ETV Bharat / state

राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह शीतकालीन सत्र से निलंबित, बोले- मैं डरने वाला नहीं, उठाता रहूंगा किसान के मुद्दे

संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session of Parliament) में हंगामे के चलते शीतकालीन सत्र (Winter Session) से कांग्रेस के 6 सांसदों समेत विपक्ष के 12 सांसदों को राज्यसभा से निलंबित (Rajya sabha members suspended) कर दिया गया. राज्यसभा से निलंबित सांसद अखिलेश सिंह (Suspended MP Akhilesh Singh from Rajya Sabha) ने ईटीवी भारत से कहा कि 'मैं डरने वाला नहीं हूं, किसान के मुद्दों पर सरकार को घेरता रहूंगा.'

सांसद अखिलेश सिंह का बयान
सांसद अखिलेश सिंह का बयान
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 7:31 PM IST

Updated : Nov 29, 2021, 8:10 PM IST

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session of Parliament) के पहले ही दिन विपक्ष के 12 सांसद राज्यसभा से निलंबित कर दिए गए. इन सांसदों को पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किया गया है. इनमें कांग्रेस के 6, टीएमसी और शिवसेना के 2-2, जबकि सीपीएम और सीपीआई के एक-एक सांसद शामिल हैं. इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह (Rajya Sabha MP Akhilesh Singh) का भी नाम है.

ये भी पढ़ें- Rajya Sabha Suspension : कांग्रेस के 6 सांसदों समेत 12 राज्य सभा सदस्य निलंबित

इस पर राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि मेरे खिलाफ एकतरफा निर्णय लिया गया है. साजिश के तहत मुझे राज्यसभा से शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किया गया है. मानसून सत्र में किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में वेल में गया था और अपनी बात रखी थी, लेकिन कुछ गलत व्यवहार मैंने नहीं किया था.

देखें रिपोर्ट

''इस निर्णय से मैं डरने वाला नहीं हूं. किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरता रहूंगा. संसद में किसानों के मुद्दे को उठाता रहूंगा. एमएसपी पर कानूनी गारंटी का निर्णय जब तक केंद्र सरकार नहीं लेगी, तब तक मैं झुकने वाला नहीं हूं. तीनों कृषि कानूनों को केंद्र सरकार को वापस लेना पड़ा. उसी के चलते सरकार अपना गुस्सा हम लोग पर उतार रही है. राज्यसभा में कुल 12 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया.''- अखिलेश सिंह, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस

ये भी पढ़ें- राज्य सभा में हंगामे से नायडू क्षुब्ध, कहा- 'आसन को डिक्टेट नहीं कर सकते', कार्यवाही स्थगित

बता दें आरोप है कि संसद के पिछले सत्र यानी मानसून सत्र में इन सांसदों ने किसान आंदोलन एवं अन्य मुद्दों के बहाने राज्यसभा में खूब हंगामा मचाया था. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश पर कागज फेंका गया था और सदन के कर्मचारियों के सामने रखी टेबल पर चढ़ गए थे. इन सांसदों पर कार्रवाई की मांग की गई थी. 11 अगस्त का मामला है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session of Parliament) के पहले ही दिन विपक्ष के 12 सांसद राज्यसभा से निलंबित कर दिए गए. इन सांसदों को पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किया गया है. इनमें कांग्रेस के 6, टीएमसी और शिवसेना के 2-2, जबकि सीपीएम और सीपीआई के एक-एक सांसद शामिल हैं. इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह (Rajya Sabha MP Akhilesh Singh) का भी नाम है.

ये भी पढ़ें- Rajya Sabha Suspension : कांग्रेस के 6 सांसदों समेत 12 राज्य सभा सदस्य निलंबित

इस पर राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि मेरे खिलाफ एकतरफा निर्णय लिया गया है. साजिश के तहत मुझे राज्यसभा से शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किया गया है. मानसून सत्र में किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में वेल में गया था और अपनी बात रखी थी, लेकिन कुछ गलत व्यवहार मैंने नहीं किया था.

देखें रिपोर्ट

''इस निर्णय से मैं डरने वाला नहीं हूं. किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरता रहूंगा. संसद में किसानों के मुद्दे को उठाता रहूंगा. एमएसपी पर कानूनी गारंटी का निर्णय जब तक केंद्र सरकार नहीं लेगी, तब तक मैं झुकने वाला नहीं हूं. तीनों कृषि कानूनों को केंद्र सरकार को वापस लेना पड़ा. उसी के चलते सरकार अपना गुस्सा हम लोग पर उतार रही है. राज्यसभा में कुल 12 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया.''- अखिलेश सिंह, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस

ये भी पढ़ें- राज्य सभा में हंगामे से नायडू क्षुब्ध, कहा- 'आसन को डिक्टेट नहीं कर सकते', कार्यवाही स्थगित

बता दें आरोप है कि संसद के पिछले सत्र यानी मानसून सत्र में इन सांसदों ने किसान आंदोलन एवं अन्य मुद्दों के बहाने राज्यसभा में खूब हंगामा मचाया था. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश पर कागज फेंका गया था और सदन के कर्मचारियों के सामने रखी टेबल पर चढ़ गए थे. इन सांसदों पर कार्रवाई की मांग की गई थी. 11 अगस्त का मामला है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Nov 29, 2021, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.