पटना: जाम पटना की सबसे बड़ी समस्या है. पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से लोग जहां-तहां गाड़ियों को खड़ा कर देते हैं. इसकी वजह से ट्रैफिक जाम तो होता ही है लोग भी परेशान होते हैं. इन सबके बीच स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर की पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास भी जारी है. पटना को स्मार्ट बनाने के लिए नगर विकास विभाग प्रतिबद्ध है. रैंकिंग में सुधार आने के बाद अधिकारियों का भी उत्साह बढ़ा है और अगली बार पटना को टॉप 20 में लाने का लक्ष्य रखा गया है. कई बहुप्रतीक्षित योजनाओं में से एक ऑटोमेटिक मल्टीलेवल पार्किंग व्यवस्था को भी मूर्त रूप दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- आबादी 20 लाख... 11 स्टैंड के 'सहारे' 34 हजार ऑटो... ऐसे स्मार्ट बनेगा पटना?
बनेंगी हाईटेक पार्किंग
![patna multilevel parking news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-vis-03-ranjeet-megaplan-smartcity-9021852_21042021193333_2104f_1619013813_1040.jpg)
![patna multilevel parking news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11492966_1-2.jpg)
'हम अगली रैंकिंग में टॉप 20 में शामिल होने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. स्मार्ट सिटी योजना के तहत राजधानी पटना के अदालतगंज में विभाग के द्वारा तालाब का जीर्णोद्धार 10 करोड़ की लागत से कराया गया है. तालाब में फव्वारा, बोटिंग, लेजर शो, चिल्ड्रन पार्क के अलावा मनोरंजन के कई आधुनिक सुविधाएं हैं. मई महीने तक अदालतगंज तालाब के निर्माण कार्य को पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है.'- आनंद किशोर, प्रधान सचिव
![patna multilevel parking news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11492966_1-3.jpg)
मल्टीलेवल पार्किंग का प्लान तैयार
मौर्या लोक के सामने और टमटम पड़ाव गांधी मैदान के पास पार्किंग का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. मई के पहले सप्ताह में निविदा जारी होगी. बोरिंग कैनाल रोड में ऑटोमेटिक मशीन द्वारा संचालित मल्टीलेवल पार्किंग का प्लान तैयार करने का निर्देश दे दिया गया है. शहर में आधे दर्जन जगहों पर मल्टीलेवल ऑटोमेटिक पार्किंग और अंडर ग्राउंड पार्किंग की योजना तैयार की जा रही है.
'राजधानी पटना में गाड़ियों की संख्या इतनी ज्यादा है कि उसे मैनेज करना सरकार के लिए आसान नहीं है. जहां-तहां लोग गाड़ियों की पार्किंग कर देते हैं जिससे जाम की स्थिति बन जाती है. नगर निगम भी पार्किंग को लेकर गंभीर नहीं है. हालांकि सरकार ने पहल जरूर की है लेकिन आम लोगों को भी जिम्मेदारी लेनी होगी.'- डॉ संजय कुमार, समाजसेवी
![patna multilevel parking news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-vis-03-ranjeet-megaplan-smartcity-9021852_21042021193333_2104f_1619013813_802.jpg)
पटना में हाईटेक पार्किंग
बोरिंग कैनाल रोड में बनेगा मल्टीलेवल पार्किंग |
शहर में आधे दर्जन जगहों पर होगा मल्टीलेवल ऑटोमेटिक पार्किंग |
अंडर ग्राउंड पार्किंग की भी योजना |
योजना का डीपीआर तैयार
अदालतगंज की तर्ज पर मीठापुर में भी तालाब जीर्णोद्धार का काम शीघ्र शुरू किया जाएगा. मीठापुर प्रोजेक्ट में भी चिल्ड्रन पार्क, लेजर शो, बोटिंग की व्यवस्था होगी. शीघ्र ही योजना का डीपीआर तैयार कर लिया जाएगा.
'पटना को स्मार्ट बनाने के लिए हमारी पूरी टीम काम कर रही है. रैंकिंग में लगातार सुधार हो रहा है. कोरोना के चलते काम में थोड़ी बाधा जरूर आई है, लेकिन आम लोगों के सपोर्ट से हम पटना को जरूर स्मार्ट बना देंगे.'- तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री, बिहार
![patna multilevel parking news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-vis-03-ranjeet-megaplan-smartcity-9021852_21042021193333_2104f_1619013813_276.jpg)
यह भी पढ़ें- पटना स्मार्ट सिटी का बढ़ा दायरा, नगर विकास विभाग ने दी मंजूरी