पटना (मसौढ़ी): राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत काम शुरू (Work Started In Panchayats Under MNREGA Scheme) हो गया है. जीपीडीपी योजना के तहत 2022-23 के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में आहर पाईन उड़ाही का काम शुरू हो गया है. मजदूरों को काम मिलना शुरू हो गया है. एक तरफ जहां मजदूरों में काम को लेकर खुशी का माहौल है, वहीं कई पंचायतों में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
ये भी पढ़ें-मनरेगा मजदूरों का रोजगार के लिए प्रदर्शन, कहा- 'कई महीनों से काम बंद, खाने को हैं मोहताज'
मसौढ़ी के शाहाबाद पंचायत में आहर पाईन उड़ाही हो रहा है. जहां पर मजदूर परेशान हैं और परेशानी का आलम यह है कि वहां पर ठेकेदारी से काम लिया जा रहा है. वहां पर जेसीबी से काम करवाना चाहते हैं. जिसको लेकर मजदूर विरोध कर रहे हैं. मजदूरों का कहना है कि पंचायत के मनरेगा मजदूर के माध्यम से ही काम होना चाहिए.
सभी मजदूरों का कहना है कि ठेकेदारी प्रथा से काम नहीं होना चाहिए, जिसको लेकर काम अभी बंद है और लगातार वहां विरोध प्रदर्शन हो रहा है. शाहाबाद पंचायत के रोजगार सेवक ममता कुमारी ने बताया कि कुछ लोग ठेकेदारी करना चाहते हैं. जिस वजह से काम बंद है. मनरेगा के बड़े पदाधिकारियों की सूचना दे दी गई है. वहीं मुखिया भी इसका विरोध कर रहे हैं. मुखिया ने कहा कि ठेकेदारी प्रथा से काम नहीं होगा. मनरेगा में मजदूरों से ही काम लिया जाना है.
'मनरेगा योजना में सिर्फ मनरेगा मजदूर ही काम करेंगे. मसौढ़ी के शाहाबाद पंचायत से शिकायत मिली है, उसकी जांच करवा रहे हैं और मजदूरों को ही काम दिया जाएगा. वहां आहर पाईन की खुदाई चल रही है.'- शशि कुमार सिंह, मनरेगा पदाधिकारी, मसौढ़ी प्रखंड
'कुछ दबंग लोग ठेकेदारी प्रथा से काम कराना चाहते हैं, जो सरासर गलत है. शाहाबाद पंचायत में और पईन खुदाई में सिर्फ मजदूरों को ही काम मिलेगा.'- रवि प्रकाश, मुखिया, शाहाबाद पंचायत
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP