ETV Bharat / state

जाम से मुक्ति का एक्शन प्लान तैयार, पटना में बनेंगी ऑटोमेटिक मल्टीलेवल पार्किंग

बहुत जल्द पटना में भी अंडरग्राउंड के साथ ही साथ मल्टीलेवल पार्किंग की व्यवस्था होगी. इसकी वजह से ना तो लोगों को जाम से दो चार होना पड़ेगा और ना ही गाड़ी जहां-तहां खड़ी करनी पड़ेगी. आखिर क्या है पटना को स्मार्ट बनाने का एक्शन प्लान और क्या खासियत होगी मल्टीलेवल पार्किंग की जानने के लिए पढ़िए ईटीवी भारत की ये खास रिपोर्ट.

patna multilevel parking news
patna multilevel parking news
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 10:54 AM IST

Updated : Apr 22, 2021, 4:14 PM IST

पटना: जाम पटना की सबसे बड़ी समस्या है. पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से लोग जहां-तहां गाड़ियों को खड़ा कर देते हैं. इसकी वजह से ट्रैफिक जाम तो होता ही है लोग भी परेशान होते हैं. इन सबके बीच स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर की पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास भी जारी है. पटना को स्मार्ट बनाने के लिए नगर विकास विभाग प्रतिबद्ध है. रैंकिंग में सुधार आने के बाद अधिकारियों का भी उत्साह बढ़ा है और अगली बार पटना को टॉप 20 में लाने का लक्ष्य रखा गया है. कई बहुप्रतीक्षित योजनाओं में से एक ऑटोमेटिक मल्टीलेवल पार्किंग व्यवस्था को भी मूर्त रूप दिया जा रहा है.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- आबादी 20 लाख... 11 स्टैंड के 'सहारे' 34 हजार ऑटो... ऐसे स्मार्ट बनेगा पटना?

बनेंगी हाईटेक पार्किंग

patna multilevel parking news
पटना में होगी अंडरग्राउंड के साथ ही साथ मल्टीलेवल पार्किंग की व्यवस्था
पटना को स्मार्ट बनाने के लिए नगर विकास विभाग कई योजनाओं पर काम कर रही है. विभाग के प्रयास का नतीजा है कि पटना, स्मार्ट सिटी रैंकिंग में जनवरी में 38वें नंबर पर था जो अप्रैल में आगे बढ़कर 29वें स्थान पर पहुंच गया है.
patna multilevel parking news
ईटीवी भारत gfx

'हम अगली रैंकिंग में टॉप 20 में शामिल होने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. स्मार्ट सिटी योजना के तहत राजधानी पटना के अदालतगंज में विभाग के द्वारा तालाब का जीर्णोद्धार 10 करोड़ की लागत से कराया गया है. तालाब में फव्वारा, बोटिंग, लेजर शो, चिल्ड्रन पार्क के अलावा मनोरंजन के कई आधुनिक सुविधाएं हैं. मई महीने तक अदालतगंज तालाब के निर्माण कार्य को पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है.'- आनंद किशोर, प्रधान सचिव

patna multilevel parking news
ईटीवी भारत gfx

मल्टीलेवल पार्किंग का प्लान तैयार
मौर्या लोक के सामने और टमटम पड़ाव गांधी मैदान के पास पार्किंग का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. मई के पहले सप्ताह में निविदा जारी होगी. बोरिंग कैनाल रोड में ऑटोमेटिक मशीन द्वारा संचालित मल्टीलेवल पार्किंग का प्लान तैयार करने का निर्देश दे दिया गया है. शहर में आधे दर्जन जगहों पर मल्टीलेवल ऑटोमेटिक पार्किंग और अंडर ग्राउंड पार्किंग की योजना तैयार की जा रही है.

'राजधानी पटना में गाड़ियों की संख्या इतनी ज्यादा है कि उसे मैनेज करना सरकार के लिए आसान नहीं है. जहां-तहां लोग गाड़ियों की पार्किंग कर देते हैं जिससे जाम की स्थिति बन जाती है. नगर निगम भी पार्किंग को लेकर गंभीर नहीं है. हालांकि सरकार ने पहल जरूर की है लेकिन आम लोगों को भी जिम्मेदारी लेनी होगी.'- डॉ संजय कुमार, समाजसेवी

patna multilevel parking news
डॉ संजय कुमार, समाजसेवी

पटना में हाईटेक पार्किंग

बोरिंग कैनाल रोड में बनेगा मल्टीलेवल पार्किंग
शहर में आधे दर्जन जगहों पर होगा मल्टीलेवल ऑटोमेटिक पार्किंग

अंडर ग्राउंड पार्किंग की भी योजना

योजना का डीपीआर तैयार
अदालतगंज की तर्ज पर मीठापुर में भी तालाब जीर्णोद्धार का काम शीघ्र शुरू किया जाएगा. मीठापुर प्रोजेक्ट में भी चिल्ड्रन पार्क, लेजर शो, बोटिंग की व्यवस्था होगी. शीघ्र ही योजना का डीपीआर तैयार कर लिया जाएगा.

'पटना को स्मार्ट बनाने के लिए हमारी पूरी टीम काम कर रही है. रैंकिंग में लगातार सुधार हो रहा है. कोरोना के चलते काम में थोड़ी बाधा जरूर आई है, लेकिन आम लोगों के सपोर्ट से हम पटना को जरूर स्मार्ट बना देंगे.'- तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री, बिहार

patna multilevel parking news
तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री, बिहार

यह भी पढ़ें- पटना स्मार्ट सिटी का बढ़ा दायरा, नगर विकास विभाग ने दी मंजूरी

पटना: जाम पटना की सबसे बड़ी समस्या है. पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से लोग जहां-तहां गाड़ियों को खड़ा कर देते हैं. इसकी वजह से ट्रैफिक जाम तो होता ही है लोग भी परेशान होते हैं. इन सबके बीच स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर की पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास भी जारी है. पटना को स्मार्ट बनाने के लिए नगर विकास विभाग प्रतिबद्ध है. रैंकिंग में सुधार आने के बाद अधिकारियों का भी उत्साह बढ़ा है और अगली बार पटना को टॉप 20 में लाने का लक्ष्य रखा गया है. कई बहुप्रतीक्षित योजनाओं में से एक ऑटोमेटिक मल्टीलेवल पार्किंग व्यवस्था को भी मूर्त रूप दिया जा रहा है.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- आबादी 20 लाख... 11 स्टैंड के 'सहारे' 34 हजार ऑटो... ऐसे स्मार्ट बनेगा पटना?

बनेंगी हाईटेक पार्किंग

patna multilevel parking news
पटना में होगी अंडरग्राउंड के साथ ही साथ मल्टीलेवल पार्किंग की व्यवस्था
पटना को स्मार्ट बनाने के लिए नगर विकास विभाग कई योजनाओं पर काम कर रही है. विभाग के प्रयास का नतीजा है कि पटना, स्मार्ट सिटी रैंकिंग में जनवरी में 38वें नंबर पर था जो अप्रैल में आगे बढ़कर 29वें स्थान पर पहुंच गया है.
patna multilevel parking news
ईटीवी भारत gfx

'हम अगली रैंकिंग में टॉप 20 में शामिल होने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. स्मार्ट सिटी योजना के तहत राजधानी पटना के अदालतगंज में विभाग के द्वारा तालाब का जीर्णोद्धार 10 करोड़ की लागत से कराया गया है. तालाब में फव्वारा, बोटिंग, लेजर शो, चिल्ड्रन पार्क के अलावा मनोरंजन के कई आधुनिक सुविधाएं हैं. मई महीने तक अदालतगंज तालाब के निर्माण कार्य को पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है.'- आनंद किशोर, प्रधान सचिव

patna multilevel parking news
ईटीवी भारत gfx

मल्टीलेवल पार्किंग का प्लान तैयार
मौर्या लोक के सामने और टमटम पड़ाव गांधी मैदान के पास पार्किंग का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. मई के पहले सप्ताह में निविदा जारी होगी. बोरिंग कैनाल रोड में ऑटोमेटिक मशीन द्वारा संचालित मल्टीलेवल पार्किंग का प्लान तैयार करने का निर्देश दे दिया गया है. शहर में आधे दर्जन जगहों पर मल्टीलेवल ऑटोमेटिक पार्किंग और अंडर ग्राउंड पार्किंग की योजना तैयार की जा रही है.

'राजधानी पटना में गाड़ियों की संख्या इतनी ज्यादा है कि उसे मैनेज करना सरकार के लिए आसान नहीं है. जहां-तहां लोग गाड़ियों की पार्किंग कर देते हैं जिससे जाम की स्थिति बन जाती है. नगर निगम भी पार्किंग को लेकर गंभीर नहीं है. हालांकि सरकार ने पहल जरूर की है लेकिन आम लोगों को भी जिम्मेदारी लेनी होगी.'- डॉ संजय कुमार, समाजसेवी

patna multilevel parking news
डॉ संजय कुमार, समाजसेवी

पटना में हाईटेक पार्किंग

बोरिंग कैनाल रोड में बनेगा मल्टीलेवल पार्किंग
शहर में आधे दर्जन जगहों पर होगा मल्टीलेवल ऑटोमेटिक पार्किंग

अंडर ग्राउंड पार्किंग की भी योजना

योजना का डीपीआर तैयार
अदालतगंज की तर्ज पर मीठापुर में भी तालाब जीर्णोद्धार का काम शीघ्र शुरू किया जाएगा. मीठापुर प्रोजेक्ट में भी चिल्ड्रन पार्क, लेजर शो, बोटिंग की व्यवस्था होगी. शीघ्र ही योजना का डीपीआर तैयार कर लिया जाएगा.

'पटना को स्मार्ट बनाने के लिए हमारी पूरी टीम काम कर रही है. रैंकिंग में लगातार सुधार हो रहा है. कोरोना के चलते काम में थोड़ी बाधा जरूर आई है, लेकिन आम लोगों के सपोर्ट से हम पटना को जरूर स्मार्ट बना देंगे.'- तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री, बिहार

patna multilevel parking news
तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री, बिहार

यह भी पढ़ें- पटना स्मार्ट सिटी का बढ़ा दायरा, नगर विकास विभाग ने दी मंजूरी

Last Updated : Apr 22, 2021, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.