ETV Bharat / state

PU में 21 से 24 जुलाई तक चलेगा NAAC विजिट, एलुमिनाई अभिभावक और छात्रों का फीडबैक होगा अहम - naac

नैक एक्रीडिटेशन के 70 फीसद अंक विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध जानकारी के आधार पर निर्धारित है. जबकि 30 फीसद अंक की मार्किंग अन्य मानकों की जांच के बाद की जाएगी. इसके लिए एलुमिनाई अभिभावक और छात्रों का फीडबैक अहम होगा.

पीयू
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 10:59 PM IST

पटना: देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में से पीयू ऐसा पहला विश्वविद्यालय है जहां नैक मूल्यांकन के नियमों के बदलाव के बाद कई स्तरों पर मूल्यांकन होगा. इसके लिए सात सदस्य नैक की टीम विश्वविद्यालय पहुंच चुकी है. यह मुल्यांकन कार्य 21 से 24 जुलाई तक चलेगा.

24 जुलाई तक होगा मूल्यांकन
इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन के तरफ से सभी सिंडिकेट सदस्य और विभिन्न विभागों का प्रजेंटेशन दिया गया. 24 जुलाई तक नैक की टीम विभिन्न बिंदुओं पर विश्वविद्यालय का मूल्यांकन करेगी.

एलुमिनाई छात्रों का फीडबैक होगा अहम
नैक एक्रीडिटेशन के 70 फीसद अंक विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध जानकारी के आधार पर निर्धारित है. जबकि 30 फीसद अंक की मार्किंग अन्य मानकों की जांच के बाद की जाएगी. इसके लिए एलुमिनाई अभिभावक और छात्रों का फीडबैक अहम होगा. मूल्यांकन से पहले सोमवार को विभिन्न विभागों द्वारा प्रजेंटेशन दिया गया. इसमें विश्वविद्यालय के संसाधन रखरखाव के बारे में जानकारी दी गई.

प्रोफेसर एनके झा, डीन, पीयू

PU को 25 करोड़ का हुआ नुकसान
बता दें कि नैक एक्रीडिटेशन के अभाव में पिछले चार सालों में पटना विश्वविद्यालय को 25 कड़ोर का नुकसान हुआ है. साथ ही साथ ये विश्वविद्यालय विभिन्न योजनाओं से वंचित रहा है.

टीम में शामिल लोग
⦁ केंद्रीय यूनिवर्सिटी मिजोरम के कुलपति प्रोफेसर के.आर.एस सांबाशिवा राव
⦁ मध्य प्रदेश यूनिवर्सिटी के एचओडी प्रोफेसर अभय कुमार
⦁ तमिलनाडु यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सुलोचना शेखर
⦁ जेएनयू के मजहर अशरफ
⦁ लखनऊ विश्वविद्यालय के मनीष कुमार वर्मा
⦁ जम्मू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अरविंद
⦁ हैदराबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पी. रमैया
⦁ पीयू के कुलपति प्रोफेसर रास बिहारी प्रसाद
⦁ प्रोफेसर परिमल कुमार खान समेत अन्य लोग

पटना: देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में से पीयू ऐसा पहला विश्वविद्यालय है जहां नैक मूल्यांकन के नियमों के बदलाव के बाद कई स्तरों पर मूल्यांकन होगा. इसके लिए सात सदस्य नैक की टीम विश्वविद्यालय पहुंच चुकी है. यह मुल्यांकन कार्य 21 से 24 जुलाई तक चलेगा.

24 जुलाई तक होगा मूल्यांकन
इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन के तरफ से सभी सिंडिकेट सदस्य और विभिन्न विभागों का प्रजेंटेशन दिया गया. 24 जुलाई तक नैक की टीम विभिन्न बिंदुओं पर विश्वविद्यालय का मूल्यांकन करेगी.

एलुमिनाई छात्रों का फीडबैक होगा अहम
नैक एक्रीडिटेशन के 70 फीसद अंक विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध जानकारी के आधार पर निर्धारित है. जबकि 30 फीसद अंक की मार्किंग अन्य मानकों की जांच के बाद की जाएगी. इसके लिए एलुमिनाई अभिभावक और छात्रों का फीडबैक अहम होगा. मूल्यांकन से पहले सोमवार को विभिन्न विभागों द्वारा प्रजेंटेशन दिया गया. इसमें विश्वविद्यालय के संसाधन रखरखाव के बारे में जानकारी दी गई.

प्रोफेसर एनके झा, डीन, पीयू

PU को 25 करोड़ का हुआ नुकसान
बता दें कि नैक एक्रीडिटेशन के अभाव में पिछले चार सालों में पटना विश्वविद्यालय को 25 कड़ोर का नुकसान हुआ है. साथ ही साथ ये विश्वविद्यालय विभिन्न योजनाओं से वंचित रहा है.

टीम में शामिल लोग
⦁ केंद्रीय यूनिवर्सिटी मिजोरम के कुलपति प्रोफेसर के.आर.एस सांबाशिवा राव
⦁ मध्य प्रदेश यूनिवर्सिटी के एचओडी प्रोफेसर अभय कुमार
⦁ तमिलनाडु यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सुलोचना शेखर
⦁ जेएनयू के मजहर अशरफ
⦁ लखनऊ विश्वविद्यालय के मनीष कुमार वर्मा
⦁ जम्मू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अरविंद
⦁ हैदराबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पी. रमैया
⦁ पीयू के कुलपति प्रोफेसर रास बिहारी प्रसाद
⦁ प्रोफेसर परिमल कुमार खान समेत अन्य लोग

Intro:नैक टीम पहुंची पटना विश्वविद्यालय तीन दिवसीय नैक मूल्यांकन का है कार्य 21 से 24 जुलाई तक होगा मूल्यांकन कार्य नैक टीम में 7 सदस्य सदस्य हैं शामिल


Body:पटना विश्वविद्यालय के लिए आज का दिन एक बड़ा दिन है, क्योंकि उसे आज नैक मूल्यांकन परीक्षा देनी है, देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों में से पहला पटना विश्वविद्यालय है जहाँ नैक मूल्यांकन के नियमों के बदलाव के बाद विभिन्न स्तरों पर पहली बार मूल्यांकन का कार्य होगा, ऐसे में आज नैक की टीम पीयू में 7 सदस्य टीम पहुंची है और 7 सदस्य टीम में केंद्रीय यूनिवर्सिटी मिजोरम के कुलपति प्रोफेसर के आर एस सांबाशिवा राव एवं मध्य प्रदेश यूनिवर्सिटी के एचओडी प्रोफेसर अभय कुमार, तमिलनाडु यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सुलोचना शेखर, जेएनयू के मजहर अशरफ, लखनऊ विश्वविद्यालय के मनीष कुमार वर्मा, जम्मू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अरविंद, हैदराबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पी. रमैया,पीयू के कुलपति प्रोफेसर रास बिहारी प्रसाद, प्रोफेसर परिमल कुमार खान समेत कई लोग मौजूद रहे गौरतलब है की नैक टीम के समक्ष आज पीयू प्रशासन कि और से सभी सिंडिकेट सदस्य और विभिन्न विभागों का प्रजेंटेशन किया गया 22 जुलाई से 24 जुलाई तक नैक की टीम विभिन्न बिंदुओं पर एवं टीम विभिन्न स्तर पर विश्वविद्यालय का मूल्यांकन करेगी,नैक एक्रीडिटेशन के 70 फीसद अंक विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध जानकारी के आधार पर निर्धारित है, जबकि 30 फीसद अंक की मार्किंग की विभिन्न मानकों की जांच के बाद करेगी, 30 फीसद अंक के लिए एलुमिनाई अभिभावक और छात्रों का फीडबैक अहम होगा मूल्यांकन के आज पहले दिन विभिन्न विभागों द्वारा प्रजेंटेशन किया गया एवं विश्वविद्यालय के संसाधन रखरखाव के बारे में जानकारी दी गई आपको बता दें कि नैक एक्रीडिटेशन के अभाव में पिछले 4 साल में ₹25 करोड का पटना विश्वविद्यालय का नुकसान हुआ है,साथ ही विभिन्न योजनाओं से वंचित रहा है,


Conclusion:नैक एक्रीडिटेशन के सात मानक और विभिन्न पहलुओं के लिए अंक निर्धारित हैं जो निम्नलिखित है:-- मानक............विवि........ऑटोनॉमस कॉलेज.. अंगीभूत कॉलेज कैरीकुलर स्पेक्टस.......150.......150....100 टीचिंग लर्निंग एंड इवैल्यूएशन..200.......300.................350 शोध, इनोवेशन एवं विस्तार..250....150.................120 ढांचागत सुविधा एवं शिक्षण संस्थान..100....100.......100 स्टूडेंट स्पोर्ट्स एवं प्रोग्रेस...100..........100................130 गवर्नेंस लीडरशिप एंड मैनेजमेंट 100.......100.............100 इंस्टिट्यूशन वैल्यू एंड बेस्ट प्रैक्टिस......100........100......100 बाईट:--प्रोफेसर एनके झा,डीन,पीयू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.