पटना: भाजपा विधायक नितिन नवीन ने मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र बांकीपुर में सदस्यता अभियान चलाया.
उन्होंने बांकीपुर विधानसभा कार्यालय में पटना हाईकोर्ट के पूर्व जज घनश्याम प्रसाद के बेटे कृष्ण केशव, दिल्ली विश्वविद्यालय में लॉ की छात्रा समिधा राज व समीरा राज और राजीव रंजन को भाजपा की सदस्यता दिलाया. इसके साथ ही कई अन्य बुद्धिजीवियों ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
युवाओं के जुड़ने से पार्टी में होगा नई ऊर्जा का संचार
पार्टी के नए सदस्यों का स्वागत करते हुए नितिन नवीन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. युवाओं के पार्टी से जुड़ने से विस्तार के साथ नई ऊर्जा का भी संचार होगा. युवाओं की सोच कल का भविष्य तय करती है. पार्टी की दिशा और दशा को आगे ले जाने में हमेशा से युवा साथियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इस अवसर पर राजेश श्रीवास्तव, ओम प्रकाश, शैलेन्द्र यादव, टिंकू, सीताराम पांडेय, संजय पप्पू इत्यादि मौजूद थे.