ETV Bharat / state

ईश्वर न करे भारत को देखनी पड़े कोरोना की तीसरी लहर: श्रेयसी सिंह - जमुई विधायक

जमुई विधायक श्रेयसी सिंह शुरू से ही इस आपदा की घड़ी में लोगों को लेकर चिंतित रही हैं. उन्होंने कोविड मरीजों के लिए आक्सीजन सिलेंडर, मास्क और अन्य सामग्री अस्पताल को मुहैया कराया है. अब उनकी चिंता कोरोना की तीसरी लहर को लेकर है. जिसके लिए उन्होंने पत्र के माध्यम से बिहार सरकार और स्वास्थ्य मंत्री से बात की. साथ जमुई के डीएम को भी पहले से तैयार रहने की सलाह दी है.

श्रेयसी सिंह
श्रेयसी सिंह
author img

By

Published : May 24, 2021, 9:13 PM IST

Updated : May 24, 2021, 10:23 PM IST

जमुईः भारत में कोरोना महामारी ने काफी तबाही मचा रखी है. दो साल में लाखों लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है. कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने जो तबाही मचाई वो असहनीय है. अब कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लोग चिंतित है. इस बीच जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने भी मीडिया से बात करते हुए अपनी चिंता जताई है.

विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा- 'हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि भारतवासियों को कोरोना महामारी की तीसरी लहर न देखना पड़े'. उन्होंने मीडिया के जरिए यह भी संदेश दिया है कि हमें विपरीत परिस्थितियों के लिए तैयार रहना बहुत जरूरी है. उन्होंने जमुई में 100 बेड के पीडियाट्रिक वार्ड संचालन का प्रस्ताव रखा है.

श्रेयसी सिंह ने कहा कि हमें उम्मीद है कि सदर अस्पताल जमुई में पीडियाट्रिक वार्ड के संचालन से जमुई विधानसभा सहित संपूर्ण जिलेवासियों को इसका लाभ मिलेगा.

सदर अस्पताल जमुई
सदर अस्पताल जमुई

'कोरोना महामारी की दूसरी लहर की बिगड़ती स्थिति हम सबने देखी है और डटकर सामना भी किया. लेकिन महामारी की चपेट में कई लोग जिंदगी की जंग हार गए. उनके प्रति हम शोक संवेदना व्यक्त करते हैं. हमे आने वाली मुसीबतों के लिए पहले से ही तैयार रहना होगा. डॉक्टरों और शोधकर्ताओं का भी कहना है कि भारत में कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने की आशंका बनी हुई है. जो बच्चों के लिए ज्यादा घातक साबित हो सकता है'- श्रेयसी सिंह, विधायक, जमुई

सदर अस्पताल में निरीक्षण करती विधायक श्रेयसी सिंह
सदर अस्पताल में निरीक्षण करती विधायक श्रेयसी सिंह

डीएम ने जताई सहमति
श्रेयसी सिंह ने मंत्री स्वास्थ्य विभाग और बिहार सरकार को पत्र के माध्यम से जमुई में 100 पीडियाट्रिक वार्ड संचालन के लिए प्रस्ताव रखा है. साथ ही जिलाधिकारी से भी बात की. इसमें बच्चे सहित उनके अभिभावकों को भी ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात रखी गई. इस संदर्भ में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने पीडियाट्रिक वार्ड की अनिवार्यता स्वीकार करते हुए जल्द ही सदर अस्पताल जमुई में पीडियाट्रिक वार्ड का संचालन की सहमति जताई.

ये भी पढ़ेंः बेतिया: कोरोना संक्रमण से 25 शिक्षकों की मौत, सिर्फ मई महीने में 22 शिक्षकों ने तोड़ा दम

जमुईः भारत में कोरोना महामारी ने काफी तबाही मचा रखी है. दो साल में लाखों लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है. कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने जो तबाही मचाई वो असहनीय है. अब कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लोग चिंतित है. इस बीच जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने भी मीडिया से बात करते हुए अपनी चिंता जताई है.

विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा- 'हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि भारतवासियों को कोरोना महामारी की तीसरी लहर न देखना पड़े'. उन्होंने मीडिया के जरिए यह भी संदेश दिया है कि हमें विपरीत परिस्थितियों के लिए तैयार रहना बहुत जरूरी है. उन्होंने जमुई में 100 बेड के पीडियाट्रिक वार्ड संचालन का प्रस्ताव रखा है.

श्रेयसी सिंह ने कहा कि हमें उम्मीद है कि सदर अस्पताल जमुई में पीडियाट्रिक वार्ड के संचालन से जमुई विधानसभा सहित संपूर्ण जिलेवासियों को इसका लाभ मिलेगा.

सदर अस्पताल जमुई
सदर अस्पताल जमुई

'कोरोना महामारी की दूसरी लहर की बिगड़ती स्थिति हम सबने देखी है और डटकर सामना भी किया. लेकिन महामारी की चपेट में कई लोग जिंदगी की जंग हार गए. उनके प्रति हम शोक संवेदना व्यक्त करते हैं. हमे आने वाली मुसीबतों के लिए पहले से ही तैयार रहना होगा. डॉक्टरों और शोधकर्ताओं का भी कहना है कि भारत में कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने की आशंका बनी हुई है. जो बच्चों के लिए ज्यादा घातक साबित हो सकता है'- श्रेयसी सिंह, विधायक, जमुई

सदर अस्पताल में निरीक्षण करती विधायक श्रेयसी सिंह
सदर अस्पताल में निरीक्षण करती विधायक श्रेयसी सिंह

डीएम ने जताई सहमति
श्रेयसी सिंह ने मंत्री स्वास्थ्य विभाग और बिहार सरकार को पत्र के माध्यम से जमुई में 100 पीडियाट्रिक वार्ड संचालन के लिए प्रस्ताव रखा है. साथ ही जिलाधिकारी से भी बात की. इसमें बच्चे सहित उनके अभिभावकों को भी ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात रखी गई. इस संदर्भ में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने पीडियाट्रिक वार्ड की अनिवार्यता स्वीकार करते हुए जल्द ही सदर अस्पताल जमुई में पीडियाट्रिक वार्ड का संचालन की सहमति जताई.

ये भी पढ़ेंः बेतिया: कोरोना संक्रमण से 25 शिक्षकों की मौत, सिर्फ मई महीने में 22 शिक्षकों ने तोड़ा दम

Last Updated : May 24, 2021, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.