ETV Bharat / state

पटना: गुरुनानक जी महाराज के 550वें प्रकाश उत्सव को लेकर सिख श्रद्धालुओं ने निकाला नगर कीर्तन - 550th Prakash Utsav of Guru Nanak Ji Maharaj

गाजे बाजे के साथ निकाली गई नगर कीर्तन की भव्यता देखते ही बन रही थी. आगे आगे चल रहे पांच प्यारे के अगुआई में सिख श्रद्धालुओं का जत्था मंगल पाठ करता हुआ नजर आया.

पटना सिटी में सिख श्रद्धालुओं ने निकाला नगर कीर्तन
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 7:30 PM IST

पटना: खालसा पंथ के प्रथम गुरु गुरुनानक जी महाराज के 550वें प्रकाश उत्सव को लेकर सोमवार को पटना सिटी के गुरु का बाग गुरुद्वारे से सिख श्रद्धालुओं की ओर से एक भव्य नगर कीर्तन निकाला गया. जो नगर भ्रमण करते हुए देर शाम तख्त श्री हरि मंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचा. इस नगर कीर्तन में देश के कोने कोने से आये हजारों की संख्या में सिख श्रद्धालुओं ने भाग लिया.

गाजे बाजे के साथ निकाली गई नगर कीर्तन
गाजे बाजे के साथ निकाली गई नगर कीर्तन की भव्यता देखते ही बन रही थी. आगे-आगे चल रहे पांच प्यारे के अगुआई में सिख श्रद्धालुओं का जत्था मंगल पाठ करता हुआ नजर आया. इस दौरान फूलों से सजे गुरु ग्रन्थ साहिब के झुलते निशान अद्भुत छटा बिखेर रहा था.

पटना सिटी में सिख श्रद्धालुओं ने निकाला नगर कीर्तन

तीन दिवसीय कार्यक्रम का होगा आयोजन
खालसा स्थापना दिवस को लेकर पटना साहिब तख्त श्री हरिमंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जानकारी के अनुसार गुरुनानक महाराज जी का अवतार पूर्णमासी के दिन हुआ था. इसलिए सिख समुदाय के लोग मंगलवार को इस पर्व को धूमधाम से तख्त साहिब में मनाएंगे.

पटना: खालसा पंथ के प्रथम गुरु गुरुनानक जी महाराज के 550वें प्रकाश उत्सव को लेकर सोमवार को पटना सिटी के गुरु का बाग गुरुद्वारे से सिख श्रद्धालुओं की ओर से एक भव्य नगर कीर्तन निकाला गया. जो नगर भ्रमण करते हुए देर शाम तख्त श्री हरि मंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचा. इस नगर कीर्तन में देश के कोने कोने से आये हजारों की संख्या में सिख श्रद्धालुओं ने भाग लिया.

गाजे बाजे के साथ निकाली गई नगर कीर्तन
गाजे बाजे के साथ निकाली गई नगर कीर्तन की भव्यता देखते ही बन रही थी. आगे-आगे चल रहे पांच प्यारे के अगुआई में सिख श्रद्धालुओं का जत्था मंगल पाठ करता हुआ नजर आया. इस दौरान फूलों से सजे गुरु ग्रन्थ साहिब के झुलते निशान अद्भुत छटा बिखेर रहा था.

पटना सिटी में सिख श्रद्धालुओं ने निकाला नगर कीर्तन

तीन दिवसीय कार्यक्रम का होगा आयोजन
खालसा स्थापना दिवस को लेकर पटना साहिब तख्त श्री हरिमंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जानकारी के अनुसार गुरुनानक महाराज जी का अवतार पूर्णमासी के दिन हुआ था. इसलिए सिख समुदाय के लोग मंगलवार को इस पर्व को धूमधाम से तख्त साहिब में मनाएंगे.

Intro:
पटनासिटी,खलाशा पंथ के प्रथम गुरु गुरुनानक जी महाराज के 550 वां प्रकाश उत्सव को लेकर आज पटना सिटी के गुरु के बाग़ गुरुद्वारे से सिक्ख श्रधालुओ द्वारा एक भव्य नगर कृतन निकाला गया ! जो नगर भ्रमन करते हुये देर शाम तख्त श्री हरि मंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा पहुँचा!इस नगर कृतन में देश के कोने कोने से आये हजारो की संख्या में सिक्ख श्रधालुओ ने भाग लियाBody:स्टोरी:-गुरु नानक जी महाराज का नगर कीर्तन।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-11-11-019.
एंकर:-पटनासिटी,खलाशा पंथ के प्रथम गुरु गुरुनानक जी महाराज के 550 वां प्रकाश उत्सव को लेकर आज पटना सिटी के गुरु के बाग़ गुरुद्वारे से सिक्ख श्रधालुओ द्वारा एक भव्य नगर कृतन निकाला गया ! जो नगर भ्रमन करते हुये देर शाम तख्त श्री हरि मंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा पहुँचा!इस नगर कृतन में देश के कोने कोने से आये हजारो की संख्या में सिक्ख श्रधालुओ ने भाग लिया।बही गाजे बाजे के साथ निकाले गई नगर कृतन की भव्यता देखते ही बन रही थी ! आगे आगे चल रहे पाँच प्यारे के अगुआई में सिक्ख श्रधालुओ का जत्था मंगल पाठ करता हुआ नजर आया ! फूलो से सजा गुरु ग्रन्थ साहिब के झुलते निशाँन अद्भुत छटा पेश करते दिखी ! खालसा स्थापना दिवश को लेकर कर पटना साहिब तख़्त श्री हरिमंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ! बताया जाता है की गुरुनानक महाराज जी का अबतार पूर्णमासी के दिन हुआ था ! इस लिए सिक्ख समुदाय के लोग कल इस पर्व को घूम धाम से तख्त साहिब ने मनाएगे !
बाइट :-रंजीत सिंह(जत्थेदार)Conclusion:सिक्ख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक जी महाराज के 550वे प्रकाशपर्व के मौके पर आज गुरुनानक जी का नगर कीर्तन गुरु के बाग से निकलकर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा बैंड-बाजे के साथ पंच प्यारे की अगुआई में गुरुनानक जी महाराज का नगर कीर्तन निकाला गया।गुरु महाराज ने समाज मे फैले कई बुराइयों एवम अंधविश्वास को खत्म कर इंसान से इंसान को जोड़ने का काम किया है इसलिये गुरु महाराज के संदेश से ही समाज का विकाश हो सकता है इसलिये उनके संदेशो को जनजन तक पहुचाये।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.