पटना: मालसलामी थाना क्षेत्र के कटरा बाजार स्थित गंगा किनारे अपराधियों ने ईंट-पत्थर से मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई है. युवक की हत्या की खबर सुनते ही इलाके में हड़कंप मच गया.
स्थानीय लोगों ने दी सूचना
शनिवार की सुबह ईंट-भट्ठा के पास मजदूर रोज की तरह अपना काम करने जा रहे थे. तभी अचानक लोगों की नजर युवक की लाश पर पड़ी. युवक का शरीर ईंट से ढका मिला. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02:56:45:1599298005_bh-pat-03-yuvak-ki-it-patthar-se-hathya-patnacity-visyulbaait-bh10039_05092020104927_0509f_1599283167_12.jpg)
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. युवक की अभी पहचान नहीं हुई है.