ETV Bharat / state

Bihar Govt और AAI के बीच दरभंगा एवं पूर्णिया हवाई अड्डे के नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण के लिए MOU साइन - ETV Bharat Bihar

बिहार के दो एयरपोर्ट पूर्णिया और दरभंगा को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ MOU साइन हुआ है. इससे लोगों को काफी सहूलियत मिलने वाली है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

AAI Etv Bharat
AAI Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 9:52 PM IST

पटना : बिहार सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच सोमवार को दिल्ली में दो एमओयू साइन किए गए. बिहार सरकार की ओर से एमओयू साइन करने की जिम्मेदारी रेजिडेंट कमिश्नर आईएएस कुंदन कुमार ने निभाई. इन एमओयू के तहत बिहार सरकार द्वारा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को दरभंगा एयरपोर्ट पर सिविल एन्क्लेव के निर्माण को 78 एकड़ जमीन सौंपी जाएगी. जिसमें 54 एकड़ में सिविल एन्क्लेव का निर्माण किया जाएगा. जबकि 24 एकड़ में कैट (CAT)-1 लाइटिंग का निर्माण किया जाएगा. वहीं पूर्णिया हवाई अड्‌डे के सिविल एन्क्लेव निर्माण कार्य के लिए 52.18 एकड़ जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी इंडिया को दी जाएगी.

ये भी पढ़ें - Purnea News: पूर्णिया एयरपोर्ट की मांग को लेकर विशाल पैदल मार्च, लोगों ने कहा- हवाई अड्डा लेकर रहेंगे

30 मई को दी गयी थी स्वीकृति : बता दें कि 30 मई को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक में दरभंगा और पूर्णिया हवाई अड्‌डों पर नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और बिहार सरकार के बीच एमओयू को स्वीकृति दी गई थी. इस स्वीकृति के तहत ही सोमवार को यह एमओयू साइन किए गए. इस एमओयू के साइन होने से अब दरभंगा और पूर्णिया हवाई अड्‌डे के नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इसके तहत अब दोनों एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा.

पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण से लोगों को मिलेगी सुविधा : इससे जहां दरभंगा एयरपोर्ट पर सुविधाओं का विस्तार होगा, वहीं पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने की बाधा अब दूर हो जाएगी. इन एमओयू के तहत राज्य सरकार एयरपोर्ट के लिए जमीन बिना एंक्रोचमेंट के अथॉरिटी को उपलब्ध कराएगी. फोर लाइन से सड़क मार्ग की कनेक्टिविटी देगी और बिजली-पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी. जबकि पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण से कई जिलों की लाखों की आबादी को एयरपोर्ट का सीधा फायदा मिलेगा. फ्लाइट्स के लिए लोगों को बागडोगरा नहीं जाना पड़ेगा.

पटना : बिहार सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच सोमवार को दिल्ली में दो एमओयू साइन किए गए. बिहार सरकार की ओर से एमओयू साइन करने की जिम्मेदारी रेजिडेंट कमिश्नर आईएएस कुंदन कुमार ने निभाई. इन एमओयू के तहत बिहार सरकार द्वारा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को दरभंगा एयरपोर्ट पर सिविल एन्क्लेव के निर्माण को 78 एकड़ जमीन सौंपी जाएगी. जिसमें 54 एकड़ में सिविल एन्क्लेव का निर्माण किया जाएगा. जबकि 24 एकड़ में कैट (CAT)-1 लाइटिंग का निर्माण किया जाएगा. वहीं पूर्णिया हवाई अड्‌डे के सिविल एन्क्लेव निर्माण कार्य के लिए 52.18 एकड़ जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी इंडिया को दी जाएगी.

ये भी पढ़ें - Purnea News: पूर्णिया एयरपोर्ट की मांग को लेकर विशाल पैदल मार्च, लोगों ने कहा- हवाई अड्डा लेकर रहेंगे

30 मई को दी गयी थी स्वीकृति : बता दें कि 30 मई को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक में दरभंगा और पूर्णिया हवाई अड्‌डों पर नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और बिहार सरकार के बीच एमओयू को स्वीकृति दी गई थी. इस स्वीकृति के तहत ही सोमवार को यह एमओयू साइन किए गए. इस एमओयू के साइन होने से अब दरभंगा और पूर्णिया हवाई अड्‌डे के नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इसके तहत अब दोनों एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा.

पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण से लोगों को मिलेगी सुविधा : इससे जहां दरभंगा एयरपोर्ट पर सुविधाओं का विस्तार होगा, वहीं पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने की बाधा अब दूर हो जाएगी. इन एमओयू के तहत राज्य सरकार एयरपोर्ट के लिए जमीन बिना एंक्रोचमेंट के अथॉरिटी को उपलब्ध कराएगी. फोर लाइन से सड़क मार्ग की कनेक्टिविटी देगी और बिजली-पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी. जबकि पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण से कई जिलों की लाखों की आबादी को एयरपोर्ट का सीधा फायदा मिलेगा. फ्लाइट्स के लिए लोगों को बागडोगरा नहीं जाना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.