ETV Bharat / state

BJP के पास ही रहेगी पालीगंज विधानसभा सीट, शीर्ष नेताओं से चल रही है बात- विवेक ठाकुर

राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर ने पालीगंज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा मतदाता बाहुल्य गांव में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. साथ ही लोगों से सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की अपील की.

author img

By

Published : Sep 10, 2020, 7:52 AM IST

विवेक ठाकुर
विवेक ठाकुर

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते देख मतदाताओं को रिझाने के लिए विभिन्न दल के नेता जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा के राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर ने पालीगंज विधानसभा क्षेत्र के सवर्ण बहुल कई गांव में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया.

विवेक ठाकुर ने काब, निसरपुरा, महाबलीपुर, मसौढा, जलपुरा सहित आधा दर्जन गांव में लोगों की परेशानी को सुना और सरकार के जरिए किये गए विकास कार्य की चर्चा की. साथ ही इसे जन-जन तक पहुंचाने की अपील की.

कार्यकर्ताओं से चुनाव में ऊर्जा के साथ जुटने की अपील
पटना ग्रामीण भाजपा उपाध्यक्ष राज कुमार शर्मा ने जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनाव मैदान में ऊर्जा के साथ जुट जाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पालीगंज विधानसभा भाजपा की परम्परागत सीट रही है और रहेगी. इसके लिये पार्टी नेतृत्व कार्य में जूटी है.

सांसद विवेक ठाकुर व अन्य
सांसद विवेक ठाकुर व अन्य

वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी किया लोगों को संबोधित
भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता शिवप्यारे सिंह ने महाबलीपुर में जनसंवाद कार्यकम के माध्यम से अशंका व्यक्त की कि पालीगंज राजद के वर्तमान विधायक जयवर्धन यादव उर्फ बच्चा बाबू ने राजद छोड़ बीते माह जदयू का दामन थाम लिया है, जिसके कारण भाजपा कार्यकर्ताओं में आशंका है कि कहीं पालीगंज सीट जदयू के खाते में ना चली जाय. उन्होंने कहा कि भाजपा शीर्ष नेताओं से अपील की जाएगी कि पालीगंज विधानसभा सीट भाजपा के पास ही रहे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'पार्टी के शीर्ष नेताओं से बात चल रही है'
भाजपा राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर ने पालीगंज में ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए बताया कि पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर बिहार के हर विधानसभा क्षेत्र में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है. एक सवाल के जबाब में ठाकुर ने बताया कि पालीगंज विधानसभा सीट भाजपा का परम्परागत सीट रही है और रहेगी, इसके लिए पार्टी के शीर्ष नेता लगे हैं.

'घोषणा को सही तरीके से लागू किया जाएगा'
दलित की हत्या होने के बाद परिजन को सरकारी नोकरी देने की सरकार की घोषणा से लोग आक्रोशित हैं. इस सवाल का जबाब देते हुए ठाकुर ने कहा कि लोग आक्रोशित नहीं चिंचित हैं. पूर्व की सरकार ने जो नियम बनाया था, वह त्रुटिपूर्ण था. जिसे वर्तमान सरकार ने संशोधित कर लागू करने का फैसला लिया है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते देख मतदाताओं को रिझाने के लिए विभिन्न दल के नेता जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा के राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर ने पालीगंज विधानसभा क्षेत्र के सवर्ण बहुल कई गांव में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया.

विवेक ठाकुर ने काब, निसरपुरा, महाबलीपुर, मसौढा, जलपुरा सहित आधा दर्जन गांव में लोगों की परेशानी को सुना और सरकार के जरिए किये गए विकास कार्य की चर्चा की. साथ ही इसे जन-जन तक पहुंचाने की अपील की.

कार्यकर्ताओं से चुनाव में ऊर्जा के साथ जुटने की अपील
पटना ग्रामीण भाजपा उपाध्यक्ष राज कुमार शर्मा ने जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनाव मैदान में ऊर्जा के साथ जुट जाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पालीगंज विधानसभा भाजपा की परम्परागत सीट रही है और रहेगी. इसके लिये पार्टी नेतृत्व कार्य में जूटी है.

सांसद विवेक ठाकुर व अन्य
सांसद विवेक ठाकुर व अन्य

वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी किया लोगों को संबोधित
भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता शिवप्यारे सिंह ने महाबलीपुर में जनसंवाद कार्यकम के माध्यम से अशंका व्यक्त की कि पालीगंज राजद के वर्तमान विधायक जयवर्धन यादव उर्फ बच्चा बाबू ने राजद छोड़ बीते माह जदयू का दामन थाम लिया है, जिसके कारण भाजपा कार्यकर्ताओं में आशंका है कि कहीं पालीगंज सीट जदयू के खाते में ना चली जाय. उन्होंने कहा कि भाजपा शीर्ष नेताओं से अपील की जाएगी कि पालीगंज विधानसभा सीट भाजपा के पास ही रहे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'पार्टी के शीर्ष नेताओं से बात चल रही है'
भाजपा राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर ने पालीगंज में ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए बताया कि पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर बिहार के हर विधानसभा क्षेत्र में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है. एक सवाल के जबाब में ठाकुर ने बताया कि पालीगंज विधानसभा सीट भाजपा का परम्परागत सीट रही है और रहेगी, इसके लिए पार्टी के शीर्ष नेता लगे हैं.

'घोषणा को सही तरीके से लागू किया जाएगा'
दलित की हत्या होने के बाद परिजन को सरकारी नोकरी देने की सरकार की घोषणा से लोग आक्रोशित हैं. इस सवाल का जबाब देते हुए ठाकुर ने कहा कि लोग आक्रोशित नहीं चिंचित हैं. पूर्व की सरकार ने जो नियम बनाया था, वह त्रुटिपूर्ण था. जिसे वर्तमान सरकार ने संशोधित कर लागू करने का फैसला लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.