पटनाः नगर निगम के दैनिक सफाई कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मानव श्रृंखला बनाई. साथ ही सभी सफाईकर्मियों ने कहा कि सरकार हमारी मांगों को माने, नहीं तो आगे और बड़ा आंदोलन होगा.
सफाईकर्मियों ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा
पिछले दिनों दैनिक सफाई कर्मियों ने 6 दिन का हड़ताल किया था. उसके बाद शहर की स्थिति बद से बदतर हो गई थी. नगर निगम, नगर विकास और सफाई कर्मियों के नेता की पहल से दैनिक सफाई कर्मियों ने हड़ताल को वापस लेकर शहर की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने लगे, लेकिन अपनी मांगों को लेकर अभी भी दैनिक सफाई कर्मी अडिग है. सफाई कर्मियों का कहना है कि सरकार हमें परमानेंट करे और 21 सूत्री मांगों को मान ले. हम लोग शहर की सफाई व्यवस्था बाधित नहीं करेंगे.
सफाईकर्मियों ने बनाई मानव श्रृंखला
वहीं, दैनिक सफाई कर्मी यूनियन के नेता चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि हमारे पटना नगर निगम में 4300 दैनिक सफाई कर्मी है. जो हमारा आंदोलन जारी है, उसी के तहत आज हम लोगों ने मानव श्रृंखला बनाई है. यूनियन नेता ने बताया कि नगर विकास विभाग ने जिस तरह से दैनिक सफाई कर्मियों को हटाने के लिए षडयंत्र रचा है. उस षड्यंत्र को खत्म करने के लिए हमारा आंदोलन और भी तेज होता रहेगा. इस दैनिक सफाई कर्मियों के मानव श्रृंखला में नगर निगम के समन्वय समिति के सभी सफाई कर्मियों के साथ अध्यक्ष भी मौजूद थे.