पटना: बिहार में विधानसभा उपचुनाव (Assembly By Elections in Bihar) को लेकर महागठबंधन और एनडीए में सीधा मुकाबला हो रहा है. इस बीच सत्तारूढ़ दलों के लिए राहत की खबर है कि वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) ने दोनों सीटों गोपालगंज और मोकामा में आरजेडी उम्मीदवारों का समर्थन देने का फैसला किया है. सहनी ने ऐलान करते हुए कहा कि बीजेपी की नीतियों के खिलाफ उनकी पार्टी खड़ी है और महागठबंधन के उम्मीदवारों को समर्थन देकर उनको जिताने का काम करेगी.
ये भी पढ़ें: मोकामा में पुराने 'शिष्य' की पत्नी को जिताने के लिए जोर लगाएंगे ललन सिंह, 26-27 को करेंगे प्रचार
मुकेश सहनी आरजेडी उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे: मुकेश सहनी ने गोपालगंज और मोकामा विधानसभा उपचुनाव (Mokama and Gopalganj by elections) सीट पर वोट देने वाले मतदाताओं के नाम एक पत्र भी जारी किया है. जिसमें उन्होंने मार्मिक अपील की है. इस पत्र में सहनी ने विस्तार से अपने बारे में जानकारी दी है कि उन्होंने किस तरीके से बिहार से मुंबई जाकर अपने आप को स्थापित किया. पत्र में ही उन्होंने यह भी जिक्र किया है कि मुंबई में रहने के बाद भी उनका अपने राज्य के प्रति विशेष लगाव हमेशा बना रहा.
बीजेपी पर भड़के मुकेश सहनी: पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने अपने पत्र में लिखा कि अपने समाज के हक और हुकूक के लिए उन्होंने राजनीति में कदम रखा. 2019 के लोकसभा 2020 के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा है कि इन दोनों ही चुनाव में उन्होंने उस सर्व समाज के लोगों को टिकट दिया. सीएम नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए वीआईपी चीफ ने पत्र में आगे लिखा है कि उन्होंने मुझे मत्स्य एवं पशुपालन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी. मैं अपने विभाग के माध्यम से बहुत कुछ करना चाहता था लेकिन बीजेपी के षड्यंत्र के कारण पार्टी के चार विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं और मंत्रिमंडल से मुझे बर्खास्त कर दिया गया.
निकाय चुनाव पर क्या बोले वीआईपी चीफ?: पत्र में नगर निकाय चुनाव पर भी सहनी ने लिखा है कि बीजेपी और कोर्ट की मिलीभगत के कारण नगर निकाय चुनाव पर स्टे लगाया गया. उन्होंने यह भी लिखा है कि बीजेपी की नीतियों को लेकर उनकी लड़ाई जारी रहेगी और मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशियों को जीत मिलेगी. साथ ही कहा कि यह आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए ट्रेलर होगा. आपको बताएं कि दोनों सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.
ये भी पढ़ें: मोकामा उपचुनाव पर बोले जीवेश मिश्रा- 'पहले JDU ने अनंत सिंह को सबक सिखाया अब जनता सिखाएगी'