पटना: राजधानी के रिहायशी इलाकों जैसे बोरिंग रोड से सटे श्री कृष्णा पुरी मोहल्ले से पानी निकालने का काम काफी तेजी से हो रहा है. इसके लिए नगर निगम और बुडको के अधिकारी पूरी शिद्दत से पानी निकालने में जुटे हुए है.
बड़ी-बड़ी मशीनों से निकाला जा रहा है पानी
श्री कृष्णा पुरी मोहल्ले से पानी निकालने के लिए नगर निगम और बुडको के साथ जल संसाधन की टीम भी लगी हुई है. ऐसे में नगर निगम आयुक्त और बुडको के अधिकारी पानी निकालने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. पानी निकालने के लिए कई बड़ी-बड़ी मशीनें लगाई गई हैं जिससे काफी तेजी से पानी निकाला जा रहा है. नगर निगम और बुडको के सभी अधिकारी वार्ड नंबर 21 के संप हाउस के पास भी जमे पानी को तेजी से निकाल रहे है.
नालों के ब्लॉकेज की हो रही चेकिंग
संप मैनेजमेंट के अधिकारी ने बताया कि 39 संप चलाए जा रहे हैं. जिसके कारण पानी काफी तेजी से निकल रहा है. उन्होंने कहा कि सभी विभाग मिलकर काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि एक से दो दिनों के अंदर श्री कृष्णा पूरी इलाके से पूरा पानी निकाल लिया जाएगा. नगर निगम के कर्मचारी नालों के ब्लॉकेज को भी चेक कर रहे हैं और उन्हें ठीक कर रहे हैं.