पटनाः राज्य में प्रवासियों के वापस आने का सिलसिला जारी है. बिहार में रोज प्रतिदिन 100 से अधिक ट्रेन प्रवासियों को लेकर आ रही हैं. इसी कड़ी में सोमवार को 118 ट्रेनों से 1,93,400 प्रवासियों को वापस लाया जाएगा. सरकार जल्द से जल्द अधिक स्पेशल श्रमिक ट्रेन के माध्यम से प्रवासियों को लाने की कोशिश में लगी है.
प्रवासियों की संख्या में इजाफा
बिहार आने वाले प्रवासियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार को गुजरात से 27 ट्रेन से 44550, दिल्ली से 15 ट्रेन से 24750, महाराष्ट्र से 11 ट्रेन से 18150, उत्तर प्रदेश से एक ट्रेन से 1650, त्रिपुरा से दो ट्रेन से 3300, तेलंगाना से सात ट्रेन से 11550, तमिलनाडु से दो ट्रेन से 9900, राजस्थान से 6 ट्रेन से 9900, पंजाब पांच ट्रेन से 8250, मध्य प्रदेश से एक ट्रेन से 1650, कर्नाटका से दो ट्रेन से 3389, हिमाचल प्रदेश से एक ट्रेन से 1650, हरियाणा 6 ट्रेन से 9900, आंध्र प्रदेश से एक ट्रेन से 1650 प्रवासी वापस लौटेंगे. राजधानी ट्रेन से 2000 प्रवासी और बिहार के अंदर 25 ट्रेन से 41250 प्रवासियों को उनके जिलों तक पहुंचाया जाएगा.
19 लाख से अधिक के प्रवासी पहुंचेंगे बिहार
बिहार सरकार 28 मई तक 1281 ट्रेनों के माध्यम से 19 लाख 57,594 प्रवासियों को बिहार लाने की प्लानिंग कर चुकी है. जिसमें 23 मई तक 805 ट्रेनों से 11, 72,194 प्रावासी पहुंच चुके हैं. रविवार को भी 105 ट्रेनों से 1,70,000 से अधिक प्रवासी पहुंचे हैं. 28 मई तक 371 ट्रेनों के आने की प्लानिंग हो चुकी है. मुख्यमंत्री ने कि इच्छुक प्रवासियों को वापस लाने के निर्देश दिया है.