ETV Bharat / state

पटना नगर आयुक्त का दावा- इस बार गर्मी में नहीं होगी पानी की कमी, लगाए जा रहे 99 हाईस्पीड वाटर पंप - नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा

पिछले साल अप्रैल में पटना के कुछ वार्ड में लोगों को पीने के पानी की किल्लत हुई थी. लोग लंबी कतार लगाकर पानी लेते थे. इस साल ऐसा न हो इसके लिए पटना नगर निगम तैयार है. 117 वाटर पंप चालू हैं. 99 हाई स्पीड वाटर पंप पर काम चल रहा है. यदि इसके बावजूद कुछ वार्डों में पानी की किल्लत हुई तो निगम प्रशासन वाटर टैंकर के माध्यम से लोगों के घरों तक पानी पहुंचाएगा.

water tanker
वाटर टैंकर
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 6:28 PM IST

पटना: गर्मी के मौसम में राजधानी के लोगों की प्यास बुझाने के लिए पटना नगर निगम तैयार है. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा का दावा है कि पहले से 117 वाटर पंप चालू हैं. 99 हाई स्पीड वाटर पंप पर काम चल रहा है. यदि इसके बावजूद कुछ वार्डों में पानी की किल्लत हुई तो निगम प्रशासन वाटर टैंकर के माध्यम से लोगों के घरों तक पानी पहुंचाएगा.

यह भी पढ़ें- भागलपुर को बीमार बना रहा बरारी इंटकवेल का सप्लाई वाटर, गंदे पानी को किया जाता है लिफ्ट

8 माह में 125 बोरिंग लगाने का लक्ष्य
हर घर को पानी का कनेक्शन देने के लिए नगर निगम लगातार काम कर रहा है. पटना सिटी, राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्र, अनिशाबाद, सैदपुर, कंकड़बाग सहित अन्य इलाके में 8 माह के अंदर 125 बोरिंग लगाने का लक्ष्य रखा है. इससे ढाई लाख घरों को पानी मिलेगा.

देखें रिपोर्ट

पिछले साल अप्रैल में पटना के कुछ वार्ड में लोगों को पीने के पानी की किल्लत हुई थी. लोग लंबी कतार लगाकर पानी लेते थे. इस बार लोगों के घरों तक निगम प्रशासन पानी पहुंचाएगा. इसके लिए निगम प्रशासन ने तैयारी की है.

वाटर टैंकर की भी है व्यवस्था
पटना नगर निगम के नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने कहा "इस बार लोगों को पानी की कमी नहीं होगी. पहले 117 वाटर पंप के सहारे लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया जाता था फिर भी कुछ इलाके में पानी की किल्लत होती थी. इसलिए इस बार 99 हाई स्पीड वाटर पंप लगाया जा रहा है. अभी तक 10 वाटर पंप लगा चुके हैं और बाकी वाटर पंप लगाने का काम चल रहा है. इसके बावजूद यदि पानी की कमी हुई तो वाटर टैंकर की भी व्यवस्था की गई है. टैंकर के माध्यम से लोगों के घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा."

Himanshu sharma
नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा

"जिस इलाके में सप्लाई का पानी नहीं पहुंच रहा है. उस इलाके में निगम द्वारा सर्वे किया जा रहा है. जिस एरिया में जल मीनार द्वारा पानी नहीं पहुंच पा रहा है या पाइप खराब है वहां तत्काल बोरिंग की जा रही है. इससे लोगों को आसानी से पानी उपलब्ध होगा. अभी शहर में करीब 127 बोरिंग के सहारे हर दिन ढाई लाख लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया जा रहा है."- हिमांशु शर्मा, नगर आयुक्त, पटना

यह भी पढ़ें- प्रचंड गर्मी से पहले ही गया में पानी की किल्लत शुरू, वार्ड-6 में गंभीर हुई समस्या

पटना: गर्मी के मौसम में राजधानी के लोगों की प्यास बुझाने के लिए पटना नगर निगम तैयार है. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा का दावा है कि पहले से 117 वाटर पंप चालू हैं. 99 हाई स्पीड वाटर पंप पर काम चल रहा है. यदि इसके बावजूद कुछ वार्डों में पानी की किल्लत हुई तो निगम प्रशासन वाटर टैंकर के माध्यम से लोगों के घरों तक पानी पहुंचाएगा.

यह भी पढ़ें- भागलपुर को बीमार बना रहा बरारी इंटकवेल का सप्लाई वाटर, गंदे पानी को किया जाता है लिफ्ट

8 माह में 125 बोरिंग लगाने का लक्ष्य
हर घर को पानी का कनेक्शन देने के लिए नगर निगम लगातार काम कर रहा है. पटना सिटी, राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्र, अनिशाबाद, सैदपुर, कंकड़बाग सहित अन्य इलाके में 8 माह के अंदर 125 बोरिंग लगाने का लक्ष्य रखा है. इससे ढाई लाख घरों को पानी मिलेगा.

देखें रिपोर्ट

पिछले साल अप्रैल में पटना के कुछ वार्ड में लोगों को पीने के पानी की किल्लत हुई थी. लोग लंबी कतार लगाकर पानी लेते थे. इस बार लोगों के घरों तक निगम प्रशासन पानी पहुंचाएगा. इसके लिए निगम प्रशासन ने तैयारी की है.

वाटर टैंकर की भी है व्यवस्था
पटना नगर निगम के नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने कहा "इस बार लोगों को पानी की कमी नहीं होगी. पहले 117 वाटर पंप के सहारे लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया जाता था फिर भी कुछ इलाके में पानी की किल्लत होती थी. इसलिए इस बार 99 हाई स्पीड वाटर पंप लगाया जा रहा है. अभी तक 10 वाटर पंप लगा चुके हैं और बाकी वाटर पंप लगाने का काम चल रहा है. इसके बावजूद यदि पानी की कमी हुई तो वाटर टैंकर की भी व्यवस्था की गई है. टैंकर के माध्यम से लोगों के घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा."

Himanshu sharma
नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा

"जिस इलाके में सप्लाई का पानी नहीं पहुंच रहा है. उस इलाके में निगम द्वारा सर्वे किया जा रहा है. जिस एरिया में जल मीनार द्वारा पानी नहीं पहुंच पा रहा है या पाइप खराब है वहां तत्काल बोरिंग की जा रही है. इससे लोगों को आसानी से पानी उपलब्ध होगा. अभी शहर में करीब 127 बोरिंग के सहारे हर दिन ढाई लाख लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया जा रहा है."- हिमांशु शर्मा, नगर आयुक्त, पटना

यह भी पढ़ें- प्रचंड गर्मी से पहले ही गया में पानी की किल्लत शुरू, वार्ड-6 में गंभीर हुई समस्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.