ETV Bharat / state

सांसद रामकृपाल यादव ने औरंगाबाद बिहटा रेलवे लाइन के निर्माण की संसद में रखी मांग - parliament winter session

MP Ramkripal Yadav: बिहार में बिहटा-औरंगाबाद रेलवे लाइन का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर सैकड़ों आंदोलनकारियों ने रेलवे ट्रैक को जाम किया था. उसी रेलवे लाइन निर्माण की मांग पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने संसद शीतकालीन सत्र के शून्य काल के दौरान अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल के सामने रखी है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइन निर्माण की मांग
बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइन निर्माण की मांग
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 7, 2023, 6:35 PM IST

पटना: बिहार के पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने लोकसभा में शून्य काल के दौरान लोकसभा के सभापति राजेंद्र अग्रवाल के माध्यम से अपने संसदीय क्षेत्र पाटलिपुत्र के लिए लगभग 128 किमी परियोजना बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइन की चर्चा करते हुए रेल मंत्रालय से इस परियोजना के लिए त्वरित रूप से धनराशि आवंटित करने की मांग की.

सांसद ने रेल लाइन निर्माण के गिनाए फायदे: सांसद रामकृपाल यादव ने बताया कि इस रेल लाइन के निर्माण हो जाने से करीब 4 लोकसभा क्षेत्रों के नागरिक लाभांवित होंगे ही, साथ ही साथ क्षेत्र में विकास की नई संभावनाओं के द्वार भी खुलेंगे. बताया कि बिहटा, पाली, विक्रम, अरवल, औरंगाबाद सहित लाखों लोगों को काफी सुविधा मिलेगी.

"मेरे संसदीय क्षेत्र पाटलिपुत्र में एक बहुत ही पुराना परियोजना है, जो रेल से संबंधित है, वो है बिहटा से औरंगाबाद रेल लाइन. इससे लाखों लोगों को लाभ मिलेगा. 2007 में तत्कालीन सरकार ने धनराशि नहीं दिया जिस वजह से ये स्थिति है. इसलिए मैं आपके माध्यम से आग्रह करना चाहता हूं कि जनआंदोलन को देखते हुए इस योजना के लिए राशि आवंटित की जाए."- राम कृपाल यादव, सांसद, बीजेपी

लोगों ने किया जनआंदोलन: गौरतलब है कि संघर्ष समिति के लोग औरंगाबाद से बीते एक दिसंबर से पैदल चलकर बुधवार को बिहटा रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. जहां परियोजना की मांग को लेकर काफी संख्या में संघर्ष समिति के लोगों ने रेलवे ट्रैक को बाधित कर दिया. यहां एक बड़ी घटना होते-होते टल गई थी. वहीं एक पर्दशनकारी ट्रेन के नीचे आ गया था जो कि पटरी के बीचों बीच लेट गया तब जाकर उसकी जान बची.

पढ़ें: बिहार में प्रदर्शन का ये रूप भी देख लीजिए, रेलवे पटरी पर वो लेट गया, ऊपर से गुजर गई ट्रेन, हलक में अटकी रही जान

पटना: बिहार के पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने लोकसभा में शून्य काल के दौरान लोकसभा के सभापति राजेंद्र अग्रवाल के माध्यम से अपने संसदीय क्षेत्र पाटलिपुत्र के लिए लगभग 128 किमी परियोजना बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइन की चर्चा करते हुए रेल मंत्रालय से इस परियोजना के लिए त्वरित रूप से धनराशि आवंटित करने की मांग की.

सांसद ने रेल लाइन निर्माण के गिनाए फायदे: सांसद रामकृपाल यादव ने बताया कि इस रेल लाइन के निर्माण हो जाने से करीब 4 लोकसभा क्षेत्रों के नागरिक लाभांवित होंगे ही, साथ ही साथ क्षेत्र में विकास की नई संभावनाओं के द्वार भी खुलेंगे. बताया कि बिहटा, पाली, विक्रम, अरवल, औरंगाबाद सहित लाखों लोगों को काफी सुविधा मिलेगी.

"मेरे संसदीय क्षेत्र पाटलिपुत्र में एक बहुत ही पुराना परियोजना है, जो रेल से संबंधित है, वो है बिहटा से औरंगाबाद रेल लाइन. इससे लाखों लोगों को लाभ मिलेगा. 2007 में तत्कालीन सरकार ने धनराशि नहीं दिया जिस वजह से ये स्थिति है. इसलिए मैं आपके माध्यम से आग्रह करना चाहता हूं कि जनआंदोलन को देखते हुए इस योजना के लिए राशि आवंटित की जाए."- राम कृपाल यादव, सांसद, बीजेपी

लोगों ने किया जनआंदोलन: गौरतलब है कि संघर्ष समिति के लोग औरंगाबाद से बीते एक दिसंबर से पैदल चलकर बुधवार को बिहटा रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. जहां परियोजना की मांग को लेकर काफी संख्या में संघर्ष समिति के लोगों ने रेलवे ट्रैक को बाधित कर दिया. यहां एक बड़ी घटना होते-होते टल गई थी. वहीं एक पर्दशनकारी ट्रेन के नीचे आ गया था जो कि पटरी के बीचों बीच लेट गया तब जाकर उसकी जान बची.

पढ़ें: बिहार में प्रदर्शन का ये रूप भी देख लीजिए, रेलवे पटरी पर वो लेट गया, ऊपर से गुजर गई ट्रेन, हलक में अटकी रही जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.