दानापुर: शहर में चोरी की बढ़ती घटना पर पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव ने चिंता जताई है. दानापुर नगर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर सांसद रामकृपाल यादव ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस प्रकार की चोरी की घटनाएं पुलिस प्रसाशन के लिए चुनौती है.
ये भी पढ़ें..गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड आज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सेवानिवृत्त कर्नल के घर पहुंचे सांसद रामकृपाल यादव
आरकेपूरम के प्रमिला सुधा कुंज अपार्टमेंट में चार फ्लैट में चोरी की सूचना पर सांसद श्री यादव सोमवार को सेवानिवृत्त कर्नल के घर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. उन्होंने फ्लैट संख्या 502 निवासी अविनाश कुमार सिंह, फ्लैट 404 एलआइसी शाखा प्रबंधक मनोज कुमार सिंह, 501 फ्लैट सेवानिवृत्त कर्नल पीके झा से मिलकर चोरी की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई.
ये भी पढ़ें..72वें गणतंत्र पर आज राजपथ पर दिखेगी देश की ताकत, पीएम ने राष्ट्र को दी शुभकामनाएं
करीब 15 लाख की संपत्ति की चोरी
इस दौरान पीड़ित परिवार ने सांसद रामकृपाल यादव को बताया कि हम लोग बाहर गए थे. इसी क्रम में रात्रि को चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. एक साथ चार बंद फ्लैट का ताला तोड़कर चोर करीब 15 लाख की संपत्ति चोरी कर ले गये. श्री यादव ने पीड़ित परिवार को ढांढस देते हुए कहा की दानापुर पुलिस प्रशासन इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है. समय रहते स्थानीय पुलिस प्रशासन चेत जाएं नहीं तो लापरवाही बरतने वाले पर सरकार करवाई करेगी.
सांसद ने एएसपी और दानापुर थाना प्रभारी से भी की बात
दानापुर आरकेपुरम स्थित प्रमिला सुधा कुंज अपार्टमेंट में हुए चार फ्लैटों 15 की चोरी से आहत लोगों पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव ने मुलाक़ात कर सान्तवना दिया है. वहीं, सांसद ने एएसपी और दानापुर थाना प्रभारी से भी फोन पर बात की और शीघ्र करवाई की मांग की. इनके साथ भाजपा नेता भाई सनोज यादव, राकेश कुमार, गुड्डू सिंह, सुबोध यादव और लोजपा नेता चंदन यादव समेत मौजूद थे.