पटना: राजधानी पटना में दो सगे भाईयों के बीच प्रॉपर्टी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गयी. दोनों भाईयों की तरफ से दूसरे लोग भी मारपीट में शामिल हो गए. देखते-देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग एकदूसरे पर धारदार हथियार और लाठी-डंडों से एकदूसरे पर हमला करने लगे. मारपीट के दौरान एक भाई की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी (Murder Over Land Dispute In Patna) गयी. ये घटना खाजेकला थाना क्षेत्र के हमाम स्थित शीश महल इलाके की है.
यह भी पढ़ें: मसौढ़ी में प्रोपर्टी डीलर की हत्या, बुलेट सवार बदमाशों ने मारी गोली
रणक्षेत्र में तब्दील हुआ इलाका: जानकारी के मुताबिक कारू राय और जय राय दोनों सगे भाई हैं. दोनों के बीच वर्चस्व और जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद (Murder In Patna) चल रहा था. रविवार को एक बार फिर दोनों भाइयों की बीच मारपीट होने लगी. थोड़ी देर में ही पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले और एकदूसरे पर धारदार हथियार से हमला किया गया. विवाद में कारु राय को गंभीर चोट लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: मसौढ़ी में अधेड़ को मारी गोली, जमीन नापी के दौरान वारदात को दिया गया अंजाम
मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी. लेकिन मारपीट में तब तक एक की मौत और कई घायल हो चुके थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. इधर, मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. इलाके में भी तनाव का माहौल है. अभी तक इस मामले में किसी के गिफ्तार होने की सूचना नहीं मिली है. पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है.
"कारू राय और जय राय के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. जिसमें कालू राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी" -राहुल ठाकुर, थाना प्रभारी, खाजेकला थाना