पटना: बिहार के पटना (Patna Flood) में लगातार हो रही बारिश से मसौढ़ी की नदियों का जलस्तर (Water Level Of Rivers) बढ़ गया हैं. ऐसे में धनरूआ के दरधा, कररूआ और भुतही नदी डराने लगी हैं. अब तक 6 तटबंध टूट चुके हैं, जिसको लेकर 100 से अधिक गांव प्रभावित हो गए हैं और 1500 से अधिक एकड़ में लगी धान की खेती चौपट हो चुकी है, जिसको लेकर किसान परेशान हैं और टूटे हुए तटबंध को लेकर ग्रामीणों में दहशत है.
ये भी पढ़ें- LIVE VIDEO: बिना बारिश अचानक फल्गु नदी में आया सैलाब, आसपास के लोग हैरान
लगातार पानी का दबाव बढ़ता जा रहा है, ऐसे में ग्रामीणों ने सरकार से गुहार लगाई है कि टूटे हुए तटबंध की जल्द से जल्द मरम्मत की जाए. वहीं, सिंचाई विभाग को लेकर ग्रामीणो में गुस्सा है. लोग लगातार सिंचाई विभाग से कई जगहों पर सुलीस गेट बनाने की मांग कर रहे थे, जिसकी सिंचाई विभाग ने अनदेखी कर दी. जिसके कारण अब तक कई तटबंध टूट चुके हैं और 100 से अधिक गांव प्रभावित हो चुके हैं. घरों में पानी घुसने लगा है, सड़कों पर पानी आ चुका है.
वहीं, मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी ने घटनास्थल का जायजा लिया और लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही टूटे हुए तटबंधों की मरम्मत की जाएगी. सिंचाई विभाग को अविलंब टूटे हुए तटबंध की मरम्मत करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. वहीं, सिंचाई विभाग ने 24 घंटे के अंदर तटबंध मरम्मती के कार्य में जुटने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- गंभीर क्यों नहीं बिहार में बाढ़ की समस्या? मानसून सत्र में नहीं बन पा रहा बड़ा मुद्दा
नदी के आसपास के रहने वाले इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. अंचलाधिकारी की मानें तो सभी तटबंध किनारे बसे गांवों को रेड अलर्ट कर दिया गया है. उन्हें गंभीरता बरतने की बात भी कही गई है. वहीं, टूटे हुए तटबंध को जल्द से जल्द मदद करने का आश्वासन दिया है. वहीं, कृषि विभाग द्वारा हजारों एकड़ में बर्बाद हो चुकी फसल का भी आकलन किया जा रहा है.
बता दें कि गंगा नदी का जलस्तर अभी सभी स्थानों पर खतरे के निशान से नीचे है. गंगा का जलस्तर कहलगांव में 61 सेंटीमीटर नीचे और फरक्का में 65 सेंटीमीटर नीचे है. राजधानी पटना के प्रमुख गंगा घाटों की स्थिति कुछ इस प्रकार से है. दीघा घाट 48.09 मीटर, गांधी घाट 47.56 मीटर और हाथीदह 40.45 मीटर है.
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Flood: बाढ़ ने उड़ाई ग्रामीणों की नींद, पूरी रात जगकर कर रहे बांध की पहरेदारी
ये भी पढ़ें- पटना: गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी, मंडराने लगा बाढ़ का खतरा