पटनाः मरांची थाना क्षेत्र में 8 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पांच घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी गिरफ्तार
सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि 8 साल की मासूम बच्ची को पड़ोस के ही एक युवक ने हवस का शिकार बनाया था. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई. एएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर मोकामा, हाथीदह, मरांची और पचमहला थानाध्यक्षों को छापेमारी में लगाया गया.
छापेमारी के दौरान उसे बेगूसराय से गिरफ्तार कर लिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद वह टेंपो, बस और ट्रेन से इधर-उधर सफर कर रहा था और बार-बार अपना लोकेशन बदल रहा था. हालांकि उसकी चालाकी काम नहीं आई और पुलिस की सतर्कता के कारण उसे गिरफ्तार कर लिया गया.