पटना : राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव के बयान पर सुशील मोदी ने पलटवार किया है. दरअसल, लालू यादव ने कहा था कि महागठबंधन की सरकार एकजुट होकर मोदी सरकार को उखाड़ कर फेंक देगी. उनके इसी बयान पर सुशील मोदी ने जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में भी लालू यादव की पार्टी 'जीरो' पर आउट होगी. सुशील मोदी ने लालू यादव को 2019 का रिकॉर्ड भी याद दिलाया.
'इस चुनाव में भी जीरो पर आउट होगी आरजेडी' : सुशील मोदी ने कहा कि 2019 में आरजेडी शून्य सीटें जीती थी और बीजेपी बहुमत के साथ और भी ज्यादा सीटें लेकर सत्ता में वापसी की थी. लालू यादव नरेंद्र मोदी को सत्ता से उखाड़ फेंकने की बात कहकर सिर्फ अपने समर्थकों का मन बहला सकते हैं. जिस गबंधन के भरोसे लालू यादव बोल रहे हैं वो जहां का तहां खड़ा है. पिछले चुनाव की घोषणा 10 मार्च को हुई थी इस हिसाब से 2024 के चुनाव के लिए सिर्फ 80 दिन बचे हैं और विपक्ष के पास आज भी कोई चेहरा नहीं है.
''19 दिसम्बर की बैठक में इंडी गठबंधन अपना संयोजक ही तय कर लें, तो बड़ी बात होगी. पीएम पद का उम्मीदवार तय करना दूर की कौड़ी होगी. राहुल- लालू -नीतीश मंडली के पास 'भाजपा हटाओ, भ्रष्टाचारी बचाओ' के नकारात्मक नैरेटिव के अलावा देश-हित का कोई ब्लू-प्रिंट नहीं है.''- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी
विपक्ष चेहरा विहीन : मोदी ने कहा कि चेहरा-विहीन विपक्ष के मुकाबले भाजपा के पास नरेंद्र भाई मोदी जैसा प्रभावी नेतृत्व है, देशव्यापी संगठन है और किसानों-गरीबों-महिलाओं के लिए 10 साल में किये गए कल्याणकारी कार्यों की शानदार उपलब्धियां हैं. धारा -370 हटा कर आतंकवाद पर चोट, तीन तलाक से राहत, महिला आरक्षण बिल से नारी सशक्तीकरण और अगले महीने 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कर प्रधानमंत्री मोदी जो विश्वास अर्जित करेंगे, वह अजेय होगा.
ये भी पढ़ें-