ETV Bharat / state

OMG! पुल के बाद अब बिहार में मोबाइल टावर ही उड़ा ले गए चोर, पुलिस भी हैरान

पटना में चोरों ने मोबाइल टावर की चोरी (Mobile Tower Stolen From Gardanibagh) कर ली. मामले का पता लगने के बाद पुलिस में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पढ़ें पूरी खबर.

मोबाइल टावर की चोरी
मोबाइल टावर की चोरी
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 11:58 AM IST

Updated : Nov 27, 2022, 5:13 PM IST

पटना: बिहार में हर तरह की चोरी संभव है. चाहे वो लोहे के पुल की चोरी हो या रेल के इंजन की चोरी. अब बिहार में ऐसे चीज की चोरी हुई है, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. ये चोरी कहीं और नहीं राजधानी पटना में हुई है और वह भी मोबाइल टावर की चोरी (Mobile Tower Theft In Patna) हुई है. घटना के उजागर होने के बाद पटना पुलिस भी सकते में है और मामले की छानबीन में जुट गई है. पूरा मामला पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के कच्ची तलाक इलाका का है.

ये भी पढ़ें- बिहार में ये कैसा बहार है! चोरों ने फिर की पुल की चोरी, ब्रिज का 70% हिस्सा काटकर ले गए

गर्दनीबाग से टावर गायब: जानकारी के अनुसार गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के कच्ची तलाक इलाका में खाली पड़ी एक जमीन पर एयरसेल का टावर लगा हुआ था. कई महीनों से इस मोबाइल कंपनी के टावर का किराया जमीन मालिक को नहीं चुकाया गया था. शनिवार को 10 से 15 की संख्या में पहुंचे कुछ लोगों ने जमीन मालिक से कहा अब वह टावर का किराया नहीं चुका सकते, इसलिए वह टावर खोल कर ले जा रहे हैं.

अधिकारी बनकर चोरों ने टावर चुराया: अधिकारी बनकर आए अपराधियों ने मोबाइल टावर उखाड़ कर ले गये. इस घटना को लेकर गर्दनीबाग थाना में मामला दर्ज किया गया है. एफआईआर में लिखा गया है कि कुछ लोग जमीन पर लगे एयरसेल के मोबाइल टावर पर पहुंचे और अपने आप को मोबाइल कंपनी का अधिकारी बताया और मोबाइल का टावर का किराया ना चुकाने की बातें कहकर टावर खोलकर फरार हो गये.

मामला उजागर होने के बाद जांच में जुटी पुलिस: बताया जाता है कि टावर ले जाने के बाद जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि कंपनी ने किसी अधिकारी को नहीं भेजा था. बल्कि खुद को अधिकारी बताकर मोबाइल टावर खोलने वाले लोग चोर थे, जिन्होंने पूरे मोबाइल टावर की चोरी कर ली. हालांकि मामला संज्ञान में आते हीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

"मकान के ठीक बगल में लगे हुए मोबाइल टावर का किराया कई महीनों से जमीन मालिक को नहीं मिल रहा था. इसी दौरान 10 से 15 की संख्या में पहुंचे कुछ लोगों ने कहा कि उनकी कंपनी में घाटा लग रहा है और अब वह इस मोबाइल टावर का किराया नहीं चुका सकते, हालांकि मकान मालिक ने किराया ना मिलने के कारण मौके पर मौजूद लोगों को टावर खोलकर ले जाने की इजाजत दे दी. इस दौरान मौके पर मौजूद 15 से 20 की संख्या में लोगों ने एक-एक कर टावर को खोलकर लेकर चलते बने."- विनोद सिंह, स्थानीय

पटना: बिहार में हर तरह की चोरी संभव है. चाहे वो लोहे के पुल की चोरी हो या रेल के इंजन की चोरी. अब बिहार में ऐसे चीज की चोरी हुई है, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. ये चोरी कहीं और नहीं राजधानी पटना में हुई है और वह भी मोबाइल टावर की चोरी (Mobile Tower Theft In Patna) हुई है. घटना के उजागर होने के बाद पटना पुलिस भी सकते में है और मामले की छानबीन में जुट गई है. पूरा मामला पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के कच्ची तलाक इलाका का है.

ये भी पढ़ें- बिहार में ये कैसा बहार है! चोरों ने फिर की पुल की चोरी, ब्रिज का 70% हिस्सा काटकर ले गए

गर्दनीबाग से टावर गायब: जानकारी के अनुसार गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के कच्ची तलाक इलाका में खाली पड़ी एक जमीन पर एयरसेल का टावर लगा हुआ था. कई महीनों से इस मोबाइल कंपनी के टावर का किराया जमीन मालिक को नहीं चुकाया गया था. शनिवार को 10 से 15 की संख्या में पहुंचे कुछ लोगों ने जमीन मालिक से कहा अब वह टावर का किराया नहीं चुका सकते, इसलिए वह टावर खोल कर ले जा रहे हैं.

अधिकारी बनकर चोरों ने टावर चुराया: अधिकारी बनकर आए अपराधियों ने मोबाइल टावर उखाड़ कर ले गये. इस घटना को लेकर गर्दनीबाग थाना में मामला दर्ज किया गया है. एफआईआर में लिखा गया है कि कुछ लोग जमीन पर लगे एयरसेल के मोबाइल टावर पर पहुंचे और अपने आप को मोबाइल कंपनी का अधिकारी बताया और मोबाइल का टावर का किराया ना चुकाने की बातें कहकर टावर खोलकर फरार हो गये.

मामला उजागर होने के बाद जांच में जुटी पुलिस: बताया जाता है कि टावर ले जाने के बाद जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि कंपनी ने किसी अधिकारी को नहीं भेजा था. बल्कि खुद को अधिकारी बताकर मोबाइल टावर खोलने वाले लोग चोर थे, जिन्होंने पूरे मोबाइल टावर की चोरी कर ली. हालांकि मामला संज्ञान में आते हीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

"मकान के ठीक बगल में लगे हुए मोबाइल टावर का किराया कई महीनों से जमीन मालिक को नहीं मिल रहा था. इसी दौरान 10 से 15 की संख्या में पहुंचे कुछ लोगों ने कहा कि उनकी कंपनी में घाटा लग रहा है और अब वह इस मोबाइल टावर का किराया नहीं चुका सकते, हालांकि मकान मालिक ने किराया ना मिलने के कारण मौके पर मौजूद लोगों को टावर खोलकर ले जाने की इजाजत दे दी. इस दौरान मौके पर मौजूद 15 से 20 की संख्या में लोगों ने एक-एक कर टावर को खोलकर लेकर चलते बने."- विनोद सिंह, स्थानीय

Last Updated : Nov 27, 2022, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.