ETV Bharat / state

BJP-JDU में श्रेय लेने की होड़, बिहार में केंद्र प्रायोजित कई योजनाओं के बदले नाम - centrally sponsored schemes have been changed in Bihar

बिहार में लंबे समय से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार है, लेकिन इसके बावजूद केंद्र प्रायोजित ज्यादातर योजनाओं (Centrally Sponsored Scheme) का स्वरूप बिहार में बदल दिया जाता है. बहुत सारी योजनाएं मुख्यमंत्री के नाम पर चलाई जा रही हैं. इस मामले में एक तरीके से बीजेपी और जेडीयू में श्रेय लेने की होड़ मची है.

JDU-BJP race for credit
JDU-BJP race for credit
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 11:00 PM IST

पटना: संघीय व्यवस्था (Federal System) में केंद्र और राज्य कई मुद्दों पर आमने-सामने होते हैं. केंद्र प्रायोजित योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कई बार सवाल खड़े किए हैं. उनका मानना है कि केंद्र राज्यों को धन राशि के रूप में सहयोग करे और योजनाओं का क्रियान्वयन राज्य अपने हिसाब से करे. बिहार में भी ज्यादातर केंद्र प्रायोजित योजनाएं (Centrally Sponsored Scheme) लागू है, लेकिन नाम को लेकर मतभिन्नता साफ दिख रही है.

ये भी पढ़ें: केंद्र ने खड़े कर दिए हाथ, तो क्या अब अपने खर्च पर जातीय जनगणना कराएगा बिहार?

दरअसल सीएम नीतीश कुमार केंद्र की योजनाओं को लागू तो करते हैं, लेकिन उसका नाम और स्वरूप बदल देते हैं. केंद्र और राज्य में बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) के बीच मजबूत गठबंधन है. दोनों जगहों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार चल रही है. केंद्र में जहां नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) नेतृत्व कर रहे हैं, वहीं प्रदेश की बागडोर नीतीश कुमार ने संभाल रखी है. योजनाओं को लागू करने में दोनों दलों के बीच श्रेय लेने की होड़ लगी है.

देखें रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के जरिए हर घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना था, लेकिन बिहार में योजना का नाम बदल दिया गया और बिहार में योजना का नाम 'हर घर नल का जल' योजना रख दिया गया. बिहार के 1 करोड़ 30 लाख घरों तक हर घर नल का जल योजना पहुंची.

ये भी पढ़ें: डिप्टी CM ने फार्मासिस्ट की भूमिका को बताया महत्वपूर्ण, कहा- उनके बिना इलाज संभव नहीं

वहीं, केंद्र की ओर से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत की गई, लेकिन बिहार में योजना का नाम मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना रखा गया है. केंद्र की ओर से ऑपरेशन ग्रीन योजना की शुरुआत की गई थी, बिहार में योजना का नाम बदला गया और जल जीवन हरियाली योजना की शुरुआत की गई. केंद्र की ओर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की गई थी, लेकिन बिहार में योजना का स्वरूप बदला गया और मुख्यमंत्री फसल बीमा योजना पीएम मोदी के नाम से लागू किया गया.

विद्युतीकरण योजना केंद्र प्रायोजित योजना है. केंद्र सरकार ने हर गांव बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन बिहार में हर घर बिजली कनेक्शन नाम बदल कर रखा गया. प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र के द्वारा पूरे देश में लागू की गई है, लेकिन बिहार में योजना का नाम मुख्यमंत्री आवास योजना रखा गया है. केंद्र द्वारा पीएम कृषि सिंचाई योजना चलाई जा रही है, बिहार में योजना का स्वरूप बदला हुआ है और हर खेत तक पानी योजना के नाम से लागू किया जा रहा है. देश में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना चल रही है, लेकिन बिहार में योजना का नाम बदला हुआ है. बिहार में बिहार कौशल विकास योजना 2021 के नाम से चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: गरीब कल्याण मेला में नेताओं का 'दंगल', भाजपा सांसद और कांग्रेस नेता समर्थकों में हाथापाई

नाम बदलने की इस होड़ पर मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी (RJD) के प्रवक्ता एजाज अहमद कहते हैं कि बीजेपी और जेडीयू दोनों दलों के नेता नाम बदलने में माहिर हैं. बीजेपी शहर का नाम बदलती है तो जेडीयू योजनाओं का नाम बदल रहा है. दोनों दलों के नेता को जनता के हितों की चिंता नहीं है.

हालांकि जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा कहते हैं कि सीएम नीतीश कुमार पहले ही कह चुके हैं कि केंद्र प्रायोजित योजनाओं की प्रासंगिकता नहीं है. उनके पास लंबा अनुभव है और वह उसका इस्तेमाल कर बिहार में योजनाओं को धरातल पर उतार रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'रॉकेट साइंस में माहिर हैं CM नीतीश, जातीय जनगणना के नाम पर सिर्फ नौटंकी कर रहे'

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि 2014 में नरेंद्र मोदी जब सरकार में आए, तब से देश में विकास की गति बढ़ी है. कई लोक कल्याणकारी योजनाएं लागू हुईं. आज की तारीख में जो बदलाव दिख रहे हैं, वह नरेंद्र मोदी की बदौलत है.

बीजेपी और जेडीयू के इस मतभिन्नता पर वरिष्ठ पत्रकार कौशलेंद्र प्रियदर्शी का कहना है कि बिहार में विकास और राजनीति दोनों ही वोट बैंक के लिए होती है. बीजेपी नेता जहां केंद्र की योजनाओं का प्रचार कर रहे हैं, वहीं जेडीयू नेता नीतीश कुमार की योजनाओं को लेकर जनता के बीच आ रहे हैं. दोनों दलों के नेता योजनाओं को लेकर श्रेय लेना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें 5 साल बाद फिर जनता के बीच जाकर हिसाब देना है.

पटना: संघीय व्यवस्था (Federal System) में केंद्र और राज्य कई मुद्दों पर आमने-सामने होते हैं. केंद्र प्रायोजित योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कई बार सवाल खड़े किए हैं. उनका मानना है कि केंद्र राज्यों को धन राशि के रूप में सहयोग करे और योजनाओं का क्रियान्वयन राज्य अपने हिसाब से करे. बिहार में भी ज्यादातर केंद्र प्रायोजित योजनाएं (Centrally Sponsored Scheme) लागू है, लेकिन नाम को लेकर मतभिन्नता साफ दिख रही है.

ये भी पढ़ें: केंद्र ने खड़े कर दिए हाथ, तो क्या अब अपने खर्च पर जातीय जनगणना कराएगा बिहार?

दरअसल सीएम नीतीश कुमार केंद्र की योजनाओं को लागू तो करते हैं, लेकिन उसका नाम और स्वरूप बदल देते हैं. केंद्र और राज्य में बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) के बीच मजबूत गठबंधन है. दोनों जगहों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार चल रही है. केंद्र में जहां नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) नेतृत्व कर रहे हैं, वहीं प्रदेश की बागडोर नीतीश कुमार ने संभाल रखी है. योजनाओं को लागू करने में दोनों दलों के बीच श्रेय लेने की होड़ लगी है.

देखें रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के जरिए हर घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना था, लेकिन बिहार में योजना का नाम बदल दिया गया और बिहार में योजना का नाम 'हर घर नल का जल' योजना रख दिया गया. बिहार के 1 करोड़ 30 लाख घरों तक हर घर नल का जल योजना पहुंची.

ये भी पढ़ें: डिप्टी CM ने फार्मासिस्ट की भूमिका को बताया महत्वपूर्ण, कहा- उनके बिना इलाज संभव नहीं

वहीं, केंद्र की ओर से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत की गई, लेकिन बिहार में योजना का नाम मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना रखा गया है. केंद्र की ओर से ऑपरेशन ग्रीन योजना की शुरुआत की गई थी, बिहार में योजना का नाम बदला गया और जल जीवन हरियाली योजना की शुरुआत की गई. केंद्र की ओर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की गई थी, लेकिन बिहार में योजना का स्वरूप बदला गया और मुख्यमंत्री फसल बीमा योजना पीएम मोदी के नाम से लागू किया गया.

विद्युतीकरण योजना केंद्र प्रायोजित योजना है. केंद्र सरकार ने हर गांव बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन बिहार में हर घर बिजली कनेक्शन नाम बदल कर रखा गया. प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र के द्वारा पूरे देश में लागू की गई है, लेकिन बिहार में योजना का नाम मुख्यमंत्री आवास योजना रखा गया है. केंद्र द्वारा पीएम कृषि सिंचाई योजना चलाई जा रही है, बिहार में योजना का स्वरूप बदला हुआ है और हर खेत तक पानी योजना के नाम से लागू किया जा रहा है. देश में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना चल रही है, लेकिन बिहार में योजना का नाम बदला हुआ है. बिहार में बिहार कौशल विकास योजना 2021 के नाम से चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: गरीब कल्याण मेला में नेताओं का 'दंगल', भाजपा सांसद और कांग्रेस नेता समर्थकों में हाथापाई

नाम बदलने की इस होड़ पर मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी (RJD) के प्रवक्ता एजाज अहमद कहते हैं कि बीजेपी और जेडीयू दोनों दलों के नेता नाम बदलने में माहिर हैं. बीजेपी शहर का नाम बदलती है तो जेडीयू योजनाओं का नाम बदल रहा है. दोनों दलों के नेता को जनता के हितों की चिंता नहीं है.

हालांकि जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा कहते हैं कि सीएम नीतीश कुमार पहले ही कह चुके हैं कि केंद्र प्रायोजित योजनाओं की प्रासंगिकता नहीं है. उनके पास लंबा अनुभव है और वह उसका इस्तेमाल कर बिहार में योजनाओं को धरातल पर उतार रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'रॉकेट साइंस में माहिर हैं CM नीतीश, जातीय जनगणना के नाम पर सिर्फ नौटंकी कर रहे'

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि 2014 में नरेंद्र मोदी जब सरकार में आए, तब से देश में विकास की गति बढ़ी है. कई लोक कल्याणकारी योजनाएं लागू हुईं. आज की तारीख में जो बदलाव दिख रहे हैं, वह नरेंद्र मोदी की बदौलत है.

बीजेपी और जेडीयू के इस मतभिन्नता पर वरिष्ठ पत्रकार कौशलेंद्र प्रियदर्शी का कहना है कि बिहार में विकास और राजनीति दोनों ही वोट बैंक के लिए होती है. बीजेपी नेता जहां केंद्र की योजनाओं का प्रचार कर रहे हैं, वहीं जेडीयू नेता नीतीश कुमार की योजनाओं को लेकर जनता के बीच आ रहे हैं. दोनों दलों के नेता योजनाओं को लेकर श्रेय लेना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें 5 साल बाद फिर जनता के बीच जाकर हिसाब देना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.