पटना: बिहार की राजधानी पटना में सामूहिक दुष्कर्म (Molestation With Pregnant Woman) की वारदात को अंजाम दिया गया. गर्भवती महिला के साथ तीन युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया. आश्चर्य की बात यह रही कि पीड़ित महिला ने हिम्मत नहीं हारी और दो आरोपियों के पैर को जकड़े रही.
इसे भी पढ़ें: गोपालगंज में तीन वर्षीय मासूम के साथ गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार
घटना बेऊर थाना क्षेत्र (Beur Police Station) का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गर्भवती महिला अपने घर के बाहर टहल रही थी. उसी दौरान दो युवकों ने महिला के साथ बदतमीजी करना शुरू कर दिया. इसका विरोध करने पर दोनों युवक महिला का मुंह दबाकर घर से दूर खेत में ले गये. दोनों युवकों में से किसी एक ने अपने एक अन्य दोस्त को भी खेत में बुला लिया. जिसके बाद तीनों ने गर्भवती महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें: पहले नाबालिग 'बेटी' का किया रेप.. फिर धमकी देकर बनाया मां-बेटी का अश्लील वीडियो
तीनों युवक ने सामूहिक दुष्कर्म कर महिला को रेलवे लाइन पर फेंक दिया. जिसके कुछ समय बाद जब पीड़ित महिला को होश आया, तो वह चिल्लाने लगी. महिला की आवाज सुन गश्ती कर रही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची, तो देखा कि पीड़ित महिला दो आरोपितों के पैर को जकड़ रखी है. दोनों आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन आरपीएफ वालों ने दोनों आरोपियों को खदेड़ कर पकड़ लिया.
मिली जानकारी के अनुसार अन्य एक आरोपी ट्रेन के एक कोच में छिपा हुआ था. पुलिस को आता देख वह मौके से फरार हो गया. आरपीएफ ने पीड़ित महिला को महिला थाने की पुलिस को सौंप दिया. साथ ही दोनों आरोपितों को भी महिला थाने पुलिस के हवाले कर दिया गया. जहां पीड़िता के दिए गए बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही फरार एक आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है.
'सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. अन्य एक आरोपित की तलाश में दबिश दी जा रही है. गिरफ्तार दोनों आरोपितों की पहचान विशाल और अंकित कुमार के रूप में की गई है. ये दोनों सिपारा के विशुनपुर पकड़ी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पीड़िता का मेडिकल जांच और फर्द बयान दर्ज किया गया है. सोमवार को कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाएगा.' -किशोरी सहचरी, थानाध्यक्ष
नोट- आपके शहर या आपके आसपास दुष्कर्म या अत्याचार संबंधित मामला संज्ञान में आता है, तो आप इसकी सूचना 18003456247 / 0612-2320047 / 221431 / 9304264570 (बिहार महिला पुलिस हेल्पलाइन) नंबर पर दे सकते हैं.