पटना: दानापुर विधानसभा में इस बार फिर से घमासान होने वाला है क्योंकि इस बार एमएलसी रीतलाल यादव ने एक बार फिर दानापुर के चुनावी मैदान में उतरने का मन बनाया है.
रीतलाल यादव का आरोप
एमएलसी रीतलाल यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा विधायक आशा सिन्हा ने दानापुर के दियारा का विकास नहीं किया. उन्होंने कहा कि 15 सालों में दानापुर में विकास कार्य नहीं हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि गंन्दगी से गंगा मैया भी 3 किलोमीटर पीछे चली गई है. अगर जनता ने मुझे आशिर्वाद दिया तो हम सबसे पहले दियारा का विकास करेंगे और पक्की पुल मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी.
क्या कहती हैं स्थानीय विधायक आशा सिन्हा
वहीं, स्थानीय विधायक आशा सिन्हा ने कहा कि मेरे कार्यकाल में दानापुर विधानसभा क्षेत्र में विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि पहले दियारा में कुछ भी नहीं था. लेकिन आज सड़क, नल जल और बिजली दियारा वासियों को हमने पहुंचाया. उन्होंने कहा कि बस एक पुल की मांग वहां के जनता ने की थी, जिसको हमने विधानसभा में उठाया और जल्द ही इनके मांगों को पूरा कराने का भी काम करेंगे.