ETV Bharat / state

पटना: शत्रुघ्न सिन्हा के पक्ष में रोड शो करेंगे मुकेश सहनी

वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने महागठबंधन प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के पक्ष में रोड शो करेंगे. यह रोड शो मीसा भारती के लिए भी होगा. आागमी 17 मई को रोड शो का आयोजन किया जायेगा. जिसमेंं दोनों उम्मीदवार उपस्थित रहेंगे.

मुकेश साहनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, वीआईपी
author img

By

Published : May 15, 2019, 2:04 PM IST

पटना: सातवें चरण के चुनाव के लिए महागठबंधन ने पूरी ताकत झोंक दी है. राजधानी पटना में महागठबंधन प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के पक्ष में वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी रोड शो करेंगे. यह रोड शो आगामी 17 मई को आयोजित किया जायेगा. वहीं, मुकेश साहनी ने कहा कि रोड शो के माध्यम से वह अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे और यह रोड शो मीसा भारती के लिए भी होगा. वहीं, इस रोड शो में शत्रुघ्न सिन्हा और मीसा भारती भी मौजूद रहेंगी.

बिहारी बाबू के मान सम्मान को बढ़ाने के लिए होगा रोड शो- मुकेश सहनी

वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 17 मई को पटना के कारगिल चौक से मोटरसाइकिल रोड शो हमलोग निकालेंगे. यह रोड शो बिहारी बाबू के मान सम्मान को बढ़ाने के लिए होगा. हमारी पार्टी के लोगों ने कमर कस लिया है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस रोड शो में करीब 20,000 युवा भाग लेंगे. यह रोड शो पटना के कारगिल चौक से होते हुए, मौर्या होटल के रास्ते डाकबंगला से आगे बढ़ेगा. रोड शो मीसा भारती के क्षेत्र से गुजरते हुए आगे बढ़ेगा इसलिए हम उनके लिए भी यह रोड शो करेंगे.

मुकेश साहनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, वीआईपी

'लालू यादव ने निषाद समाज का बढ़ाया है मान सम्मान'

मुकेश सहनी ने राजद सुप्रीमों की तारीफ करते हुए कहा कि लालू प्रसाद ने 71 साल के इतिहास में पहली बार निषाद समाज का मान-सम्मान बढ़ाया है. हमारे लोग पहले एक टिकट मांगने के लिए बड़े-बड़े नेताओं के पीछे जिंदगी बिता देते थे, लेकिन आज लालू जी के नेतृत्व में एक मल्लाह समाज का बेटा टिकट मांगने का नहीं, बल्कि टिकट बांटने का काम किया है.

पटना: सातवें चरण के चुनाव के लिए महागठबंधन ने पूरी ताकत झोंक दी है. राजधानी पटना में महागठबंधन प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के पक्ष में वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी रोड शो करेंगे. यह रोड शो आगामी 17 मई को आयोजित किया जायेगा. वहीं, मुकेश साहनी ने कहा कि रोड शो के माध्यम से वह अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे और यह रोड शो मीसा भारती के लिए भी होगा. वहीं, इस रोड शो में शत्रुघ्न सिन्हा और मीसा भारती भी मौजूद रहेंगी.

बिहारी बाबू के मान सम्मान को बढ़ाने के लिए होगा रोड शो- मुकेश सहनी

वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 17 मई को पटना के कारगिल चौक से मोटरसाइकिल रोड शो हमलोग निकालेंगे. यह रोड शो बिहारी बाबू के मान सम्मान को बढ़ाने के लिए होगा. हमारी पार्टी के लोगों ने कमर कस लिया है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस रोड शो में करीब 20,000 युवा भाग लेंगे. यह रोड शो पटना के कारगिल चौक से होते हुए, मौर्या होटल के रास्ते डाकबंगला से आगे बढ़ेगा. रोड शो मीसा भारती के क्षेत्र से गुजरते हुए आगे बढ़ेगा इसलिए हम उनके लिए भी यह रोड शो करेंगे.

मुकेश साहनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, वीआईपी

'लालू यादव ने निषाद समाज का बढ़ाया है मान सम्मान'

मुकेश सहनी ने राजद सुप्रीमों की तारीफ करते हुए कहा कि लालू प्रसाद ने 71 साल के इतिहास में पहली बार निषाद समाज का मान-सम्मान बढ़ाया है. हमारे लोग पहले एक टिकट मांगने के लिए बड़े-बड़े नेताओं के पीछे जिंदगी बिता देते थे, लेकिन आज लालू जी के नेतृत्व में एक मल्लाह समाज का बेटा टिकट मांगने का नहीं, बल्कि टिकट बांटने का काम किया है.

Intro:राजधानी पटना के फ्रेजर रोड स्थित वीआईपी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि वह 17 मई को महागठबंधन प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के पक्ष में रोड शो करेंगे. उन्होंने बताया कि रोड शो के माध्यम से वह अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि यह रोड शो मीसा भारती के लिए भी होगा और इस रोड शो में शत्रुघ्न सिन्हा और मीसा भारती की मौजूद रहेंगी.


Body:मुकेश सहनी ने कहा कि 17 मई को पटना के कारगिल चौक से एक बड़ा मोटरसाइकिल रोड शो हम लोग निकालेंगे जिसमें निषाद समाज का और वीआईपी पार्टी के ताकत का एहसास हो जाएगा. यह रोड शो बिहारी बाबू के मान सम्मान को बढ़ाने के लिए होगा. हमारे पार्टी के लोगों ने कमर कस लिया है और खासकर युवा साथियों ने और हम उनके लिए मजबूती से रोड शो करेंगे. यह मोटरसाइकिल रोड शो पटना के कारगिल चौक से होते हुए मौर्या होटल के रास्ते डाकबंगला होते हुए आगे बढ़ेगा. रोड शो मीसा भारती के क्षेत्र से गुजरते हुए आगे बढ़ेगा और हम उनके लिए भी यह रोड शो करेंगे.


Conclusion:मुकेश सहनी ने कहा कि लालू प्रसाद ने 71 साल के इतिहास में पहली बार निषाद समाज का मान-सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि हमारे लोग पहले एक टिकट मांगने के लिए बड़े-बड़े नेताओं के पीछे जिंदगी बिता देते थे लेकिन आज बिहार में लालू जी के नेतृत्व में एक मल्लाह समाज का बेटा टिकट मांगने का काम नहीं किया बल्कि बांटने का काम किया. उन्होंने कहा कि इसलिए मेरा फर्ज ही नहीं कर्तव्य बनता है कि डॉ मीसा भारती के लिए हमारा संगठन और पार्टी मजबूती से रोड शो करे.

मुकेश सहनी ने बताया कि इस रोड शो में करीब 20,000 हमारे युवा साथी रहेंगे और हम लोग पटना साहिब और पाटलिपुत्र दोनों जगह के लिए रोड शो करेंगे. इस रोड शो में शत्रुघ्न सिन्हा और डॉ मीसा भारती के अलावा महागठबंधन के और भी कई बड़े नेता शामिल होंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.