पटना: बिहार पुलिस के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है. एक ओर जहां विधि व्यवस्था को ठीक रखना उनके लिए चुनौती है. वहीं दूसरी तरफ शराबबंदी को लागू करने के लिए भी पुलिस ऑफिसर दिन रात मेहनत कर रहे हैं. बिहार में पुलिस वीक का आयोजन (Police Week Organized In Bihar) किया गया. इसके सफल आयोजन के बाद आईपीएस ऑफिसरों के लिए भोज का आयोजन हुआ और भोज के बाद अधिकारियों ने संगीत का आनंद उठाया.
ये भी पढे़ं-बगहा: पुलिस विभाग ने मनाया होली मिलन समारोह, जमकर थिरके पुलिसकर्मी
म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन: कभी अपराधियों से दो-दो हाथ तो कभी आतंकी घटनाओं का अनुसंधान, वहीं कभी शराब माफियाओं की खोजबीन और लॉ एंड ऑर्डर बनाये रखने का दबाव, बिहार पुलिस इस तरह के कामों से हमेशा लगी रहती है. ऐसे में पुलिस ऑफिसर भी तनाव मुक्त होने के लिए म्यूजिक का सहारा लेते हैं. बिहार पुलिस सप्ताह के समापन के बाद रात्रि में बिहार पुलिस के सभी शीर्ष अधिकारी अपने तनाव को भुलाने के लिये एक कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया.
पुलिस ऑफिसरों ने गाया गाना: ऑर्केस्ट्रा की धुन पर पुलिस अधिकारियों ने गाना गाया और सभी सीनियर अधिकारियों ने सामने बैठकर गाने का आनंद उठाया. इसी दौरान बिहार पुलिस के डीजी एके अंबेडकर मंच पर चढ़ गए और अपने हाथों में माइक लेकर गाना गाने लगे. फिर क्या था, पूरा माहौल तालियों से गूंज उठा. इसके बाद एडीजी रवींद्र शंकरण मंच पर आये. उन्होंने अपने ठुमके से एके अंबेडकर का साथ दिया.
गाने की धुन पर अधिकारियों ने लगाए ठुमके: मंच पर डीजी विनय कुमार ने तालियां बजाकर अपने सहयोगियों का साथ दिया. वहीं डीआईजी श्रत्रनिल सिंह समेत अन्य दूसरे सीनियर आईपीएस अधिकारियों ने भी ठुमके लगाकर पूरी महफ़िल में जान ला दी. पुलिस अधिकारी ठुमके लगाकर एक दूसरे का हौसला बढ़ाकर अपने कामों के कारण हुए मानसिक तनाव को थोड़ा दूर किया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों का साथ इन लोगों की पत्नियों ने भी दिया. सभी मंच के सामने बैठ कर पुलिस अधिकारियों का हौसला बढ़ाया.
ये भी पढे़ं-VIDEO: प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद महिला पुलिसकर्मियों ने कुछ यूं लगाए ठुमके
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP