कुल मिलाकर तेजस्वी यादव ने अविश्वास प्रस्ताव पर जिस तरह से चर्चा हो रही है और जिस तरह से उसको लेकर समय दिया गया है, इसको लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि देश में जो कुछ घटनाएं हो रही हैं, उसको लेकर भी प्रधानमंत्री को सदन में चर्चा करना चाहिए और जवाब देना चाहिए. मणिपुर की घटना हो या अन्य राज्यों की घटना, उसके बारे में भी सरकार को सदन में जवाब देना चाहि.देश की जनता जानना चाहती है कि आखिर क्या कारण है कि मणिपुर जल रहा है और अभी तक केंद्र सरकार उसको रोकने का कोई उपाय नहीं कर रही है.

पहले भी मणिपुर हिंसा पर तेजस्वी ने कही थी ये बात: यह कोई पहला मौका नहीं है जब तेजस्वी यादव ने मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. इससे पहले भी उन्होंने पूछा था कि जब राहुल गांधी मणिपुर जा सकते हैं तो पीएम नरेंद्र मोदी क्यों नहीं जा सकते हैं?

पूरा मामला: दरअसल मणिपुर की कुकी-जोमी समुदाय की दो महिलाओं को पुरुषों की भीड़ ने नग्न पूरे गांव में घुमाया था. घटना का शर्मनाक वीडियो भी सामने आया था. महिलाओं से दरिंदगी की घटना 4 मई 2023, की बतायी जाती है. इस मामले को लेकर महागठबंधन सरकार लगातार हमलावर है.

ललन सिंह ने की थी ये मांग: मणिपुर मामले को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी पीएम से संसद में जवाब की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि इतनी बड़ी घटना हो गई है. इसपर किसी नेता को नहीं बल्कि खुद प्रधानमंत्री को सदन में अपनी बात रखनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.